Rajasthan Samvida Teacher Vacancy 2023: Rajasthan Samivda Shikshak Notification and Online Form

Rajasthan Samvida Teacher Bharti 2023: कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर द्वारा 9712 शिक्षकों के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती करवानें का विज्ञापन जारी किया गया है. बोर्ड द्वारा सहायक अध्यापक के लेवल 1 और 2 के रिक्त पदों पर यह भर्ती करवाई जा रही हैं. संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 31 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई हैं.

संविदा टीचर भर्ती में लेवल 1 के कुल 7140 और लेवल 2 अंग्रेजी विषय के 1286 तथा अंग्रेजी विषय के जितने ही लेवल 2 गणित के पद है.

Rajasthan Samvida Teacher Vacancy 2023 Details
Post Name Total Posts
TSP Non TSP
Assistant Teacher L-1 470 6670
Assistant Teacher L-2 (English) 67 1219
Assistant Teacher L-2 (Maths) 67 1219
Total Posts 604 9108
9712

राजस्थान संविदा टीचर के लिए राजस्थान के अलावा बाहरी राज्यों के पुरुष और महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम योग्यता लेवल 1 के लिए डी.एल.एड और रीट उत्तीर्ण रखी गई हैं, जबकि लेवल 2 हेतु बी.एड या डी.एल.एड और रीट पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हैं. 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्रता रखते हैं.

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Overview

Organization Office of The Director, Secondary Education Rajasthan, Bikaner (DSE)
Advt No. Rajasthan Shikshak Samvida Bharti 2023
Post Assistant Teacher L-1 & 2
Vacancies 9712
Category Samvida Bharti
Salary 16,900 /-
Last Date to Apply 1 March 2023
Mode of Apply Online
Official Website educationsector.rajasthan.gov.in

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 31-01-2023
  • Application Last Date: 01-03-2023
  • Fee Payment Last Date: 01-03-2023

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Application Fees

  • General/ Creamylayer OBC/ Creamylayer MBC: Rs. 100/-
  • EWS/ Non Creamylayer OBC/ Non Creamylayer MBC: Rs. 70/-
  • SC/ ST: Rs. 60/-
  • Sahariya: Rs. 60/-
  • PH: Rs. 60/-

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Age Limit

लेवल 1 और 2 के पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.

  • Age Limit: 21 to 40 Years
  • Age Count Date: 01-01-2024

जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के अलावा अन्य सभी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 से 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Age Relaxation
EWS/ OBC/ MBC/ SC/ ST/ Sahariya Male 5 Years
General Female 5 Years
EWS/ OBC/ MBC/ SC/ ST/ Sahariya Female 10 Years

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Eligibility

राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती में टीचर के पद हेतु केवल वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने 12वीं. पास अग्रेजी माध्यम (English Medium) विद्यालय से की है. राजस्थान के अलावा बाहरी राज्यों के भी कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं.

Education Qualification: राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम लेवल 1 के लिए डी.एल.एड. यानि बीएसटी पास होना चाहिए और रीट का क्वालीफाई प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना चाहिए. इसी प्रकार लेवल 2 हेतु कम से कम बी.एड या डी.एल.एड. में से कोई एक डिग्री अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए साथ ही रीट भी उत्तीर्ण की होनी चाहिए.

  • Level 1 Teacher Education Qualification: D.El.Ed & REET Qualify
  • Level 2 Teacher Education Qualification: B.Ed/D.El.Ed & REET Qualify

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Salary

लेवल 1 और लेवल 2 के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को संविदा पर महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तैनात किया जाएगा. थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर नौकरी मिलने के बाद उम्मीदवार को प्रति माह वेतन 16,900 रुपए मिलेगा. संविदा पर लगे शिक्षक 9 साल तक यदि नौकरी करते हैं तो सरकार उनको क्रमोन्नत करके फर्स्ट ग्रेड का संविदा टीचर बना देगी और फिर संविदा शिक्षको की सैलरी 29,600 रुपए हो जाएगी.

  • Level 1 Samvida Teacher Salary: Rs. 16,900 Per Month
  • Level 2 Samvida Teacher Salary: Rs. 16,900 Per Month

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Selection Process

मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा. लेवल 1 की मेरिट अभ्यर्थियों के 12वीं और डी.एल.एड में मिलें अंको के आधार पर बनाई जाएगी. वहीं लेवल 2 की मेरिट स्नातक यानि ग्रेजुएशन और डी.एल.एड या बी.एड जो भी अभ्यर्थी के पास डिग्री है उसमें मिलें मार्क्स के आधार पर बनाई जाएगी.

लेवल 1 की मेरिट कैसे बनेगी?

  • उम्मीदवार को 12वीं. में जितने प्रतिशत मिले होगे उसका 75 प्रतिशत किया जाएगा और फिर डी.एल.एड में जितने प्रतिशत उम्मीदवार को मिले होगे उसका 25 प्रतिशत किया जाएगा.

लेवल 2 की मेरिट कैसे बनेगी?

  • अभ्यर्थी को स्नातक में जितने प्रतिशत आए होगे उसका 75 प्रतिशत मेरिट के लिए शामिल किया जाएगा और डी.एल.एड या बी.एड जो भी अभ्यर्थी के पास डिग्री है उसका 25 प्रतिशत मेरिट हेतु लिया जाएगा.

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Form Fill Up

  1. Rajasthan Samvida Teacher Online Form भरने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- sso.rajashan.gov.in पर विजिट करें.
  2. यहां SSO ID और Password डालकर Login करें.
  3. अब Recruitment Portal को सेलेक्ट करें.
  4. फिर Rajasthan Samvida Teacher के Apply Now पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Non TSP
TSP
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023

Q. राजस्थान संविदा टीचर का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

Ans. संविदा टीचर का फॉर्म लेवल 1 हेतु अंग्रेजी माध्यम स्कूल से 12वीं पास और डी.एल.एड पास साथ में रीट क्वालीफाई उम्मीदवार भर सकता है, जबकि लेवल 2 हेतु फॉर्म अंग्रेजी माध्यम में स्नातक पास और बी.एड या डी.एल.एड उत्तीर्ण साथ में रीट उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर सकता है.

Q. राजस्थान संविदा टीचर के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. राजस्थान संविदा टीचर हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च हैं.

Q. राजस्थान संविदा टीचर भर्ती में लेवल 1 और लेवल 2 की सैलरी क्या हैं?

Ans. राजस्थान संविदा टीचर भर्ती में लेवल 1 और 2 की सैलरी 16,900 रुपए प्रति माह हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment