Raksha Bandhan 2021: राखी बांधने के लिए ये मुहूर्त रहेगा सबसे श्रेष्ठ, जानिए- रक्षा बंधन पर कब है शुभ मुहूर्त

Rakhi Muhurat 2021: रक्षा बंधन का त्यौहार 22 अगस्त, रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दिन शुभ मुहूर्त में बहिनें अपने भाई को राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की कामना करेगी. वहीं राखी पर भाई अपनी बहिन को उपहार देंगे. रक्षा बंधन एक ऐसा पर्व है, जो भाई-बहिन के बीच की दूरियों को ख़त्म करता है और इस पवित्र रिश्ते में प्यार और स्नेह की भावना भर देता है. तो आइए जान लेते हैं इस बार राखी बांधने का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त क्या रहेगा.

राखी बांधने का सबसे श्रेष्ठ समय अभिजीत मुहूर्त में है. जो कि सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 तक रहेगा. इसके अलावा  स्थिर लग्न में भी राखी बांधना अति उत्तम माना गया है. प्रातः 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 51 तक सिंह लग्न यानी स्थिर लग्न की समयावधि रहेगी. इसके बाद दोपहर 12.00 से 2 बजकर 45 मिनट तक वृश्चिक लग्न की समयावधि है. यह मुहूर्त भी स्थिर लग्न में ही है. वहीं तीसरा मुहूर्त स्थिर लग्न में शाम को 6 बजकर 31 मिनट से 7 बजकर 59 तक रहेगा. जोकि कुंभ लग्न का है. ये सभी मुहूर्त शुभ और लाभकारी रहने वाले है. हालांकि ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा, जिसके कारण बहिनें अपने भाई को पूरे दिन किसी भी समय राखी बांध सकती है. 

इस प्रकार रहेगा आज दिन का चौघडिया:

माह/तिथि- श्रावण सुदी पूर्णिमा

वार- रविवार

तारीख – 22 अगस्त 2021

प्रातः 6.00 से 7.30 बजे तक- उद्देग

सुबह: 7.30 से 9.00 बजे तक- चल

सुबह: 9.00 से 10.30 बजे तक- लाभ

सुबह: 10.30 से 12.00 बजे तक- अमृत

दोपहर: 12.00 से 1.30 बजे तक- काल

दोपहर: 1.30 से 3.00 बजे तक- शुभ

दोपहर: 3.00 से 4.30 बजे तक- रोग

शाम: 4.30 से 6.00 बजे तक- उद्देग

इस चौघड़िये के अनुसार बहिनें अपने भाई को राखी बांध सकती है. जिसमें लाभ, अमृत और शुभ का समय सबसे श्रेष्ठ रहेगा, हालांकि उद्देग और चल के समय में भी राखी बांधना उत्तम ही माना गया है.  

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़े यह विशेष जानकारी –

>> रक्षा बंधन पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान, भूलकर भी ऐसा न करें भाई-बहिन

Share to Your Friends Also

Leave a Comment