RSCIT Result 22 December 2024 Exam Date: आरएससीआईटी का रिजल्ट यहां से चेक करें

RSCIT Result Exam Date 22 December 2024 : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) की ओर से 22 दिसंबर 2024 को आयोजित किए गए आरएससीआईटी एग्जाम का रिजल्ट 3 फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया है. RSCIT Result December 2024 Official Website- www.vmou.ac.in पर अपलोड किया गया है. RSCIT Result Check करने के लिए यहां लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एग्जाम डेट के अनुसार चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर या नाम और डेट ऑफ बर्थ की मदद लेनी होगी.

👉 RSCIT Result 22 December 2024 Link

अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रोल नंबर या अपने नाम से चेक कर सकते हैं. रोल नंबर और नाम से रिजल्ट चेक करने के लिए यहां टेबल में लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी यह ध्यान रखे कि सबसे पहले अपना जिला/District सिलेक्ट करें, उसके बाद अगर रोल नंबर से रिजल्ट चेक चाहते तो, Search By Roll No. पर टिक करें. वहीं नाम से रिजल्ट चेक करना चाहते हो तो, Search by Name and Date of Birth के गोले पर टिक करें.

RSCIT Result Link Exam Date 22 December 2024
RSCIT Result Roll Rumber Wise Click Here
RSCIT Result Name Wise Click Here

वीएमओयू द्वारा आरएससीआईटी का यह एग्जाम 22 दिसंबर 2024 को ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से लिया गया था. आरएससीआईटी के इस एग्जाम में कंप्यूटर की सामान्य जानकारी से जुड़े ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 35 प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था. प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय दिया गया. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होता है.

आरएससीआईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 24 दिसंबर को रिलीज कर दी गई थी. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 29 दिसंबर तक पांच दिन का समय दिया गया था. अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 03 जनवरी 2025 को फाइनल आंसर-की जारी हुई.

RSCIT Passing Marks: 100 में से न्यूनतम 40% अंक हासिल करने जरूरी

आरएससीआईटी की लिखित (थ्योरी) परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को 70 में से न्यूनतम 28 अंक लाने जरुरी होते हैं, वहीं प्रैक्टिकल में 30 अंक में से कम से कम 12 अंक हासिल करने होते हैं. यानी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को क्वालीफाई करने के लिए कुल 100 में से न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करने जरुरी हैं.

RSCIT Result 2025 Kaise Check Kare? (How to Check RSCIT Result 2025)

  • RSCIT Result Check करने के लिए सबसे पहले वीएमओयू की ऑफिसियल वेबसाइट- vmou.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Exam Corner‘ सेक्शन में जाकर ‘RSCIT Results‘ पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अभ्यर्थी अपनी एग्जाम डेट के अनुसार ‘View Result‘ पर क्लिक करें.
  • अब पहले अपना जिला/District सिलेक्ट करें.
  • यहां रिजल्ट चेक करने के लिए दो अलग-अलग ऑप्शन दिए गए है. पहला ‘Search By Roll No‘ और दूसरा ऑप्शन ‘Search By Name and Date of Birth’ है.
  • अभ्यर्थी दोनों ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करके पूछी गई जानकारी डालकर ‘View Result’ पर क्लिक कर दें

आरएससीआईटी कोर्स क्या है?

आरएससीआईटी (RS-CIT) राजस्थान संगणक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत एक कंप्यूटर सीखने का पाठ्यक्रम है. यह एक सामान्य स्तर का कंप्यूटर कोर्स होता है, जोकि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. आरएससीआईटी (RS-CIT) कोर्स तीन माह की समयावधि में पूर्ण करवाया जाता है. इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लिकेशन्स, इंटरनेट, ईमेल का प्रयोग और डिजिटल योग्यता जैसी बैसिक जानकारी प्रदान की जाती है.

राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) की आरएससीआईटी परीक्षा प्रदेश की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित की जाती है. आरएससीआईटी का पूरा नाम राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी है. जोकि मुख्य तौर पर आवेदकों की बेसिक कंप्यूटर जानकारी को जांचने के लिए आयोजित की जाती है. वीएमओयू इस परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों को आरएससीआईटी सर्टिफिकेट प्रदान करती है. आरएससीआईटी परीक्षा का आयोजन हर साल तीन से चार माह के अंतराल में किया जाता है.

VMOU RSCIT Result 2025 Exam Date 22 December 2024 Important Dates

Important Dates
RSCIT Exam Date 22 December 2024
RSCIT Provisional Answer Key Release Date 24 December 2024
Answer Key Objection Date 24 to 29 December 2024
RSCIT Final Answer Key Release Date 03 January 2025
Result Release Date 03 February 2025

RSCIT Result 2025 Important Links

Important Links
RSCIT Result Official Website Click Here
Provisional Answer Key Exam Date 22 December 2024 PDF Download
Final Answer Key Exam Date 22 December 2024 PDF Download
RSCIT Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RSCIT Result 2025 VMOU (Exam Date 22 December 2024)

Q. RSCIT Result December 2024 Kab Aayega?

Ans. RSCIT Result 3 फरवरी को जारी कर दिया गया है.

Q. RSCIT Result 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. RSCIT Result 2025 VMOU Official Website- www. vmou.ac.in पर रिलीज हुआ है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment