Rajasthan PTET 2021: पीटीईटी-2021 ऑनलाइन फॉर्म, राजस्थान प्री टीचर एज्युकेशन टेस्ट के लिए ऐसे करें आवेदन

दोस्तों राजस्थान में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्री टीचर एज्युकेशन टेस्ट (PTET 2021) एवं प्री बीए-बीएड/बीएससी-बीएड टेस्ट-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी को शुरू हो चुकी है.  

आपको बता दें कि इसके लिए राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर की अधिकारिक वेबसाइट पर Rajasthan PTET 2021 का नोटिस जारी कर दिया गया है. अगर आप भी पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें, ताकि आपको पूरी जानकरी मिल जाए.

बता दें कि वर्ष 2021-22 के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स करना चाहते हैं तो प्री टीचर एज्युकेशन टेस्ट (बीएड प्रवेश परीक्षा) देने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री का होना आवश्यक है. लेकिन एक शर्त यह रहेगी कि सामान्य (Jeneral) और आर्थिक पिछड़ा (EWS) वर्ग के अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होनी चाहिए. इसी प्रकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग ((OBC), विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, विधवा, तलाकसुदा महिला अभ्यर्थियों की स्नातक में डिग्री 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए.

वहीं जो अभ्यर्थी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कोर्स करना चाहते हैं तो पीटीईटी प्रवेश परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी 12वीं (10+2) पास होना जरुरी है. जिसमें सामान्य (Jeneral) और आर्थिक पिछड़ा (EWS) वर्ग के अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंकों का साथ और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग ((OBC), विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, विधवा, तलाकसुदा महिला अभ्यर्थी 12वीं (10+2) 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरुरी है.     

ये अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए कर सकते है आवेदन –

जो अभ्यर्थी वर्तमान में 12वीं में अध्यनरत है ऐसे अभ्यर्थी भी अगले सत्र का इंतजार नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से आप एक साल पीछे रह जाओगे. आपको बता दें कि इस प्री टीचर एज्युकेशन टेस्ट के लिए जो वर्तमान में 12वीं में अध्यनरत अभ्यर्थी है वे भी इसके लिए पात्र है और वे PTET 2021 के लिए आवेदन कर सकते है.

12वीं में अध्यनरत अभ्यर्थी इसलिए है पात्र –

बता दें कि वर्तमान में 12वीं में अध्यनरत अभ्यर्थी इसलिए इस पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के पात्र है कि पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आगामी 16 मई 2021 को आयोजित होने वाली है. वहीं इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने में भी देरी लगेगी, ऊससे पहले ही जो अभी वर्तमान में 12वीं में अध्यनरत अभ्यर्थी है, उनका 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी इस पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के परिणाम से पहले ही घोषित हो जाएगा. ऐसे में ये अभ्यर्थी इस पीटीईटी प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी  –

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत – 3 फरवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मार्च 2021
  • प्रवेश परीक्षा – 16 मई 2021, रविवार
  • आवेदन शुल्क – 500 रुपए

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

notification_27012021

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन –

>> सबसे पहले इच्छुक अभ्यर्थी को राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर की अधिकारिक वेबसाइट- https://ptetraj2021.com/पर जाना होगा.

>> जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा. जिसमें अगर आपको चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड के लिए आवेदन करना है तो ‘Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

>> उसके बाद नए खुले पेज में आपको ‘Fill Application Form’ के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने STEP-I खुलेगा, जिसमें नाम, पिता का नाम आदि जो भी जानकारी पूछी गई है वह सही तरीके से भरने के बाद ‘NEXT’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

>> इसके बाद STEP-II खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी का फोटो आदि मागें गए दस्तावेज अपलोड करने का बाद ‘NEXT’ के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो अगला STEP-III खुलेगा.

>> STEP-III में पूछी गई जानकारी भरने के बाद ‘Procced’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है फीस भरने की प्रक्रिया करने के बाद अंत में ‘submit’ के ऑप्शन पर कर दें और भविष्य के अपने पास इसकी प्रति रखने के लिए प्रिंटआउट निकाल लें. फॉर्म की हार्ड कॉपी और अपने सभी दस्तावेजों की छायाप्रति की फाइल बनाकर अपने पास रख लें, क्योंकि काउंसलिग के वक्त इन दस्तावेजों की जरूरत रहेगी.

ठीक इसी तरह दो वर्षीय बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले आपको होम पेज में ‘Click Here for B.Ed 2 Year Course’ के ऑप्शन पर क्लिक होगा. उसके बाद ऊपर दी गई प्रक्रिया की तरह ही स्टेप टू स्टेप चलना है.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों से जुड़ी लेटेस्ट ख़बरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment