CUET PG 2023 Notification: CUET PG Application Form, Syllabus and Other Details

CUET PG Notification 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2023 का नोटिफिकेशन आज 20 मार्च को जारी कर दिया हैं. सीयुईटी पीजी के जरिए उम्मीदवार देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने हेतु दाखिला ले सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज 20 मार्च से ही ऑफिसियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई हैं.

सीयुईटी पीजी 2023 का फॉर्म देशभर के किसी भी उम्र के महिला व पुरुष अभ्यर्थी भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी पास या तृतीय वर्ष में अध्यनरत होने चाहिए. सीयुईटी पीजी के तहत कुल 24 विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं.

CUET PG 2023 Overview

Oraganization Board National Testing Agency (NTA)
Advt No. CUET PG-2023
Exam Name Common University Entrance Test PG- 2023
Category Entrance Test
Total Universities 24
Last Date to Apply 19-04-2023
Apply Mode Online
Official Website cuet.nta.nic.in

CUET PG 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 20-03-2023
  • Application Last Date: 19-04-2023
  • Form Correction Date: 20-04-2023 to 23-04-2023
  • Exam Date: Notify Soon

CUET PG 2023 Application Fees

  • General: Rs. 1000/-
  • EWS: Rs. 800/-
  • OBC: Rs. 800/-
  • SC/ ST: Rs. 750/-
  • PH: Rs. 700/-
    Additional Test Paper Fees
  • General: Rs. 500/-
  • EWS: Rs. 400/-
  • OBC: Rs. 400/-
  • SC/ ST: Rs. 400/-
  • PH: Rs. 400/-

CUET PG 2023 Age Limit

सीयूईटी पीजी 2023 का आवेदन फॉर्म किसी भी आयु का कैंडिडेट्स भर सकता है. न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नही गई है.

  • Age Limit: No Limit

CUET PG 2023 Eligibility

सीयूईटी पीजी का एप्लीकेशन फॉर्म वहीं अभ्यर्थी भर सकता है, जिसके पास बेचलर डिग्री हो यानि बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी पास अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए योग्य है.

  • Education Qualification: Bachelor Degree in Related Subject

CUET PG 2023 Exam Pattern

  • Exam Mode: CBT (Online) Mode
  • Exam Type: Objective
  • Total Question: 100
  • Total Marks: 400
  • Negative Marking: 1 Marks
  • Time Duration: 2 Hours

CUET PG 2023 Application Form Kaise Bhare (How To Fill CUET PG Application Form 2023

  1. CUET PG Form Fill Up 2023 करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन के CUET PG Registration 2023 पर प्रेस करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें.
  4. फिर आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट कर दें.
  5. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकालें.

CUET PG 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CUET PG 2023

Q. सीयूईटी पीजी की आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होंगी?

Ans. सीयूईटी पीजी की आवेदन प्रक्रिया आज 20 मार्च से शुरू हो गई है.

Q. सीयुईटी पीजी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. सीयूईटी पीजी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment