reetbser2022.in Direct Link: रीट का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

REET Admit Card 2022 Direct Link: राजस्थान बोर्ड (RBSE) की ओर से 23 और 24 जुलाई को आयोजित की वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का प्रवेश पत्र आज शाम 4.00 बजे जारी कर दिया गया है. रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र (REET Admit Card 2022) आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- reetbser2022.in पर अपलोड किया गया है. हमने रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

👉🏽 रीट का प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें

रीट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download Reet Admit Card)-

  • रीट प्रवेश पत्र डाउनलोड का तरीका इस प्रकार है-
  • REET Admit Card Download के लिए सबसे पहले रीट की वेबसाइट- reetbser2022.in पर जाएं.
  • वेबसाइट खुलने के बाद ‘Download Admit card’ के लिंक पर क्लिक करे.
  • उसके बाद पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके कैप्चा कोड डालें
  • अब ‘Next’ पर क्लिक कर दें.
  • अभ्यर्थी रीट के एडमिट कार्ड (REET 2022 Admit Card) की प्रिंट कॉपी जरुर निकाल लें.

REET Exam 2022: साढ़े पंद्रह लाख से अधिक है परीक्षार्थी-

Rajasthan REET News: राजस्थान शिक्षक भर्ती रीट 2022 के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46 हजार 500 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए होने वाली रीट परीक्षा 2022 में साढ़े पंद्रह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कुल 15,66,992 अभ्यर्थी रीट की परीक्षा देंगे. जिसमें 13,65, 831 अभ्यर्थी तो राजस्थान से है और 2,01,161 अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के होंगे.

रीट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | रीट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | reet admit card kaise download kare | reet ka admit card kaise download kare | रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड | rajasthan reet admit card | how to check reet admit card 2022| how to download reet admit card 2022| how to download reet admit card| reet admit card 2022 | reet pravesh patra 2022 |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment