Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024, How To Download Junior Accountant Admit Card: यहां से निकालें जूनियर अकाउंटेंट का एडमिट कार्ड

Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024 Download: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई जूनियर अकाउंटेंट के 5190 पदों पर भर्ती के एडमिट कार्ड (Junior Accountant Admit Card) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. जूनियर अकाउंटेंट यानि कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा का प्रवेश-पत्र (Jr Accountant Admit Card) आज 5 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. जूनियर अकाउंटेंट का एडमिट कार्ड (Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024) राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड हुआ है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड (Junior Accountant Admit Card Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (Rajasthan Junior Accountant Admit Card Direct Link) दे दिया गया है.

Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024 Direct Link

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट के प्रवेश-पत्र को डाउनलोड (Junior Accountant Admit Card 2024 Download) करनें के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. एप्लीकेशन नंबर उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में मिलेंगे. वहीं एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के अलावा एसएसओ आईडी के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड (Rajasthan Junior Accountant Admit Card Download) कर पाएंगे. एसएसओ आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए एसएसओ आईडी (यूजर नेम) और पासवर्ड की जरूरत होगी.

जूनियर अकाउंटेंट एडमिट कार्ड (Junior Accountant 2024 Admit Card) में परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का जिला, परीक्षा केंद्र का कोड नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता अंकित होगा. रोल नंबर, आवेदन आईडी, परीक्षा का नाम, अभ्यर्थी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता, पति का नाम, जेंडर, कैटेगरी और परीक्षार्थी का पता भी एडमिट कार्ड (Jr Accountant Admit Card 2024) में लिखा होगा. प्रवेश-पत्र में एग्जाम गाइडलाइन का भी उल्लेख रहेगा.

Junior Accountant Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download Junior Accountant Admit Card 2024)

  1. Junior Accountant Admit Card Download 2024 करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Junior Accountant पर क्लिक करें.
  4. यहां Get Admit Card पर प्रेस करें.
  5. फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Get Admit Card पर प्रेस कर दें.

Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024 Kaise Download Kare SSO ID Se (How To Download Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024 From SSO ID)

  1. Junior Accountant Admit Card Download एसएससो आईडी से करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर एसएसओ आईडी (यूजर नेम), पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login पर क्लिक करें.
  3. अब Recruitment Portal पर क्लिक करें.
  4. फिर Get Admit Card सेक्शन पर प्रेस करें.
  5. यहां Junior Accountant के Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
  6. स्क्रीन पर Junior Accountant Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करकें Junior Accountant Admit Card Download कर लें.

Junior Accountant Admit Card 2024 Kab Aayega ? Junior Accountant Admit Card Release Date

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती का एडमिट कार्ड (Rajasthan Junior Accountant Admit Card) कब जारी होगा, इसका सभी परीक्षार्थी इंतजार कर रहें थे. जूनियर अकाउंटेंट का एडमिट कार्ड (Junior Accountant Admit Card) आज 5 फरवरी 2024 को जारी हो गया है. एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (Junior Accountant Admit Card Release Date) 5 फरवरी 2024 रहीं है.

Junior Accountant Exam 2024 Schedule

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट की भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होगी. जूनियर अकाउंटेंट के एग्जाम में 2 पेपर होंगे. प्रथम पेपर और द्वितीय पेपर दोनों में 150-150 प्रश्न होंगे, तथा ढाई-ढाई घंटे का समय पेपर हल करने के लिए मिलेगा. पेपर 1 में हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थान सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत के 25-25 सवाल होंगे.

पेपर 2 में बही खात (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म, व्यवसाय पद्धति, लेखा परीक्षा, भारतीय अर्थशास्त्र, रा.से.नि. खंड-I और सा.वि.ले.नि. भाग -I के 25-25 प्रश्न होंगे. पेपर 1 और 2 का प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा. नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की पेपर में रहेंगी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 150 Questions in Paper 1 And 150 Questions in Paper 2
  • Total Marks: 450 Marks in Paper 1 And 450 Marks in Paper 2
  • Time Duration: 2.30 Hours for Paper 1 And 2.30 Hours for Paper 2
  • Negative Marking: 1 Mark
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Paper 1
हिंदी 25 75
अंग्रेजी 25 75
राजस्थान सामान्य ज्ञान 25 75
सामान्य विज्ञान 25 75
गणित 25 75
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 25 75
Total 150 450
Paper 2
बही खात (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म 25 75
व्यवसाय पद्धति 25 75
लेखा परीक्षा 25 75
भारतीय अर्थशास्त्र 25 75
रा.से.नि. खंड-I 25 75
सा.वि.ले.नि. भाग -I 25 75
Total 150 450

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Details

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के जरिए कुल 5190 पदों को भरा जाएगा. इन पदों में नॉन-टीएसपी क्षेत्र के 4911 और टीएसपी क्षेत्र के 279 पद है. नॉन-टीएसपी क्षेत्र में जनरल कैंडिडेट्स के लिए 1773 पद है. ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 490 पद है. ओबीसी के लिए 1020 पद है. एमबीसी के लिए 244 पद रिजर्व है. एससी हेतु 778 पद निर्धारित है. एसटी के लिए 583 पद आरक्षित है. इन सबके अलावा सहरिया जनजाति के लिए 23 पद है. वहीं नॉन-टीएसपी क्षेत्र में जनरल के लिए 141 पद, एससी के लिए 13 पद और एसटी के लिए 125 पद है.

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023
Category Non-TSP TSP
UR 1773 141
EWS 490
OBC 1020
MBC 244
SC 778 13
ST 583 125
Sahariya 23 -
Total 4911 279
Grand Total 5190

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया कुल 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में दो पेपर 150-150 प्रश्न के होंगे. द्वितीय चरण में दस्तावेज सत्यापन की प्रकिया आयोजित होगी.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Document Verification

Junior Accountant Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-06-2023
Application Last Date 26-07-2023
15 Guna Cut Off Release Date 06-12-2023
15 Guna List Release Date 20-12-2023
Exam Date 11-02-2024
Admit Card Release Date 05-02-2024

Junior Accountant Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
15 Guna Cut Off Click Here
15 Guna List Click Here
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Junior Accountant Admit Card 2024

Q. Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. Junior Accountant Admit Card आज 5 फरवरी 2024 को जारी हो गया है.

Q. Junior Accountant Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. Junior Accountant Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment