Rajasthan Forest Guard Admit Card 2022 Download Link वनरक्षक का प्रवेश पत्र यहां से निकालें

Rajasthan Forest Guard Admit Card 2022: राज्य में 11 दिसम्बर को पुनः आयोजित होने वाली वनरक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र आज 5 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSMSSB) द्वारा यह फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा गत महीने 12 नवम्बर को द्वितीय पारी में आयोजित की गई थी, लेकिन वनरक्षक भर्ती परीक्षा (Forest Guard Exam 2022) का पेपर लीक हो जाने कारण इसे रद्द कर दिया गया था. अब यह भर्ती परीक्षा पुनः 11 दिसम्बर को होने जा रही है. वनरक्षक भर्ती परीक्षा (RSMSSB Forest Guard Exam 2022) का आयोजन दो परियों में किया जाएगा. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ली जाएगी. वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

राजस्थान वनरक्षक का प्रवेश पत्र (RSMSSB Forest Guard Admit Card 2022) राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड जयपुर की ओर से 5 दिसम्बर, सोमवार को रिलीज किया गया है. फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल- sso.rajasthan.gov.in से एसएसओ आईडी/यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से वनरक्षक एडमिट कार्ड (Forest Guard Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकेंगे. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड (Rajasthan Forest Guard Exam Admit Card 2022) डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है.

Forest Guard Admit Card 2022 Direct Link

अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि परीक्षा से पहले अपना फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट जरुर निकल लें. क्योंकि प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं परीक्षार्थी को ई-एडमिट कार्ड की प्रति के आलावा 2.5 C.M . X 2.5 C.M . साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (प्रत्येक परीक्षा/प्रश्न पत्र के लिए पृथक-पृथक उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु) ले जाना होगा. साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक अतिरिक्त फोटोयुक्त पहचान प्रमाण पत्र की मूल कॉपी जैसे- मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक साथ लेकर जाएं. बता दें कि पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी.

प्रदेश में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2300 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. वनरक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में पास होने के बाद शारीरिक परीक्षण टेस्ट (PET) देना होगा. इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड का सिलेक्शन फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा.

वनरक्षक का एडमिट कार्ड कैसे निकालें (How to Download Forest Guard Admit Card 2022)

  • राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल- sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद एसएसओ आईडी/ यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
  • अब ‘Get Admit Card’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें
  • यहां Forest Guard 2022 के Get Admit Card पर क्लिक करें.
  • RSMSSB Forest Guard Admit Card ओपन हो जाएगा.
  • Print’ पर बटन दबाकर Rajasthan Forest Guard Admit Card 2022 Download कर लें.

Rajasthan Forest Guard 2022 Important Dates

Application Start Date 08-12-2020
Reopen Application Start Date 14-03-2022
Reopen Application Last Date 29-03-2022
Exam Date 12 and 13 November 2022
Admit Card Release Date 04-11-2022
Re Exam Date 11-11-2022
Re Exam Admit Card Release Date 05-11-2022

Rajasthan Forest Guard 2022 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Re Exam Notice Click Here
Re Exam Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Q. Forest Guard Admit Card 2022 Kab Aayega?

Ans. वनरक्षक का एडमिट कार्ड 5 दिसम्बर को जारी किया गया है.

Q. Forest Guard Admit Card 2022 Official Website Kya hai?

Ans. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Q. Forest Guard Admit Card 2022 Kaise Nikale?

Ans. वनरक्षक का एडमिट कार्ड sso.rajasthan.gov.in से यहां बताए गए प्रोसेस के अनुसार निकालें.

Q. Rajasthan Forest Guard Exam 2022 Kab Hoga?

Ans. वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 दिसम्बर 2022 को होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment