Rajasthan Forester Admit Card 2022 हुआ जारी, वनपाल के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Forester Exam Admit Card 2022 Download: वनपाल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (Rajasthan Forester Admit Card 2022) आज 28 अक्टूबर को जारी हो गए हैं. राजस्थान वनपाल प्रवेश पत्र (Rajasthan Forester Admit Card 2022) राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर (RSMSSB) द्वारा एसएसओ पोर्टल- sso.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. अभ्यर्थी SSO ID की मदद से Rajasthan Forester Admit Card 2022 Download कर सकते हैं. वनपाल एडमिट कार्ड 2022 (Forester Admit Card) जारी होने के बाद यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

Forester Admit Card Download Link

Rajasthan Forester Exam 2022: राज्य में वनपाल भर्ती परीक्षा (Forester Exam 2022) का आयोजन 6 नवंबर को दो पारियों में किया जाएगा. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड जयपुर ने राज्य में वनपाल और वनरक्षक के लिए अलग-अलग भर्ती निकाल रखी है.

Rajasthan Forest Guard Exam 2022: आरएसएमएसएसबी द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा (Rajasthan Forest Guard Exam) 12 और 13 नवंबर को दोनों दिन कुल 4 पारियों में आयोजित की जाएगी. राज्य में 99 पदों पर होने वाली वनपाल भर्ती परीक्षा के लिए 5.98 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. वहीं 2300 पदों पर होने जा रही राजस्थान वनरक्षक भर्ती के लिए 16.98 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वनरक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (Rajasthan Forest Guard Admit Card 2022) 4 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

राजस्थान वनपाल एडमिट कार्ड 2022 कैसे निकालें (How To Download Rajasthan Forester Admit Card)

  • RSMSSB Forester Admit Card Download करने के लिए एसएसओ पोर्टल- sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • SSO ID User Name, Password और Captcha Code डालकर लॉग इन करें.
  • उसके बाद ‘Get Admit Card’ सेक्शन को सिलेक्ट करें.
  • अब Forester 2022 के Get Admit Card पर क्लिक करें.
  • Forester Exam Admit Card ओपन हो जाएगा.
  • Print’ पर प्रेस करके Rajasthan Forester Admit Card 2022 Download कर लें.

Rajasthan Forester & Forest Guard Exam Guideline 2022

  1. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाना है, ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य पूर्ण हो सके. यदि कोई परीक्षार्थी लेट पहुंचेगा तो उसे परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है.
  2. परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र का प्रवेशद्वार बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  3. कोरोना (कोविड-19) गाइडलाइन की पालना करते हुए परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य है, बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  4. परीक्षार्थी को अपने साथ ई-एडमिट कार्ड की प्रति के आलावा 2.5 C.M . X 2.5 C.M . साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (प्रत्येक परीक्षा/प्रश्न पत्र के लिए पृथक-पृथक) (उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु) ले जाना होगा.
  5. वहीं एक अतिरिक्त फोटोयुक्त पहचान प्रमाण पत्र जैसे- मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक साथ ले जाना अनिवार्य है. पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी.
  6. फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त एवं निर्धारित ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा.
  7. परीक्षा केन्द्र परिसर में नीली स्याही के पारदर्शी बॉल पैन के अलावा अन्य किसी प्रकार का पैन, पर्स, बैग, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घडी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, पेजर, संचार के कोई भी उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  8. परीक्षार्थी को अपने साथ अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल, ज्यामैट्री बॉक्स और कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Rajasthan Forester And Forest Guard Physical Test Details In Hindi

Rajasthan Forester And Forest Guard Physical Test: वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल में महिला-पुरुष दोनों के लिए हाइट और सीने का माप-तौल होगा. इसके अतिरिक्त पुरुषों के लिए उठक-बैठक, क्रिकेट बॉल फेंक होगी. वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए खड़ी लंबी कूद व गोला फेंक का आयोजन होगा. पुरुष अभ्यर्थियों हेतु कद (Height) की न्यूनतम सीमा 163 सेंटीमीटर रहेगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम कद की सीमा 150 सेंटीमीटर रखी गई है.

इसी प्रकार पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 84 सेमी. और महिला अभ्यर्थियों का 79 सेमी. होना अनिवार्य है. पुरुषों को एक मिनट में 25 बार उठक-बैठक करनी होगी और 55 मीटर दूरी तक क्रिकेट बॉल फेंकनी होगी. इसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों को 1.35 मीटर खड़ी लंबी कूद और 4.5 मीटर दूरी तक चार किलोग्राम का गोला फेंकना होगा.

Rajasthan Forester 2022 Important Dates

RSMSSB Forester 2022 Important Dates
Application Start Date 08-12-2020
Re Open Application Start Date 14-03-2022
Application Last Date 29-03-2022
Exam Date 06-11-2022
Admit Card Release Date 28-10-2022
Answer Key Release Date November 4th Week
Result Release Date Notify Soon

Rajasthan Forester 2022 Important Links

RSMSSB Forester 2022 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Watch Video Click To View

Questions About Rajasthan Forester Exam 2022

Q. राजस्थान वनपाल एडमिट कार्ड 2022 कब आएगा?

Ans. राजस्थान वनपाल प्रवेश पत्र 28 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है.

Q. राजस्थान वनपाल प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान वनपाल एडमिट कार्ड sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है.

Q. राजस्थान वनपाल एग्जाम डेट क्या है?

Ans. राजस्थान वनपाल एग्जाम डेट 6 नवंबर है

Q. राजस्थान वनरक्षक एडमिट कार्ड कब आएगा 2022?

Ans. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड का एडमिट कार्ड 4 नवंबर को जारी होगा.

Q. राजस्थान वनरक्षक एग्जाम कब होगा?

Ans. राजस्थान वनरक्षक की परीक्षा तिथि 12 व 13 नवंबर भर्ती बोर्ड की तरफ से निर्धारित की गई है.

rajasthan vanpal admit card | rajasthan vanpal admit card 2022 | vanpal vanrakshak admit card 2022 | vanpal admit card 2022 | vanrakshak admit card 2022 | rajasthan vanrakshak admit card 2022 | rajasthan vanrakshak admit card | forest guard admit card download 2022 | forest guard admit card 2022 | forest guard admit card kaise download kare | forest guard admit card link | forester admit card | forester exam admit card | forester ka admit card | vanpal ka admit card | forester admit card kaise download kare | forest guard ka admit card | rajasthan forester ka admit card | rajasthan forest guard ka admit card kaise nikale | राजस्थान वनपाल एडमिट कार्ड | वनपाल एडमिट कार्ड | वनपाल एडमिट कार्ड 2022 | वनपाल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | राजस्थान वनरक्षक एडमिट कार्ड | राजस्थान वनरक्षक एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | वनरक्षक एडमिट कार्ड | वनरक्षक प्रवेश पत्र | वनपाल प्रवेश पत्र | राजस्थान वनरक्षक एडमिट कार्ड 2022 | राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड | राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2022 | राजस्थान फॉरेस्टर एडमिट कार्ड |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment