Rajasthan Forest Guard Score Card 2023 वनरक्षक का स्कोर कार्ड यहां चेक करें

Rajasthan Forest Guard Score Card 2023: लाखों अभ्यर्थियों का वनरक्षक रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ. आरएसएमएसएसबी द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Forest Guard Result 2022) 26 जनवरी 2023 को जारी कर दिया गया था. अब आज 13 दिसंबर 2023 को फॉरेस्ट गार्ड का स्कोर कार्ड रिलीज हो गया है. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड का रिजल्ट (RSMSSB Forest Guard Result 2022) अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. वनरक्षक रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है. अभ्यर्थी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट की पीडीएफ में अपने रोल नंबर और कैटेगरी वाइज कटऑफ चेक कर सकते हैं.

👉🏽 Rajasthan Forest Guard Score Card 2023 Direct Link

👉🏽 Forest Guard Result 2023 PDF Download

RSMSSB Forest Guard Result PDF
Result Download PDF
Cut Off Non TSP
TSP

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन गत वर्ष 12 एवं 13 नवंबर और 11 दिसंबर को किया गया था. वहीं भर्ती बोर्ड ने 20 दिसंबर 2022 को आंसर की और मास्टर प्रश्न पत्र जारी कर दिए थे. ऑफिसियल आंसर की पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने हेतु दो दिन का समय भी दिया था. राज्य में इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2646 पदों पर वनरक्षक यानी फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की जाएगी. जिनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2167 पद और अनुसूचित क्षेत्र हेतु 479 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1039 पद विशेष योग्यजन, भूतपूर्व सैनिक और श्रेष्ठ खिलाडियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इन सभी पदों का कैटेगरी वाइज विवरण नीचे सारणी में दे दिया गया है.

Rajasthan Forest Guard Category Wise Post

गैर अनुसूचित क्षेत्र
कैटेगरी पोस्ट
सामान्य 933
अनुसूचित जाति 328
अनुसूचित जन जाति 247
अन्य पिछड़ा वर्ग 249
अति पिछड़ा वर्ग 177
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 214
सहरिया आदिम जाति 19
कुल पद 2167
विशेष योग्यजन 87
भूतपूर्व सैनिक 722
उत्कृष्ट खिलाड़ी 43
कुल पद 852
अनुसूचित क्षेत्र
कैटेगरी पोस्ट
सामान्य 283
अनुसूचित जाति 29
अनुसूचित जन जाति 167
कुल पद 479
विशेष योग्यजन 19
भूतपूर्व सैनिक 159
उत्कृष्ट खिलाड़ी 9
कुल पद 187

Forest Guard Result 2023 Kaise Dekhe

  • फॉरेस्ट गार्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘News Notification’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • Forest Guard 2020: List of candidates selected for Physical Efficiency Test के लिंक पर क्लिक करके ‘Download‘ का बटन दबा दें.
  • Forest Guard Exam Result की पीडीएफ ओपन हो जाएगी, जिसमें आप अपने रोल नंबर और कट ऑफ चेक कर लें.

Rajasthan Forest Guard Physical Test

RSMSSB Forest Guard Physical: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड वनरक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार फिजिकल फिटनेस टेस्ट हेतु आमंत्रित करेगा. फिजिकल में हाइट, सीना, पैदल चाल, सिट-अप्स, क्रिकेट बॉल फेंक, खड़ी लंबी कूद, गोला फेंक का टेस्ट देना होगा. फिजिकल टेस्ट महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग होगा. फिजिकल टेस्ट का विवरण सारणी में दे दिया गया है.

RSMSSB Forest Guard Physical Test Details
प्रकार पुरुष महिला
हाइट 163 सेमी. 150 सेमी.
सीना 84-89 सेमी. 79-84 सेमी.
पैदल चलना 25 किमी. चार घंटे के भीतर 16 किमी. चार घंटे के भीतर
सिट-अप्स 25 दोहराव एक मिनट में नहीं
क्रिकेट बॉल फेंक 55 मीटर नहीं
खड़ी लंबी कूद नहीं 1.35 मीटर
गोला फेंक (4 किग्रा.) नहीं 4.5 मीटर

Rajasthan Forest Guard 2023 Important Links

RSMSSB Forest Guard Vacancy 2022 Important Links
Official Website Click Here
Category Wise Post Details Click Here
Result PDF Download
Cut Off Non TSP
TSP
Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RSMSSB Forest Guard Result 2023

Q. Forest Guard Ka Result Kab Aayega?

Ans. आरएसएमएसएसबी ने वनरक्षक का रिजल्ट 26 जनवरी 2023 को जारी कर दिया है.

Q. RSMSSB Forest Guard Official Website Kya hai?

Ans. राजस्थान वनरक्षक का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर रिलीज किया गया है.

Q. Forest Guard Ka Result Kaise Dekhen?

Ans. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड का रिजल्ट ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए गए प्रोसेस से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment