REET 2025 Answer Key PDF Download : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा रीट परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी (REET Answer Key 2025)आज 25 मार्च को जारी की गई है. RBSE द्वारा REET Exam 2025 की आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- reet2024.co.in पर जारी की गई है. हालांकि आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
REET Answer Key 2025 | ||
Shift | Answer Key | Question Paper |
1st Shift | Click Here | Click Here |
2nd Shift | Click Here | Click Here |
3rd Shift | Click Here | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी की गई प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थी 25 मार्च से 31 मार्च रात 12 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते है. आपत्ति दर्ज करने हेतु अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 300 रुपए फीस अदा करनी होगी. आपत्तियों के निस्तारण के बाद आरबीएसई द्वारा फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
आरबीएसई द्वारा रीट परीक्षा 2025 का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को किया गया था. 27 फरवरी को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का एग्जाम करवाया गया था. वहीं 27 फरवरी की दूसरी शिफ्ट और 28 फरवरी की पहली शिफ्ट में लेवल-2 के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद 19 मार्च को परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए थे. वहीं आंसर की आज 25 मार्च को जारी कर दी गई है.
रीट परीक्षा हेतु कुल 11 लाख 42 हजार 107 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. जिसमें लेवल-1 हेतु 2 लाख 84 हजार 869 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. वहीं रीट लेवल-2 परीक्षा के लिए 7 लाख 66 हजार 805 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसके अलावा 90,433 अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदित थे.
REET 2025 Answer Key PDF Download Kaise Kare (How To Check REET Answer Key 2025)
- REET Answer Key 2025 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- reet2024.co.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर अपने शिफ्ट की Answer Key को ओपन करें.
- अब आंसर की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी.
- उसके बाद अपने शिफ्ट के Question Paper को डाउनलोड करें.
- आंसर की और प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के बाद मिलान करके अपने अंको की गणना कर सकते हैं.
REET Answer Key 2025 Kab Aayegi (REET Answer Key 2025 Release Date)
आरबीएसई द्वारा रीट परीक्षा 2025 की आंसर की आज 25 मार्च को जारी कर दी गई है. रीट परीक्षा की आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की गई हा. ऑफिसियल वेबसाइट से उत्तर कुंजी की पीडीएफ डाउनलोड कर अभ्यर्थी अपने मार्क्स कैलकुलेट कर सकते है.
REET Exam 2025 Result Kab Aayega (REET 2025 Result Date)
REET Exam 2025 के रिजल्ट हेतु अभ्यर्थियों को फिलहाल इंतजार करना होगा. आरबीएसई द्वारा पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे एवं बादमें रीट का रिजल्ट निकाला जाएगा. ऐसे में REET Exam 2025 का रिजल्ट मई महीने में जारी होने की सम्भावना है. हालांकि आरबीएसई द्वारा अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है.
REET 2025 Qualifying Marks (REET Passing Marks 2025)
रीट पात्रता परीक्षा में सफल होने हेतु अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है. वहीं आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी अंक अर्थात कम से कम 83 अंक लाने होंगे. पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी रीट मेन्स परीक्षा में आवेदन कर पाएंगे.
REET 2025 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Start Date | 16 December 2024 |
Online Application Last Date | 15 January 2025 |
Application Correction Date | 17 To 19 January 2025 |
Exam Date | 27 & 28 February 2025 |
Answer Key Release Date | 25 March 2025 |
REET 2025 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Question Paper | Click Here |
Answer Key | Click Here |
Answer Key Notice | PDF Download |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About REET 2025
Ans. REET Exam 2025 Answer Key Is Released On 25th March 2025.
Ans. Check REET Answer Key From reet2024.co.in Website.