reetbser2022.in Direct Link रीट का प्रवेश पत्र डाउनलोड यहां से करें name wise

REET Admit Card Download 2022: रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र (REET Admit Card 2022) आज 20 जुलाई को जारी हो गया है. रीट एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी रीट का एडमिट कार्ड आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रीट का प्रवेश पत्र/ REET Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

👉🏽 रीट प्रवेश पत्र का डायरेक्ट लिंक

👉🏽 रीट एग्जाम सेंटर सिटी स्लीप डाउनलोड यहां से करें

राजस्थान टीचर्स एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन/रीट की परीक्षा आगामी 23-24 जुलाई को आयोजित होनी है. ऐसे में अभ्यर्थी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड अभी से कर लें. क्योंकि रीट प्रवेश पत्र 2022 के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.

आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट की परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई जा रही है. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा. जिसमें रीट लेवल 2 का एग्जाम होगा. इसी प्रकार सेकंड शिफ्ट में लेवल 1 की रीट परीक्षा ली जाएगी. जिसका समय दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे रखा गया है.

REET Admit Card Download: रीट प्रवेश पत्र डाउनलोड ऐसे करें

रीट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? इसके लिए आप नीचे दिए चरणवार चलें.

  • चरण-1 परीक्षार्थी रीट का एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-reetbser2022.in पर जाएं.
  • चरण-2 फिर होम पेज में ‘Download Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण-3 अब फॉर्म नंबर, स्वयं का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके कैप्चा कोड डालें.
  • चरण-4 अपनी पर्सनल डिटेल भरने के बाद ‘Next’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • चरण-5 ‘Next’ पर क्लिक करते ही आपका रीट प्रवेश पत्र स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा. चरण-6 अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि रीट प्रवेश डाउनलोड हो जाने बाद इसका प्रिंटआउट जरुर कर लें.

नोट: रीट 2022 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए अभ्यर्थी educationindialive.com के साथ बने रहे.

रीट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | रीट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | reet admit card kaise download kare | reet ka admit card kaise download kare | रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड | rajasthan reet admit card | how to check reet admit card 2022| how to download reet admit card 2022| how to download reet admit card| reet admit card 2022 |

Share to Your Friends Also

5 thoughts on “reetbser2022.in Direct Link रीट का प्रवेश पत्र डाउनलोड यहां से करें name wise”

Leave a Reply to Santosh Kumar jatav Cancel reply