REET Exam 2021: 26 सितंबर को राजस्थान के इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट, परीक्षार्थी जान लें ये नए नियम, Rajasthan Internet Shutdown Today

REET 2021: प्रदेश में 26 सितम्बर, 2021, रविवार को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. राज्यभर में 4 हजार 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए. जहां कुल 16 लाख 51 हजार 812 अभ्यर्थी परीक्षा देगे.

Rajasthan Internet Shutdown News: रीट एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर यह है कि राज्य सरकार ने रीट परीक्षा में नकल गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए 26 सितंबर को प्रदेश के जयपुर समेत कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है. आदेश के मुताबिक 26 सितंबर को अजमेर जिले में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. इसी प्रकार जयपुर शहर को छोड़कर जयपुर ग्रामीण में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक, अलवर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक, दौसा में सुबह 6 से शाम 6 बजे, झुंझुनूं में सुबह 6 से शाम 6 बजे और सीकर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रखा जाएगा.

वहीं बीकानेर संभाग में भी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. जिसमें बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में इंटरनेट बंद रहेगा. यह आदेश संभागीय आयुक्त ने जारी किए हैं. इसके अलावा उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ व करौली में भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. चित्तौड़गढ़ में रीट परीक्षा को लेकर रविवार सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जिले में राशमी, भोपाल, सागर एवं रावतभाटा को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने शनिवार को आदेश जारी किए हैं.

परीक्षार्थियों को दी सुविधा-

रीट परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज में यात्रा नि:शुल्क करके रखी है. वहीं प्राइवेट बसों में भी अभ्यर्थियों को मुफ्त में यात्रा करने का अवसर प्रदान किया गया है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा परीक्षा वाले शहरों में मुफ्त में नाश्ता और खाना उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा रसोई की व्यवस्था की गई है.

एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर-

रीट एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा जांच के लिए परीक्षा शुरू होने से पहले एक घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा केन्द्र सुबह 8.30 बजे से खुले रहेंगे. बता दें कि प्रथम पारी में किसी भी परीक्षार्थी को प्रातः 9.30 बजे के बाद और द्वितीय पारी में दोपहर 2.00 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यानी परीक्षार्थी को हर हल में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से प्रवेश लेना होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में नया सर्जिकल मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा और पुराना मास्क परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के बाहर ही उतारना होगा.

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम दो पुरुष पुलिस कर्मी, दो महिला पुलिस कर्मी और दो होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. नकल कराने या पेपर लीक कराने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को सीधे बर्खास्त किया जाएगा.

पहचान पत्र के बिना नहीं दिया जाएगा प्रवेश-

शिक्षक पात्रता परीक्षा स्तर द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा प्रथम पारी सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक तथा स्तर प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा द्वितीय पारी दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक होगी. बता दें कि परीक्षा के समय परीक्षार्थी डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ अपनी पहचान के संबंध में फोटोयुक्त स्व प्रमाणित फोटो प्रति यथा- मूल आधार कार्ड, तथा एक अन्य जैसे – चुनाव पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, पासपोर्ट इत्यादि अपने साथ रखें अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

परीक्षार्थियों को एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी साथ लानी होगी. परीक्षा कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना निषेध रहेगा. परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट व अन्य कोई भी आभूषण पहनकर नहीं आ सकेंगे तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ नहीं ला सकेंगे. परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश को सुनिश्चित करने की पुख्ता इंतजाम प्रभावी रहेंगे.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment