REET 2022 रीट परीक्षार्थी ये जरूरी दस्तावेज ले जाएं अपने साथ, नहीं तो रह जाएंगे वंचित  

REET Pariksha 2022: प्रदेश की सबसे बड़ी कही जाने वाली परीक्षा रीट आज से आयोजित होने जा रही है. ऐसे में परीक्षार्थी जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें. क्योंकि इनके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.  

राजस्थान बोर्ड आज से दो दिवसीय राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा/रीट 2022 का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए प्रदेशभर में 1380 केंद्र बनाए गए है. 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो परियों में हो रही है.

REET Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव एवं रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि 23 जुलाई को प्रथम पारी में आज सुबह 10.00 से दोपहर 12.30 बजे तक रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी. वहीं दोपहर 3.00 से शाम 5.30 बजे तक द्वितीय पारी में लेवल-2 वालों की रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को दोनों परियों में लेवल-2 की परीक्षा ली जाएगी. रीट लेवल-1 की परीक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए होगी, जबकि रीट लेवल-2 की परीक्षा छठी से आठवीं तक के लिए होगी.

REET Guidelines 2022: बीएसईआर अजमेर द्वारा जारी रीट गाइडलाइन में बताया गया कि इस बार रीट एग्जाम से पूर्व परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर 1 घंटे पहले पहुंच जाना है. इसके बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं परीक्षार्थी रीट प्रवेश पत्र के अलावा अपना अन्य कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाएं. जिसकी स्व.प्रमाणित एक फोटो प्रति परीक्षा वीक्षक को जमा करवानी होगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को ओएमआर शीट की दो कॉपियां दी जाएगी. जिसमें से एक कॉपी जमा करवानी है और दूसरी अपने पास रखनी है.   

REET Guidelines 2022: परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ख्याल

  • परीक्षार्थी  हाफ बाजू का ही शर्ट या टी-शर्ट पहनकर परीक्षा देने जाएं. परीक्षा में फुल बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर जाना पूर्ण तरह से मना है.
  • परीक्षा के वक्त परीक्षार्थी अपने पास मोबाइल, ब्लूटूथ और कैलकुलेटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रख सकेगा. यदि कोई ऐसी डिवाइस पाई गई तो उस परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.
  • शूज-जुराब पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम रूम में एंट्री नहीं दी जाएगी, इसीलिए परीक्षार्थी हील्स वाले सैंडल या चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
  • परीक्षार्थी हाथ की घड़ी, ब्रांसलेट, कंगन, अंगूठी, गले की चेन, हार, लॉकेट, कान के टॉप्स, झुमके, पायल आदि ज्वैलरी पहनकर नहीं जाएं. क्योंकि परीक्षा कक्ष में ये चीजें ले जाना वर्जित है.
  • परीक्षा के वक्तअभ्यर्थी को अपने जेब में पर्स या अन्य कोई डायरी नहीं रखनी होगी.
  • परीक्षा केंद्र में लेगिंग पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को भी एंट्री नहीं मिलेगी.

Rajasthan REET Exam News | REET News Today 2022 | REET BSER | REET BSER 2022 | REET Disha Nirdesh | रीट एग्जाम की गाइडलाइन | रीट की गाइड लाइन |

 

Share to Your Friends Also

Leave a Comment