RSOS 10th Result: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, यहां से ऐसे करें चेक

राजस्थान स्टेट ओपन की 10वीं का परीक्षा परिणाम आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे जारी हो गया है. आपको बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन ने मार्च-मई 2020 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए राजस्थान स्टेट ओपन की अधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर आपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक –

>> सबसे पहले परीक्षार्थी स्टेट ओपन की अधिकारिक वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in पर जाएं.

>> जहां होम पेज खुलने पर आपको ‘Ruselts’  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

>> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सबसे पहले 1 नम्बर पर Secondary (10th) Result – (March-may 2020) दिखाई देगा. जिसके ठीक आगे ‘VEW’  के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

>> इस पर क्लिक करने के साथ ही अगले नये खुले पेज में आपको अपने ‘Enrollment No.’ यानी रोल नंबर भरने है और पास ही के खाली बॉक्स में ‘Date of Birth(dd/mm/yyyy)’ यानी जन्मतिथि भरनी है तथा उसके बाद ‘Captcha Code’ जो सामने आ रहे वे भरने के बाद ‘SEARCH’ पर क्लिक करना है.

>> इसके साथ ही आपका परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा. वहीं अगर आपको अपनी इस ई-मार्कशीट का प्रिंट लेना हो तो प्रिंट के ऑप्शन करके प्रिंट भी ले सकते हैं.

>> इसके आलावा आप स्टेट ओपन की एक अन्य वेबसाइट https://rsosapp.rajasthan.gov.in/ पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.      

स्टेट ओपन की विशेषताएं –

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से निरक्षर व्यक्ति भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे सकता है. इस परीक्षा के आवेदन करने लिए आपको जन्मतिथि के लिए केवल एक सरकारी प्रूफ देना होगा. जो जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड में से कोई भी होना आवश्यक है. 10वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 14 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और अधिकतम आयु के लिए किसी प्रकार की कोई सीमा नहीं है, चाहे वह कितने भी साल का हों. स्टेट ओपन का पाठ्यक्रम बिलकुल सरल एवं लचीला है. वहीं गणित एवं अंग्रेजी विषय की अनिवार्यता भी नहीं है।

एक वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जो अक्टूबर-नवम्बर और मार्च-अप्रेल में होती हैं। एक बार पंजीयन करवाने के पश्‍चात् उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को 5 वर्ष में 9 अवसर प्रदान किए जाते हैं. अभ्यर्थी को कुल 5 विषयों में परीक्षा देनी होती है, वहीं अगर अभ्यर्थी सभी पांचों विषय में एक साथ पास नहीं होता है, तो वह छूटे हुए विषय अगले सत्र में देकर परीक्षा पास कर सकता है.

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों से जुड़ी लेटेस्ट ख़बरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment