Rajasthan JEn Admit Card 2025 Download Link: यहां से राजस्थान कनिष्ठ अभियंता का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Rajasthan JE Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई कनिष्ठ अभियंता यानि जेईएन भर्ती 2024 की परीक्षा के प्रवेश-पत्र का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. जूनियर इंजिनियर यानि कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2024 का एडमिट कार्ड आज 30 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे कनिष्ठ अभियंता एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Rajasthan JEn Admit Card 2025 Direct Link

कनिष्ठ अभियंता का एडमिट कार्ड 2025 उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है. कनिष्ठ अभियंता का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in पर रिलीज किया गया है.

कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा का आयोजन 6 से 22 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में परीक्षा होगी. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. द्वितीय शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक का रहेगा.

Rajasthan JEn Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download Rajasthan JEn Admit Card 2025

  1. राजस्थान कनिष्ठ अभियंता का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
  3. अगले पेज में Raj. Junior Engineer Recruitment 2024 के Get Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
  5. स्क्रीन पर राजस्थान कनिष्ठ अभियंता एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें कनिष्ठ अभियंता एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Rajasthan JEn Exam 2025 Schedule

राजस्थान जूनियर इंजिनियर भर्ती 2024 की परीक्षा तिथि 6, 7, 8, 10, 11 और 22 फरवरी 2025 है. 6 फरवरी 2025 को प्रथम शिफ्ट में यांत्रिक/विद्युत डिग्री धारक वालो का एग्जाम होगा, तथा सेकंड शिफ्ट में यांत्रिक/विद्युत डिप्लोमा धारक वालो का एग्जाम होगा. 7 फरवरी 2025 को फर्स्ट शिफ्ट में सिविल/कृषि डिग्री धारकों का एग्जाम होगा, तो वहीं सेकंड शिफ्ट में विद्युत डिग्री धारक वालो का एग्जाम होगा.

8 फरवरी 2025 को केवल एक ही सुबह की पारी में एग्जाम होगा, जो कि विद्युत डिप्लोमा धारक वालो का एग्जाम रहेगा. 10 फरवरी 2025 को प्रथम पारी में यांत्रिक डिग्री धारक और द्वितीय पारी में यांत्रिक डिप्लोमा धारक का पेपर होगा.

11 फरवरी 2025 को भी एक ही शिफ्ट में पेपर होगा, जो सुबह की शिफ्ट में सिविल डिप्लोमा धारक का होगा. 22 फरवरी 2025 को फर्स्ट शिफ्ट में सिविल डिग्री धारक और सेकंड शिफ्ट में कृषि का पेपर होगा.

Rajasthan JEn Recruitment 2024 Details

राजस्थान कनिष्ट अभियंता भर्ती 2024 के जरिए कुल 1226 पदों को भरा जाएगा. इसमें कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) (डिग्रीधारक) के 10 पद, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) (डिप्लोमाधारक) के 49 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल/कृषि) (डिग्रीधारक) के 281 पद और कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) के 23 पद है.

कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिप्लोमाधारक) के 6 पद, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) के 4 पद, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिप्लोमाधारक) के 10 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारक) के 246 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिप्लोमाधारक) के 482 पद और कनिष्ठ अभियंता (कृषि) के 115 पद है.

RSSB JEn Recruitment 2024
Post Name Non TSP TSP
कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) (डिग्रीधारक) 10 --
कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) (डिप्लोमाधारक) 46 03
कनिष्ठ अभियंता (सिविल/कृषि) (डिग्रीधारक) 240 41
कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) 21 02
कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिप्लोमाधारक) 05 01
कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) 04 --
कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिप्लोमाधारक) 10 --
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारक) 204 42
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिप्लोमाधारक) 430 52
कनिष्ठ अभियंता (कृषि) 100 15
Total 1070 156
Grand Total 1226

Rajasthan JEn Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 28-11-2024
Application Last Date 27-12-2024
Exam Date 06 To 22 February 2025
Admit Card Release Date 30-01-2025

Rajasthan JEn Admit Card 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Advt No. 12/2024
Advt No. 13/2024
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Rajasthan JEn Admit Card 2025

Q. राजस्थान कनिष्ठ अभियंता एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा ?

Ans. राजस्थान कनिष्ठ अभियंता एडमिट कार्ड आज 30 जनवरी 2025 को आ गया है.

Q. राजस्थान कनिष्ठ अभियंता एडमिट कार्ड 2025 कैसे निकालें ?

Ans. राजस्थान कनिष्ठ अभियंता एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment