REET Mains Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें थर्ड ग्रेड टीचर का एडमिट कार्ड

Rajasthan 3rd Grade Admit Card 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) द्वारा रीट मेंस यानी थर्ड ग्रेड टीचर वैकेंसी (Rajasthan 3rd Grade Teacher) का एडमिट कार्ड आज 17 फरवरी को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर रिलीज किया गया है. लेवल 1 और 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले महिला व पुरुष उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स की सुविधा हेतु हमनें नीचे थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 और 2 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं.

REET Mains Admit Card 2023 Direct Link 1

REET Mains Admit Card 2023 Direct Link 2

राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक परीक्षा का आयोजन भर्ती बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 के बीच किया जाना निर्धारित हैं. प्रत्येक दिन 2 पारी में एग्जाम आयोजित किया जाएगा. सुबह की पारी का समय 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, जबकि शाम की शिफ्ट का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु केवल 11 जिलों में ही परीक्षा करवाई जाएगी. संवेदनशील जिलों में भर्ती बोर्ड एग्जाम नही करवाएगा. बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अलवर, श्रीगंगानगर और टोंक में लेवल 1 और लेवल 2 एग्जाम का आयोजन होगा.

लेवल 1 के अभ्यर्थियों और लेवल 2 गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन तथा हिंदी विषय के आवेदनकर्ताओं की परीक्षा राज्य के 11 जिलों में एग्जाम सेंटर पर आयोजित होगी, जबकि लेवल 2 के संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय में कम संख्या में परीक्षार्थी होने के कारण केवल जयपुर में ही परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इस भर्ती के जरिए प्रदेश के शिक्षा विभाग में कुल 48 हजार थर्ड ग्रेड टीचर के रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें लेवल 1 के 21 हजार पद और लेवल 2 के 27 हजार पद हैं.

REET Mains Exam 2023 Guideline

  • अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर एक मूलफोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि) अपने साथ लेकर अवश्य उपस्थित होवें.
  • परीक्षार्थी एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार एग्जाम सेंटर पर पहुंचे, क्योकिं एग्जाम के निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व सेंटर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थी अपने साथ हाथ घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक सामान न लेकर आएं.
  • परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार किसी प्रकार का आभूषण न पहनकर आएं. आभूषण पहनकर आने की स्थिति में अभ्यर्थी को एक्साम सेंटर में प्रवेश नही दिया जाएगा.
  • उम्मीदवार स्लिपर चप्पल में ही एग्जाम हॉल में प्रवेश कर पाएंगे. जूते व मोजे पहनकर आने की स्थिति में यह चीजें अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर के बाहर उतारनी होगी, जिसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिल पाएगा.
  • उम्मीदवारों के लिए एग्जाम हॉल में पहचान पत्र के अतिरिक्त एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु अतिरिक्त फोटो, हैंड सेनेटाइजर (50 ml) और पानी की पारदर्शी बोतल लाना आवश्यक है.

REET Mains 2023 Exam Schedule

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में लेवल 1 की परीक्षा एकल पारी में 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिसका समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. वहीं लेवल 2 थर्ड ग्रेड शिक्षक की परीक्षा अलग-अलग विषयों हेतु 25 फरवरी से 1 मार्च तक प्रतिदिन 2 पारियों में आयोजित की जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि लेवल 2 के गणित और हिंदी विषय में फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा 25 फरवरी को इवनिंग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसका एग्जाम टाइम दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक तय किया गया है. इसी प्रकार लेवल 2 सोशल स्टडीज की परीक्षा 26 फरवरी को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. लेवल 2 हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी को इवनिंग शिफ्ट में किया जाना सुनिश्चित है, जिसका समय दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा.

वहीं 27 फरवरी की प्रथम पारी में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 5 बजे तक लेवल 2 संस्कृत विषय के परीक्षार्थियों का एग्जाम होगा. इसी प्रकार 27 फरवरी की दूसरी शिफ्ट में लेवल 2 अंग्रेजी सब्जेक्ट के कैंडिडेट्स का दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजकर 30 मिनट तक एग्जाम होगा. फिर 28 फरवरी को सुबह की पारी में नौ बजकर तीस मिनट से लेकर दोपहर बारह बजे तक लेवल 2 के उर्दू विषय का एग्जाम चलेगा. आगे 28 फरवरी की शाम की पारी में लेवल 2 के पंजाबी विषय का एग्जाम होगा, जिसका समय दोपहर 3 बजे से शाम के 5 बजकर 30 मिनट रहेगा. अंत में 1 मार्च को सुबह की शिफ्ट में सिंधी विषय का एग्जाम होगा.

Rajasthan Third Grade Teacher Vacancy 2023 Exam Schedule
Post Exam Date Time
Primary School Teacher 25 February 2023 9:30 AM To 12:00 PM
Level 2 Science & Mathematics 25 February 2023 3:00 PM To 5:30 PM
Level 2 Social Studies 26 February 2023 9:30 AM To 12:00 PM
Level 2 Hindi 26 February 2023 3:00 PM To 5:30 PM
Level 2 Sanskrit 27 February 2023 9:30 AM To 12:00 PM
Level 2 English 27 February 2023 3:00 PM To 5:30 PM
Level 2 Urdu 28 February 2023 9:30 AM To 12:00 PM
Level 2 Punjabi 28 February 2023 3:00 PM To 5:30 PM
Level 2 Sindhi 01 March 2023 9:30 AM To 12:00 PM

REET Mains 2023 Total Form Fill Up

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 और 2 भर्ती में कुल 9 लाख 64 हजार 9 सौ 65 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें लेवल 1 हेतु 2,12,259 फॉर्म हैं, जबकि लेवल 2 के लिए 7 लाख 52 हजार 706 फॉर्म हैं. लेवल 2 में सर्वाधिक सामाजिक अध्ययन के लिए बोर्ड द्वारा आवेदन स्वीकार किए गए है. सामाजिक अध्ययन के लिए प्राप्त हुए फॉर्म की कुल संख्या 2 लाख 58 हजार 661 हैं. लेवल 2 में सबसे कम फॉर्म सिंधी विषय के लिए हैं. सिंधी विषय में फॉर्म केवल 271 भरे गए हैं.

RSMSSB 3rd Grade Teacher 2023 Total Form Fill Up
Post No. of Vacancies Total Form
Level-1 21000 2,12,259
Level 2 Science & Mathematics 7435 1,93,186
Level 2 Social Studies 4712 2,58,661
Level 2 Hindi 3176 1,73,463
Level 2 Sanskrit 1808 63,126
Level 2 English 8782 54,960
Level 2 Urdu 806 5,731
Level 2 Punjabi 272 3,308
Level 2 Sindhi 9 271
Total 48,000 Post 9,64,965 Form

REET Mains Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download REET Mains Admit Card 2023

  1. RSMSSB 3rd Grade Teacher का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Get Admit Card’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  3. अगले पेज में ‘PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-1)’ और ‘UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-2) दोनों अलग-अलग लिंक दिए हुए हैं. जिनके ठीक सामने ‘Get Admit Card’ का ऑप्शन भी है.
  4. जिन अभ्यर्थियों को लेवल-1 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, वे PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-1)’ के आगे दिखाई दे रहे ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.
  5. वहीं जो अभ्यर्थी लेवल-2 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, वे ‘UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-2) के आगे दिखाई दे रहे ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.
  6. फिर अपने Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर ‘Get Admit Card’ का बटन दबा दें.
  7. REET Mains Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के आइकन पर क्लिक करें.

Rajasthan 3rd Grade Teacher 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 21 December 2022
Online Application Last Date 30 January 2023
Fee Payment Last Date 30 January 2023
Admit Card Release Date 17 February 2023
Exam Date 25 February To 1 March 2023

Rajasthan 3rd Grade Teacher 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Level-1 Notification PDF Download
Level-2 Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Download Application No. Wise
SSO ID Wise
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2023

Q. REET Mains Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. रीट मेंस लेवल 1 और 2 का एडमिट कार्ड आज 17 फरवरी को जारी कर दिया गया हैं.

Q. REET Mains Level 1 Admit Card Kaise Nikale?

Ans. REET Mains Level 1 Admit Card अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड करें.

Q. REET Mains Level 2 Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. REET Mains Level 2 Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें.

Q. REET Mains Exam Kab Hai?

Ans. रीट मेंस लेवल 1 एग्जाम 25 फरवरी को जबकि लेवल 2 एग्जाम 25 फरवरी से 1 मार्च तक होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment