RPSC RAS City Intimation Pre Exam 2025: आरपीएससी आरएएस की एग्जाम सिटी यहां से चेक करें

RPSC RAS Exam City 2025 Link: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की शहर सूचना (RAS Pre Exam 2025 City Information) रविवार, 26 जनवरी को जारी कर दी गई है. आरएएस प्री एग्जाम की सिटी इंफॉर्मेशन (RPSC RAS Pre Exam City 2025) राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी हुई है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.

👉 RPSC RAS Exam City 2025 Direct Link

👉 RPSC RAS Admit Card 2025 Direct Link

RPSC RAS Prelims Exam 2025: आरपीएससी राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 02 फरवरी, रविवार को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित करेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले यानी सुबह 11.00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि सुरक्षा जांच और पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सकें. समय पर नहीं पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है.

अभ्यर्थी अपनी पहचान हेतु परीक्षा केन्द्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होवें. यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है, हो तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र जिसमें रंगीन व नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें. साथ ही प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें. स्पष्ट मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें.

RPSC RAS Prelims Exam Pattern 2025

आरएएस/आरटीएस का प्रीलिम्स एग्जाम ऑफलाइन ओएमआर आधारित होगा. एग्जाम में 200 अंक के कुल 150 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे, जिसमें पहले चार विकल्प सही उत्तर के लिए होंगे. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहेगा तो उसे पांचवें विकल्प/गोले को गहरा काला करना होगा. यदि पांच विकल्पों में से किसी को भी काला नहीं किया गया तो प्रश्न के अंकों का एक तिहाई (1/3) भाग काट लिया जाएगा. पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय मिलेगा.

RPSC RAS Exam City 2025 Kaise Check Kare? How to Check RPSC RAS Exam City 2025)

  • RAS Exam City Slip Download करने के लिए पहले राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Notification’ सेक्शन में Click here to know your Exam District location (Raj. State and Sub. Services Comb. Comp (Pre) Exam – 2024) के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit’ कर दें.
  • RPSC RAS Pre Exam City 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

RPSC RAS Admit Card 2025 Kab Aayega?

RPSC RAS Admit Card 2025 Release Date: आरपीएससी द्वारा आरएएस/आरटीएस प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

RPSC RAS Admit Card 2025 Kaise Download Kare? How to Download RPSC RAS Admit Card 2025)

  • Rajasthan RAS Pre Exam Admit Card Download करने के लिए पहले आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट-rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर  ‘Important Links’ सेक्शन में ‘Admit Card Link for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (PRE) 2025’ पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज में एक बार फिर ‘Admit Card Link for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (PRE) 2025’ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Admit Card’ पर क्लिक कर देना है.
  • RAS Admit Card 2025 स्क्रीन पर ओपन जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके RAS Admit Card 2025 Download कर सकते है.

RPSC RAS Vacancy 2024 Details

  • State Services: राज्य सेवा के कुल 346 पद
राज्य सेवाएंपद
राजस्थान प्रशासनिक सेवा28
राजस्थान पुलिस सेवा50
लेखा सेवा109
सहकारी सेवा12
नियोजन सेवा03
कारागार सेवा00
उद्योग सेवा02
राज्य बीमा सेवा03
वाणिज्यिक कर सेवा59
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा07
राजस्थान पर्यटन सेवा0
राजस्थान परिवहन सेवा02
समेकित बाल विकास सेवा13
देवस्थान सेवा0
ग्रामीण विकास सेवा40
महिला विकास सेवा0
श्रम कल्याण सेवा02
राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवा0
राजस्थान आबकारी (प्रिवेंटिव फोर्स सेवा)0
अल्पसंख्यक मामलात सेवा0
राज्य कृषि सेवा (विपणनअधिकारी)0
  • Subordinate Services: अधीनस्थ सेवा के लिए 387 पद
अधीनस्थ सेवाएंपद
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (NSA)11
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (SA)02
सहकारिता अधीनस्थ सेवा (NSA)41
सहकारिता अधीनस्थ सेवा (SA)02
तहसीलदार सेवा (NSA)166
तहसीलदार सेवा (SA)12
आबकारी अधीनस्थ सेवा0
नियोजन अधीनस्थ सेवा0
उद्योग अधीनस्थ सेवा0
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (NSA)0
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (SA)0
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (NSA)17
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (SA)01
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (NSA)04
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (SA)0
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) NSA0
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) SA01
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) NSA42
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) SA08
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परीवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) NSA14
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परीवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) SA03
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (NSA)08
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (SA)0
अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर)0
राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपणन अधिकारी)55

Rajasthan RAS Exam City 2025 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 19 September to 18 October 2024
Pre Exam Date 02 February 2025
Exam City Release Date 26 January 2024
Admit Card Release Date 30 January 2024

Rajasthan RAS Pre Exam 2025 City Intimation Slip Important Links

Important Links
RPSC Official Website Click Here
RPSC RAS Recruitment 2024 Notification PDF Download
RAS Exam City 2025 Link Click Here
RPSC RAS Admit Card Download Click Here
RPSC RAS Admit Card Notice Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment