RBI Assistant Admit Card 2023 Download Link: यहां से निकालें आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स का प्रवेश पत्र

RBI Assistant Prelims Admit Card 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निकाली गई असिस्टेंट भर्ती 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड (RBI Assistant Prelims Admit Card) का इतंजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. आरबीआई द्वारा असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र (RBI Assistant Admit Card) आज 7 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. आरबीआई असिस्टेंट एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- opportunities.rbi.org.in पर रिलीज हुआ है. उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

RBI Assistant Admit Card 2023 Direct Link

आरबीआईअसिस्टेंट भर्ती 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा (RBI Assistant Prelims Exam 2023) 18 और 19 नवंबर 2023 को होगी. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज के 30, नुमेरिकल एबिलिटी के 35 और रीजनिंग एबिलिटी के 35 सवाल होंगे. एग्जाम पेपर हल करने हेतु 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. नेगेटिव मार्किंग एग्जाम पेपर में 1/4 अंक की रहेगी.

  • Exam Mode: Objective (MCQs)
  • Exam Type: Online
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 1/4 Marks

आरबीआई असिस्टेंट मेंस एग्जाम 2023 का आयोजन 31 दिसंबर 2023 को होगा. यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 200 प्रश्न होंगे. रीजनिंग, इंग्लिश, नुमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज के प्रश्न मेंस एग्जाम में पूछे जाएंगे.

RBI Assistant 2023 Total Vacancy

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के जरिए कुल 450 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 241 पद है. ईडब्ल्यूएस हेतु 27 पद निर्धारित है. वहीं ओबीसी के लिए 71 पद आरक्षित है. इसके अलावा एससी हेतु 45 पद और एसटी हेतु 56 पद तय किए गए है.

RBI Assistant Vacancy 2023 Details
Category No. of Vacancy
UR 241
EWS 37
OBC 71
SC 45
ST 56
Total 450

RBI Assistant Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download RBI Assistant Admit Card 2023)

  1. RBI Assistant Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले- opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Current Vacancies सेक्शन के Call Letters ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. फिर RBI Assistant Admit Card पर क्लिक कर दें.
  4. अब एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर RBI Assistant Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर प्रेस करके RBI Assistant Admit Card 2023 Download कर लें.

RBI Assistant Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 13-09-2023
Application Last Date 04-10-2023
Pre Exam Date 18-19 November 2023
Pre Admit Card Release Date 07-11-2023
Mains Exam Date 31-12-2023

RBI Assistant Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RBI Assistant Admit Card 2023

Q. RBI Assistant Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. RBI Assistant Admit Card आज 7 नवंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. RBI Assistant Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. RBI Assistant Admit Card Download- rbi.org.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment