Rajasthan Sanganak Admit Card 2024 Download Direct Link: यहां से डाउनलोड करें संगणक का एडमिट कार्ड

RSMSSB Sanganak Admit Card 2024 Download: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा संगणक भर्ती का प्रवेश पत्र (Computor Admit Card 2024) आज 26 फरवरी को शाम 6.00 बजे जारी कर दिया गया है. RSMSSB Sanganak Admit Card 2024 विभाग की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

RSMSSB Sanganak Admit Card 2024 Direct Link

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा संगणक (Computor) पद पर भर्ती की परीक्षा का आयोजन 03 मार्च को किया जाएगा. Rajasthan Sanganak Exam 2024 का आयोजन सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक किया जाएगा. संगणक की परीक्षा समाप्त होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3.00 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक किया जाएगा.

आरएसएमएसबी ने 7 जुलाई 2023 को संगणक भर्ती के लिए कुल 583 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर 12 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक आवेदन मांगे थे. आवेदन समाप्त होने के बाद अधिकारिक आंकड़ो के अनुसार लगभग 1 लाख 95 हजार अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था. सर्वाधिक आवेदन जयपुर जिले से किए गए थे. जयपुर जिले से करीब 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

RSMSSB Sanganak Admit Card 2024 Kaise Download Kare

  • Rajasthan Sanganak Admit Card 2024 Download करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Admit Card विकल्प का चयन करें.
  • एडमिट कार्ड के पेज में Direct Recruitment For Computor 2024 पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Get Admit Card बटन को दबाएं.
  • अब Application Number, Date of Birth और Capcha Code भरकर Get Admit Card पर क्लिक करें.
  • Rajasthan Sanganak Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के आइकन पर क्लिक करें एवं एडमिट कार्ड को प्रिंट आउट कर लें.

RSMSSB Sanganak Vacancy 2024 Details

संगणक की भर्ती कुल 583 पदों पर निकाली गई थी. जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 512 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 71 पद थे. गैर अनुसूचित क्षेत्र के 512 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 184 पद अनारक्षित थे. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 107 पद, अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए 25 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 51 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 81 पद एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 61 पद तथा सहरिया जनजाति के लिए 3 पद आरक्षित थे. वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 71 पदों में से 30 पद अनारक्षित तथा अनुसूचित जाति (SC) के लिए 2 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 39 पद आरक्षित थे.

Rajasthan Sanganak Vacancy 2024 Details
Non TSP Area
Category Posts
UR 184
OBC 107
MBC 25
EWS 51
SC 81
ST 61
Sahriya 3
Total 512
TSP Area
Category Posts
UR 30
SC 2
ST 39
Total 71
Grand Total 583

RSMSSB Sanganak Selection Process 2024

संगणक के पद पर न्युक्त होने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद विभाग की ओर से कट-ऑफ निर्धारित कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में अंकित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे. उन अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर न्युक्ति दी जाएगी.

  • Written Exam : All Applicants are Eligible for the Written Exam Conducted By RSMSSB For Computor.
  • Document Verification : Those Candidates Who Will Qualify Written Exam Will Be Eligible For DV.

RSMSSB Sanganak Exam Pattern 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) द्वारा आयोजित संगणक परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे. पहले भाग में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के 30 प्रश्न होंगे. वहीं दुसरे भाग में सांख्यिकीय, अर्थशास्त्र और गणित (Statistics, Economics And Mathematics) के 70 प्रश्न होंगे. विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन ओएमआर शीट से करवाया जाएगा.

Rajasthan Sanganak Exam Pattern 2024
Part Total Questions Total Marks
Part A : General Knowledge 30 30
Part B : Statistics, Economics & Mathematics 70 70
Exam Duration 2 Hours

RSMSSB Sanganak Admit Card Kab Aayega (RSMSSB Sanganak Admit Card 2024 Release Date)

RSMSSB द्वारा संगणक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 26 फरवरी को जारी कर दिया गया है. परीक्षा का एडमिट कार्ड शाम 6.00 बजे जारी हुआ है. एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर रिलीज किया गया है. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट या SSO से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है.

RSMSSB Sanganak Exam 2024 Guidelines

  • पुरुष परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में केवल टी-शर्ट, लोअर और स्लीपर चप्पल एवं महिला अभ्यर्थियों को सलवार शूट, टी-शर्ट, लोअर, स्लीपर चप्पल पहनने की ही अनुमति होगे. फुल स्लीव्ज शर्ट, जूते, जींस आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी.
  • अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के जेवर, घड़ी, हैण्ड बैग, शॉल इत्यादि लेकर नहीं जा सकते है.
  • परीक्षा परीक्षा केंद्र में अपने साथ एक ब्लैक/ब्लू बॉल पॉइंट पेन, एडमिट कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, एक फोटोयुक्त आईडी (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी आदि) और पानी के लिए पारदर्शी बोतल अवश्य साथ लेकर जाएं.

RSMSSB Sanganak Exam 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 12 July 2023
Online Application Last Date 10 August 2023
Admit Card Release Date 26 February 2024
Exam Date 3 March 2024

RSMSSB Sanganak Exam 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RSMSSB Sanganak Admit Card 2024

Q. When Will Be RSMSSB Sanganak Admit Card 2024 Released?

Ans. RSMSSB Sanganak Admit Card आज 26 फरवरी को जारी हो गया है.

Q. How To Download RSMSSB Sanganak Admit Card 2024?

Ans. Download RSMSSB Sanganak Admit Card From rsmssb.rajasthan.gov.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment