RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Admit Card 2023: संस्कृत डिपार्टमेंट सेकंड ग्रेड एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

RPSC Sanskrit Department 2nd Grade Admit Card 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए आयोजित की जाने वाली द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (RPSC Sanskrit Department 2nd Grade Admit Card) 9 फरवरी को जारी कर दिया गया है. आरपीएससी संस्कृत डिपार्टमेंट की सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी (RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Exam City) गत 5 फरवरी को जारी की गई थी. सेकंड ग्रेड टीचर Admit Card (RPSC 2nd Grade Admit Card) राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर रिलीज किए गए है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से Rajasthan 2nd Grade Teacher Admit Card 2023 Download कर सकते हैं.

RPSC 2nd Grade Admit Card Link

आरपीएससी द्वारा सेकंड ग्रेड संस्कृत डिपार्टमेंट की शहर सूचना पूर्व में जारी कर दी गई थी. जिन अभ्यर्थियों को अपनी एग्जाम सिटी चेक (2nd Grade Exam City Check) करनी है, वह नीचे दिए लिंक से अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं.

RPSC 2nd Grade Exam City Direct Link

अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, जन्म तिथि, नाम और परीक्षा के दिशा-निर्देश ये सभी प्रवेश पत्र में अंकित होंगे. प्रवेश पत्र परीक्षार्थी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसके बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए सभी परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र अपने साथ रखना होगा. वहीं प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान हेतु एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे- मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक अपने साथ ले जाना अनिवार्य है. साथ ही परीक्षार्थी को उपस्थिति पत्रक में चिपकाने हेतु 2.5 cm X 2.5 cm साइज के नवीनतम दो रंगीन फोटो ले जाने होंगे. वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि रिपोर्टिंग कार्य समय पर हो सकें.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 12 से 15 फरवरी 2023 तक आयोजित करेगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में राज्य के 11 जिला मुख्यालयों पर ग्रुप-A और ग्रुप-B में आयोजित होगी. ग्रुप-A में सामाजिक विज्ञान (Social Science), हिंदी (Hindi) और जीके (GK) सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाएगी. वहीं ग्रुप-B में विज्ञान (Science), संस्कृत (Sanskrit), गणित (Mathematics), अंग्रेजी (English) जीके (GK) सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन होगा.

RPSC 2nd Grade Exam Subject Wise Date And Time (Sanskrit Department)

RPSC Second Grade Exam Time Table 2023
Group Subject Exam Date Exam Time
A GK & Education Psychology 12 February 2023 10.00 AM to 12.00 PM
Social Science 13 February 2023 10.00 AM to 12.30 PM
Hindi 2.30 PM to 5.00 PM
B GK & Education Psychology 12 February 2023 2.00 PM to 4.00 PM
Science 14 February 2023 10.00 AM to 12.30 PM
Sanskrit 2.30 PM to 5.00 PM
Mathematics 15 February 2023 10.00 AM to 12.30 PM
English 2.30 PM to 5.00 PM

RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Subject Wise Post 2023 (Sanskrit Department)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में अलग-अलग सब्जेक्ट के कुल 538 सेकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. सब्जेक्ट वाइज रिक्त पदों का विवरण नीचे सारणी में देख सकते हैं-

2nd Grade Teacher Subject Wise Post
Subject Post
संस्कृत 91
हिंदी 80
अंग्रेजी 46
सामाजिक विज्ञान 144
गणित 70
विज्ञान 107
कुल पद 538

RPSC 2nd Grade Exam City Kaise dekhe (How to Chcek RPSC 2nd Grade Exam City)

  • RPSC Sanskrit Department 2nd Grade Exam City Check करने के लिए सबसे पहले राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर Notifications सेक्शन में Click here to know Your District Location Sr. Teacher (Sanskrit Edu. Dept.) Comp. Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर अगले पेज में ‘Know Your Center Location’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अब Application Number और Date Of Birth दर्ज करके कैप्चा कोड डालें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
  • RPSC Second Grade Exam City Slip स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

RPSC 2nd Grade Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download RPSC 2nd Grade Admit Card 2023)

  1. RPSC Sanskrit Department Second Grade Admit Card 2023 Download करने के लिए स्टेट रिक्वायरमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. उसके बाद होम पेज पर ‘Get Admit Card’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  3. फिर अगले पेज में ‘Sr. Teacher Gr. II (Sanskrit Edu. Dept.) Comp. Exam 2022 (RPSC) के ठीक आगे ‘Get Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें.
  4. अब अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके कैप्चा कोड भरें और ‘Get Admit Card’ पर क्लिक कर दें
  5. RPSC Senior Teacher Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा.
  6. प्रिंट पर क्लिक करके 2nd Grade Admit Card 2023 Download कर लें.

Rajasthan Second Grade 2022-23 Important Dates

Important Dates
Online Form Date 23 May to 21 June 2022
Exam Date 12 to 15 February 2023
Exam City Release Date 5 February 2023
Admit Card Release Date 9 February 2023

Rajasthan Second Grade 2022-23 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Download PDF
Exam Time Table Download PDF
Exam City Link Application No. Wise
SSO ID Wise
Admit Card Link Application No. Wise
SSO Id Wise
How to Download Admit Card Watch Video
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC Sanskrit Department 2nd Grade Admit Card 2023

Q. RPSC Second Grade Exam City Kaise Check Kare?

Ans. सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम सिटी ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए गए प्रोसेस के अनुसार चेक कर सकते है.

Q. RPSC Second Grade Admit Card Kab Jari Honge?

Ans. संस्कृत विभाग सेकंड ग्रेड एडमिट कार्ड 9 फरवरी को जारी कर दिए गए हैं.

Q. RPSC Second Grade Admit Card Kaise Nikale?

Ans. आरपीएससी सेकंड ग्रेड एडमिट कार्ड यहां बताई गई प्रक्रिया के अनुसार निकाल सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment