RPSC 2nd Grade Re Exam Admit 2023 सेकंड ग्रेड की एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

RPSC 2nd Grade Re Exam Admit 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती की सामान्य ज्ञान (GK) परीक्षा की एग्जाम सिटी (RPSC 2nd Grade Exam City) गत 22 जनवरी को रिलीज कर दी गई है. वहीं एडमिट कार्ड अब परीक्षा से तीन दिन पहले 26 जनवरी को जारी हो चुके हैं. सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के एडमिट कार्ड (RPSC Second Grade Exam Admit Card) राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए है. हमने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु आरपीएससी सेकंड ग्रेड प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

RPSC Second Grade Admit Card Link

आरपीएससी सेकंड ग्रेड की एग्जाम सिटी जिन अभ्यर्थियों को चेक करनी है, वह नीचे दिए लिंक से एग्जाम सिटी चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से देख सकते है.

RPSC Second Grade Exam City Link

अभ्यर्थी की परीक्षा किस शहर में होगी, इसकी सूचना एग्जाम सिटी स्लिप में मिलेगी. अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, जन्म तिथि, नाम और परीक्षा के दिशा-निर्देश ये सभी प्रवेश पत्र में अंकित होंगे. प्रवेश पत्र परीक्षार्थी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसके बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए सभी परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र अपने साथ रखना होगा. वहीं प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान हेतु एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे- मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक अपने साथ ले जाना अनिवार्य है. साथ ही परीक्षार्थी को उपस्थिति पत्रक में चिपकाने हेतु 2.5 cm X 2.5 cm साइज के नवीनतम दो रंगीन फोटो ले जाने होंगे.

गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा (RPSC Second Grade Exam) का आयोजन पूर्व में 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2022 तक विषयवार अलग-अलग तिथियों को किया गया था. लेकिन ग्रुप सी में विज्ञान और पंजाबी तथा ग्रुप डी में संस्कृत और गणित सब्जेक्ट वाले अभ्यर्थियों का सामान्य ज्ञान (जीके) का पेपर लीक हो गया था. अब आयोग द्वारा इन चार सब्जेक्ट वालों की जीके की परीक्षा पुन: 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जा रही है.

ग्रुप-C में विज्ञान और पंजाबी विषय के अभ्यर्थियों की जीके का एग्जाम पहली पारी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि ग्रुप-D में संस्कृत और गणित विषय के अभ्यर्थियों की जीके परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगी. आरपीएससी इस सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश में 9760 वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती करेगा. जिसमें हिंदी विषय के 1298 अध्यापक, अंग्रेजी विषय के 1668, गणित विषय के 1613, संस्कृत विषय के1800 और उर्दू विषय के 106 अध्यापक सरकारी स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा पंजाबी विषय के 70, सामाजिक विषय के 1640 और विज्ञान विषय के 1565 अध्यापकों को नियुक्ति मिलेगी.

RPSC 2nd Grade Exam City Kaise Dekhe? (How to Chcek RPSC 2nd Grade Exam City)

  1. RPSC 2nd Grade Exam City Check करने के लिए सबसे पहले स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Notifications सेक्शन में District Location (SR. TEACHER GR. II COMP. EXAM 2023) के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में ‘Know Your Center Location’ के ऑप्शन चुनें.
  4. अब Application Number, Date Of Birth और Captcha Code भरकर ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  5. RPSC 2nd Grade Exam City Slip स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

RPSC 2nd Grade Admit Card 2023 Kaise Download Kare? (How to Download Second Grade Admit Card)

  • RPSC 2nd Grade Admit Card Download करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल-recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में Re-examination of Sr. Teacher Gr II Comp. 2023 के ठीक आगे ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.
  • अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Get Admit Card‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • RPSC Senior Teacher Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • प्रिंट पर क्लिक करके 2nd Grade Admit Card 2023 Download कर लें.

RPSC 2nd Grade Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Link Click Here
Admit Card Download Application No. Wise
SSO ID Wise
Telegram Channel Join Now
How To Download Admit Card Watch Video

Questions About 2nd Grade Re Exam 2023

Q. RPSC 2nd Grade Exam City Kaise Check kare?

Ans. आरपीएससी सेकंड ग्रेड एग्जाम सिटी ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर लें.

Q. RPSC 2nd Grade Re Exam Admit Card Kab aayega?

Ans. आरपीएससी सेकंड ग्रेड की पुन: परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले 26 जनवरी को जारी किया गया है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment