Rajasthan PTET Result 2021, Ptetraj2021.com, ptetraj2021.org, ptetraj2021.net: 08 सितंबर, 2021 को आयोजित हुई राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET 2021) का रिजल्ट 28 सितंबर, मंगलवार को जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की अधिकारिक वेबसाइट- ptetraj2021.com, ptetraj2021.org या ptetraj2021.net पर देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट –
>> सबसे पहले आपको डूंगर कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetraj2021.com, ptetraj2021.org या ptetraj2021.net पर जाना होगा.
>> जहां आपको वेबसाइट ओपन होने पर “Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course” और “Click Here for B.Ed, 2 Year Course” के दो अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे.

>> अब यदि आपने 4 वर्षीय BA/BSc BEd पाठ्यक्रम के लिए एग्जाम दिया है तो “Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course” के विकल्प पर क्लिक करें.

>> फिर “Result integrated” के विकल्प पर क्लिक करें.

>> उसके बाद अभ्यर्थी अपना रोल नंबर डालें.
>> फिर “Proceed” के विकल्प पर क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.

>> अब यदि किसी ने 2 वर्षीय BEd पाठ्यक्रम के लिए एग्जाम दिया है तो वे “Click Here for B.Ed, 2 Year Course” के विकल्प पर क्लिक करें.

>> फिर “Result integrated” के विकल्प पर क्लिक करें.

>> उसके बाद अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और डेटऑफ़ बर्थ डालें.
>> फिर कैप्चा कोड डालने के बाद “Proceed” के ऑप्शन क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.
