Rajasthan High Court LDC Answer Key 2023 Link: यहां से डाउनलोड करें राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की आंसर की

Rajasthan High Court LDC Answer Key 2023 PDF: राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की गई एलडीसी भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की आज 20 मार्च को रिलीज कर दी गई हैं. हाई कोर्ट एलडीसी की आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- hcraj.nic.in पर अपलोड की गई है. राजस्थान हाई कोर्ट परीक्षा की उत्तर कुंजी पीडीएफ में जारी हुई हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने नीचे हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Rajasthan High Court LDC 2023 Question Paper & Answer Key Download
12 March 2023 Question Paper Answer Key PDF
19 March 2023 Question Paper Answer Key PDF

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की उत्तर कुंजी पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह निर्धारित शुल्क 200 रुपए अदा करके ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते है. उम्मीदवारों को आंसर की आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भर्ती बोर्ड ने 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक दी है. आपत्तियों का निस्तारण करने के उपरांत भर्ती बोर्ड एलडीसी परीक्षा की फाइनल आंसर की रिलीज करेगा.

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की परीक्षा राज्य भर में 12 और 19 मार्च को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था. परीक्षा के पेपर में कुल 150 प्रश्न थे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का निर्धारित था. जबकि नेगेटिव मार्किंग नही रखी गई थी. पेपर हल करने हेतु अधिकतम 2 घंटे का समय प्रत्येक कैंडिडेट को दिया गया था.

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर टेस्ट में शामिल होंगे, जिसमे उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड का परिक्षण किया जाएगा. अभ्यर्थी की कंप्यूटर में न्यूनतम टाइपिंग करने की स्पीड प्रति घंटा 8000 की होनी चाहिए यानि 8000 बार अभ्यर्थी को कीबोर्ड की कुंजी (Key) 1 घंटे में प्रेस करते हुए पैराग्राफ लिखना होगा.

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा एलडीसी भर्ती के जरिए कुल 2756 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर जुडिशल असिस्टेंट के 320 पदों को भरा जाएगा. वहीं राजस्थान स्टेट जुडिशल अकादमी में क्लर्क ग्रेड ll के 4 पद, स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट के 18 पद, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्लर्क ग्रेड ll के 2054 पद और तालुका व अदालतों में जूनियर असिस्टेंट के 360 पद भरें जाएंगे.

Rajasthan High Court LDC Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check Rajasthan High Court LDC Answer Key 2023)

  1. High Court LDC Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले- hcraj,.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक कर Recruitment का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  3. अब High Court Answer Key पर क्लिक कर दें.
  4. स्क्रीन पर आंसर की ओपन हो जाएगी.
  5. Rajasthan High Court Answer Key का प्रश्न पत्र से मिलान कर लें.

Rajasthan High Court LDC 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 22-08-2022
Application Last Date 22-09-2022
Exam Date 12 & 19 March 2023
Admit Card Release Date 24-02-2023
Answer Key Release Date 20-03-2023

Rajasthan High Court LDC 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Question Paper 12 March 2023
19 March 2023
Answer Key 12 March 2023
19 March 2023
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment