Rajasthan Home Guard Vacancy 2023: Rajasthan Home Guard Notification 2023 PDF and Full Details

Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 In Hindi: गृह रक्षा विभाग, राजस्थान ने होम गार्ड के बंपर पदों पर भर्ती निकाल दी है. राजस्थान होम गार्ड विभाग ने कुल 3842 रिक्त पदों को भरने हेतु नोटिफिकेशन (Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 Notification) जारी किया है. होम गार्ड भर्ती में 8वीं पास उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई कर सकते है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी तय की गई है. पूर्व में यह तिथि 11 फरवरी निर्धारित थी. राजस्थान होम गार्ड भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 12 जनवरी से हो गई थी.

राजस्थान होम गार्ड भर्ती में अभ्यर्थियों को वेतन प्रति दिन 693 रुपए दिया जाएगा. भर्ती में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2023 तक 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. राजस्थान होम गार्ड की इस भर्ती में लिखित परीक्षा नही होगी. अभ्यर्थी का होम गार्ड के पद पर चयन फिजिकल टेस्ट यानि शारीरिक मापदंड, चिकित्सीय मापदंड और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.

Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 Overview

Organization Rajasthan Home Guard Department
Advt No. Rajasthan Home Guard Vacancy 2023
Post Name Home Guard
Vacancies 3842
Salary Rs. 693/- Per Day
Last Date to Apply (Extended) 28 February 2023
Mode of Apply Online
Job Location Rajasthan
Official Website home.rajasthan.gov.in

Rajasthan Home Guard 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 12-01-2023
  • Application Last Date (Extended): 28-02-2023
  • Physical Test Date: April 2023
  • Admit Card Release Date: 7 Days Before Physical Test

Rajasthan Home Guard 2023 Application Fee

  • General / OBC: 250/-
  • EWS / MBC: 200/-
  • SC / ST: 200/-

Rajasthan Home Guard 2023 Eligibility

मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 8वीं पास उत्तीर्ण अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है. राजस्थान के अलावा बाहरी राज्यों के कैंडिडेट्स भी आवेदन करने के लिए पात्र है.

  • Education Qualification: 8th Pass

Rajasthan Home Guard 2023 Age Limit

फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 के बाद या 1 जनवरी 1988 से पूर्व नही हुआ होना चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.

  • Age Limit: 18 to 35 Years
  • Age Count Date: 01-01-2023

Rajasthan Home Guard 2023 Selection Process

  • Physical Test (PET/PST)
  • Medical Test
  • Document Verification

Rajasthan Home Guard 2023 Physical Test

फिजिकल टेस्ट में हाइट, सीने और वजन का माप तोल होगा. पुरूष अभ्यर्थियों की हाइट 168 cm और महिला अभ्यर्थियों की हाइट 152 cm होनी चाहिए. एससी और एसटी कैंडिडेट्स को न्यूनतम हाइट की लम्बाई में 5 cm की छूट दी जाएगी. वहीं सहरिया जनजाति में पुरुष के लिए न्यूनतम हाइट 160 cm और महिला के लिए 145 cm निर्धारित की गई है. सीने का माप केवल पुरुष अभ्यर्थियों का लिया जाएगा. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना 81 से 86 सेंटीमीटर और एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स का सीना 76 से 81 cm होना चाहिए. इसी प्रकार सहरिया जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों का सीना 74 से 79 cm होना अनिवार्य है. वजन महिला अभ्यर्थियों का तोला जाएगा. सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों का वजन 47.5 किलोग्राम न्यूनतम होना चाहिए, हालांकि सहरिया जनजाति की महिला कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम वजन 43 Kg निर्धारित है.

Event Gender Category
Gen. / OBC / EWS / MBC SC / ST Sahariya
Height Male 168 cm 163 cm 160 cm
Female 152 cm 147 cm 145 cm
Chest Male 81-86 cm 76-81 cm 74-79 cm
Female No No No
Weight Male No No No
Female 47.5 Kg 47.5 Kg 43 Kg

Rajasthan Home Guard 2023 Form Fill Up

  1. Rajasthan Home Guard Form Fill करने के लिए सबसे पहले- recruitment2.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Home Guard Recruitment पर प्रेस करें.
  3. अब SSO Id और Password डालकर Login करें.
  4. अगले पेज में पुनः Rajasthan Home Guard Recruitment पर क्लिक कर दें.
  5. स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan Home Guard 2023

Q. राजस्थान होम गार्ड भर्ती में सैलरी क्या मिलेगी?

Ans. होम गार्ड भर्ती में सैलरी राजस्थान सरकार द्वारा 693 रुपए प्रति दिन दी जाएगी.

Q. राजस्थान होम गार्ड भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

Ans. राजस्थान होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2023 है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment