Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Download Direct Link: सूचना सहायक एडमिट कार्ड डाउनलोड यहां से करें

Suchna Sahayak Admit Card 2024 Download: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board- RSSB) द्वारा निकाली गई सूचना सहायक भर्ती (Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment) के एडमिट कार्ड (Suchna Sahayak Admit Card) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. आरएसएसबी द्वारा एडमिट कार्ड (Suchna Sahayak Exam Admit Card) आज 14 जनवरी 2024 को जारी हो गया है. परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र (RSSB Scuhna Sahayak Admit Card) ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर रिलीज हुआ है. एडमिट कार्ड डाउनलोड (Suchna Sahayak Admit Card Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (Suchna Sahayak Admit Card Download Link) आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया गया है, जो कि एडमिट कार्ड (Rajasthan Suchna Sahayak Exam Admit Card) जारी होने के बाद एक्टिव हो चुका है.

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Direct Link

राजस्थान सूचना सहायक का आरएसएसबी द्वारा जारी प्रवेश-पत्र (Informatic Assistant Admit Card) डाउनलोड (Suchna Sahayak Admit Card 2024 Download) करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. एप्लीकेशन नंबर कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में मिलेगा. एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के अतिरिक्त एसएसओ आईडी लॉग इन करकें भी प्रवेश-पत्र (Suchna Sahayak 2024 Admit Card) निकाल सकते है. एसएसओ आईडी लॉग इन करनें हेतु एसएसओ यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी.

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 21 जनवरी 2024, रविवार को राज्य में होगी. एग्जाम केवल 1 शिफ्ट में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही होगी. एग्जाम का सफल संचालन होवें, यह सुनिश्चित करनें के लिए प्रत्येक कैंडिडेट की गहन तलाशी सेंटर पर ली जाएगी. वहीं सीसीटीवी के जरिए भी एग्जाम हॉल में उम्मीदवार की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024)

  1. Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card Download करनें के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Rajasthan Informatics Assistant Admit Card Link पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में Get Admit Card पर प्रेस करें.
  5. यहां आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
  6. स्क्रीन पर Suchna Sahayak Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करकें Suchna Sahayak Admit Card Download कर लें.

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Kaise Nikale SSO ID Se (How To Download Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 From SSO ID)

  1. Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card Download करनें के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर एसएसओ आईडी लॉग इन करनें के लिए यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  3. अगले पेज में Recruitment Portal पर क्लिक करें.
  4. यहां Get Admit Card पर क्लिक करें.
  5. फिर Informatic Assistant के Get Admit Card विकल्प पर प्रेस करें.
  6. Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर प्रेस करकें Suchna Sahayak Admit Card 2024 Download कर लें.

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Kab Aayega ? Suchna Sahayak Admit Card Release Date

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के एग्जाम में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड (Rajasthan Information Assistant Admit Card) का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. उम्मीदवार यहीं जानना चाहते थे, कि उनका एडमिट कार्ड (Information Assistant Admit Card 2024) कब आएगा (Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card Kab Aayega). आरएसएसबी द्वारा एडमिट कार्ड (Raj Suchna Sahayak Admit Card) जारी करनें की तिथि (Suchna Sahayak Admit Card 2024 Release Date) घोषित कर दी गई है. सूचना सहायक का प्रवेश-पत्र (Rajasthan Suchna Sahayak Exam Admit Card 2024) आज 14 जनवरी 2024 को रिलीज किया गया है.

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Total Form Fill Up

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती के लिए आवेदन करनें वाले कैंडिडेट्स की संख्या कुल 1,45,334 है. इसमें मेल कैंडिडेट्स 1,09,221 और फीमेल कैंडिडेट्स 36,092 है. कैटेगरी वाइज जनरल से आवेदन कर्त्ताओं की संख्या 32,126 है. ईब्ल्यूएस से फॉर्म भरनें वालो की संख्या 15,272 है. ओबीसी से फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 56,333 है. एमबीसी कैटेगरी से आवेदन फॉर्म भरनें वालों की संख्या 4,441 है. एससी से आवेदन करनें वाले कैंडिडेट्स 20,023 और एसटी से आवेदन करनें वाले कैंडिडेट्स 17,097 है. इसके अलावा सहरिया जनजाति से 42 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

Rajasthan Suchna Sahayak Total Form Fill Up 2023
Category Male Female No. of Form
General 20895 11225 32126
EWS 11838 3430 15272
OBC 43715 12613 56333
MBC 3699 742 4441
SC 15852 4168 20023
ST 13186 3908 17097
Sahariya 36 06 42
Total 109221 36092 145334

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Details

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती के तहत कुल 2730 रिक्तियों को भरा जाएगा. इस भर्ती में नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 2415 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 315 पद है. नॉन-टीएसपी एरिया में जनरल के लिए 1140 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 241 पद, ओबीसी के लिए 169 पद, एमबीसी के लिए 123 पद, एससी के लिए 300 पद, एसटी के लिए 427 पद और सहरिया के लिए 15 पद आरक्षित है. टीएसपी एरिया में जनरल के लिए 195 पद, एससी के लिए 15 पद और एसटी के लिए 105 रिजर्व है.

Suchna Sahayak Recruitment 2023
Category Non-TSP TSP
General 1140 195
EWS 241 --
OBC 169 --
MBC 123 --
SC 300 15
ST 427 105
Sahariya 15 --
Total 2415 315
Grand Total 2730

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Exam Pattern

राजस्थान सूचना सहायक की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. इस परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न कुल 100 अंक के होंगे. पेपर में योग्यता परिक्षण, सूचना प्रोद्योगिकी की सामान्य जानकारी और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत के प्रश्न होंगे. प्रश्न-पत्र को कैंडिडेट्स 3 घंटे की अवधि में हल करेंगे.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 3 Hours
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
योग्यता परिक्षण 150 100
सूचना प्रद्योगिकी की सामान्य जानकारी
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत
Total 150 100

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान सूचना सहायक की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में ऑफलाइन मोड में 150 प्रश्नों का पेपर होगा. सेकंड स्टेज में स्किल टेस्ट होगा, जिसमें कंप्यूटर में टाइपिंग कैंडिडेट्स को करनी है. तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित होगी, तथा अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा.

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Skill Test (Computer Test)
  • Stage 3: Document Verification

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-01-2023
Application Last Date 25-02-2023
Exam Date 21-01-2024
Admit Card Release Date 14-01-2024

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Link-1
Link-2
Link-3
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024

Q. Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 Kab Jari Hoga?

Ans. Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card आज 14 जनवरी 2024 को जारी हुआ है.

Q. Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment