RSMSSB Stenographer And PA Admit Card 2024 Download: यहां से डाउनलोड करें राजस्थान स्टेनोग्राफर और पीए का एडमिट कार्ड

RSMSSB Stenographer & PA Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II का एडमिट कार्ड आज 30 सितम्बर को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

RSSB Stenographer & PA Admit Card 2024 Direct Link

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) द्वारा शीघ्रलिपिक (Stenographer) और निजी सहायक ग्रेड-II (Personal Assistant Grade-II) का एग्जाम 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. बोर्ड द्वारा 5 अक्टूबर को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. यह भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर आधारित होगी.

स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II की यह भर्ती परीक्षा दो चरण में ली जाएगी. प्रथम चरण की परीक्षा में कुल 200 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 50 अंक के प्रश्न सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान के, 50 अंक के प्रश्न राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे. वहीं 100 अंक के प्रश्न सामान्य हिंदी और अंग्रजी विषय के पूछे जाएंगे. प्रथम चरण के प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. जो अभ्यर्थी प्रथम चरण की परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें द्वितीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा.

द्वितीय चरण की परीक्षा 100 अंकों की होंगी. इसमें अभ्यर्थी अंग्रेजी या हिंदी आशुलिपिक परीक्षण दोनों में से एक का चयन कर सकेगा. इसके अलावा श्रुतिलेख गद्यांश का कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी में प्रतिलेखन और टाइपिंग का टेस्ट होगा.

Rajasthan Stenographer And PA Exam City Kaise Check Kare

  • RSSB Stenographer And PA Exam के शहर की सूचना प्राप्त करने के लिए recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Notifications सेक्शन में ‘Click here to know your Exam District location (STENOGRAPHER AND PERSONAL ASSISTANT GRADE -II DIRECT JOINT RECRUITMENT – 2024)’ पर क्लिक करें.
  • अब Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit बटन को दबाएं.
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर Stenographer और PA एग्जाम की सिटी की डिटेल्स स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

RSSB Stenographer And PA Admit Card 2024 Release Date

स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II की भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (Stenographer and Personal Assistant (PA) Grade-II Admit Card 2024) सोमवार, 30 सितंबर को जारी कर दिया गया है. Stenographer and PA Admit Card 2024 Official Website- rsmssb.rajasthan.gov.in और Stet Recruitment Portal- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है.

Rajasthan Stenographer And PA Admit Card Kaise Download Kare

  • RSSB Stenographer Admit Card 2024 और RSSB PA Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Stenographer And PA Grade-II Join Direct Recruitment-2024 पर क्लिक करें.
  • अब Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Get Admit Card बटन को दबाएं.
  • RSSB Stenographer And PA Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के आइकन पर क्लिक करें.

Stenographer and Personal Assistant (PA) Grade-II Exam Rules for Students

  • परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान हेतु एक अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल कॉपी जैसे- आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक अपने साथ ले जाना होगा. वहीं उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु 2.5c.m.X2.5c.m. साइज का स्वयं का स्पष्ट नवीनतम रंगीन मूल Front photo (जो Merge, Morphed एवं Temper किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो).
  • परीक्षार्थी को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहूंचना होगा. ताकि रिपोर्टिंग समय पर हो सकें.
  • परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा. इसलिए परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति में एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें.
  • परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो, वह पहनकर ही जाएं, सभी परीक्षार्थी निर्धारित ड्रेस कोड ध्यान अवश्य रखें.
  • अगर कोई परीक्षार्थी को कोट, टाई, मफलर, शॉल, जरकिन, जाकेट, जुराब पहनकर जाएगा तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • महिला परीक्षार्थी अपने बालों में केवल रबर बैंड या साधारण कोई हेयरपिन लगाकर और हाथों में कांच की चूड़ियां पहनकर ही जा सकती हैं. इसके अलावा महिला परीक्षार्थी को किसी प्रकार के गहने जैसे अंगूठी, कानों की बाली. झुमके आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षा केंद्र में हाथ घड़ी पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं परीक्षार्थी अपने साथ पानी बोतल, रंगीन धूप का चश्मा, पर्स, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, अन्य कोई डायरी आदि नहीं ले जा सकेंगे.
  • पेपर हल करने के लिए परीक्षार्थी को केवल एक नीले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन साथ ले जाना है. अन्य किसी तरह का पेन या व्हाइटनर साथ न ले जाएं.
  • सिख धर्म के परीक्षार्थियों को पगड़ी, कड़ा, कृपाण पहनकर आने की अनुमति दी गई है.

Rajasthan Stenographer and Personal Assistant (PA) Grade-II Vacancy 2024 Details

Stenographer and Personal Assistant (PA) Grade-II Vacancy 2024 Post Details
विभाग का नाम पद नाम गैर अनुसूचित क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र कुल योग
शासन सचिवालय स्टेनोग्राफर 194 -- 194
राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II 257 23 280
कुल पद 451 23 474

RSMSSB Stenographer And PA Exam 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Question About Rajasthan Stenographer and Personal Assistant (PA) Grade-II Admit Card 2024

Q. Stenographer And PA Grade-II Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. Stenographer And PA Grade-II Admit Card 30 सितंबर को रिलीज किया गया है.

Q. Stenographer and Personal Assistant Admit Card 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. Rajasthan Stenographer And PA Grade-II Admit Card 2024 Official Website –rsmssb.rajasthan.gov.in और Stet Recruitment Portal- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड हुआ है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment