REET Certificate 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के प्रमाण पत्र (REET Certificate) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने आज 7 दिसंबर से वितरण करना शुरू कर दिए है. रीट की परीक्षा इस साल 23 व 24 जुलाई को लेवल 1 और 2 के शिक्षकों की भर्ती हेतु आयोजित की गई थी. रीट के सर्टिफिकेट (REET 2022 Certificate) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने ऑफलाइन चिन्हित सेंटरो पर देने का आदेश जारी किया है. रीट सर्टिफिकेट अभ्यर्थी को किस जगह पर मिलेगा, इसकी जानकारी BSER की अधिकारिक वेबसाइट- reetbser2022.in पर अपलोड की गई है. अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से लेवल 1 और 2 का रीट का सर्टिफिकेट वितरण केंद्र (REET Certificate Distribution Centre) देख सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र चेक करने का डायरेक्ट लिंक (REET Certificate Direct Link) नीचे दे दिया है.
REET Certificate 2022 Download Link
रीट की लेवल 1 परीक्षा 23 जुलाई को प्रथम पारी में आयोजित हुई थी, जबकि रीट की लेवल 2 परीक्षा 23 जुलाई को द्वितीय पारी और 24 जुलाई को प्रथम एवं द्वितीय दोनों पारी में आयोजित की गई थी. रीट परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया गया था. रीट लेवल 1 का परिणाम 63.63% व लेवल 2 का 52.19% रहा था.
रीट लेवल 1 एग्जाम में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,03,609 परीक्षार्थी रीट क्वालीफाई करने में सफल हुए थे. वहीं रीट लेवल 2 में 11,55,904 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिनमे से 6,03,228 कैंडिडेट्स ने रीट परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
रीट लेवल 1 के तहत अभ्यर्थी पहली से पांचवी तक के लिए आयोजित होने वाली भर्ती हेतु फॉर्म भर पाएंगे. जबकि रीट लेवल 2 के जरिए कक्षा 6 से 8 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन कर पाएंगे.
REET Certificate 2022 Center Kaise Dekhe ?
- REET Level 1 Certificate और REET Level 2 Certificate सेंटर चेक करने के लिए सबसे पहले- reetbser2022.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिख रहे ‘REET 2022 के प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र’ पर क्लिक करें.
- फिर Roll Number और Date Of Birth डालकर Submit करें.
- REET Certificate 2022 Center स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- REET Certificate Center के नीचे आवेदन फॉर्म होगा, जिससे अभ्यर्थी स्वयं सेंटर पर ना जाकर अपने परिचित को सेंटर पर भेजकर रीट का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है.
- प्रिंट पर क्लिक करके REET Certificate Form Download कर सकते है.
REET Certificate 2022 Important Links
Official Website | Click Here |
Certificate Distribution Center | Click Here |
Result | Click Here |
Admit Card Download | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Watch Video | Click To View |