Rajasthan CHO Admit Card 2024 Download: यहां से राजस्थान सीएचओ का एडमिट कार्ड निकालें

Rajasthan CHO Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा निकाली गई सीएचओ भर्ती 2022 के रि-एग्जाम एडमिट कार्ड (CHO Admit Card 2024) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer- CHO) भर्ती का एडमिट कार्ड आज 26 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. सीएचओ का प्रवेश-पत्र ऑफिसियल वेबसाइट (Rajasthan CHO Admit Card 2024 Official Website)- rsmssb.rajasthan.gov.in पर रिलीज हुआ है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक (CHO Admit Card Direct Link) दे दिया गया है.

Rajasthan CHO Admit Card 2024 Direct Link

सीएचओ का प्रवेश-पत्र डाउनलोड (Rajasthan CHO Admit Card 2024 Download) करनें के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. एप्लीकेशन नंबर कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म से प्राप्त होंगे. सीएचओ एडमिट कार्ड (CHO Admit Card) में सेंटर का नाम, सेंटर का पता, सेंटर कोड, एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, रिपोर्टिंग टाइम और गेट क्लोजिंग टाइम की जानकारी लिखी होगी.

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की पुनः परीक्षा 3 मार्च 2024 को होगी. यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1 बजे तथा गेट क्लोजिंग टाइम 2 बजे का रहेगा.

Rajasthan CHO Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download Rajasthan CHO Admit Card 2024)

  1. Rajasthan CHO Admit Card Download करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Direct Recruitment of CHO-2022 पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
  5. फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Get Admit Card पर प्रेस कर दें.
  6. स्क्रीन पर Rajasthan CHO Admit Card 2024 ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करकें Rajasthan CHO Admit Card Download कर लें.

Rajasthan CHO Exam 2024 Guidelines

  • परीक्षार्थी परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहूंच जाएं. ताकि रिपोर्टिंग समय पर हो सकें.
  • परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा. इसलिए परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति में एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें.
  • सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर जाना अनिवार्य है, बिना मास्क वालों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थी हाफ बाजू का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज पहनकर ही परीक्षा देने जाएं. यदि किसी परीक्षार्थी के फुल बाजू का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज पहना होगा तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो, वह पहनकर ही जाएं, सभी परीक्षार्थी निर्धारित ड्रेस कोड ध्यान अवश्य रखें.
  • अगर कोई परीक्षार्थी को कोट, टाई, मफलर, शॉल, जरकिन, जाकेट, जुराब पहनकर जाएगा तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • महिला परीक्षार्थी अपने बालों में केवल रबर बैंड या साधारण कोई हेयरपिन लगाकर और हाथों में कांच की चूड़ियां पहनकर ही जा सकती हैं. इसके अलावा महिला परीक्षार्थी को किसी प्रकार के गहने जैसे अंगूठी, कानों की बाली. झुमके आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षा केंद्र में हाथ घड़ी और ब्रेसलेट पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं परीक्षार्थी अपने साथ रंगीन धूप का चश्मा, पर्स, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, अन्य कोई डायरी आदि नहीं ले जा सकेंगे.
  • पेपर हल करने के लिए परीक्षार्थी को केवल एक नीले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन साथ ले जाना है. अन्य किसी तरह का पेन या व्हाइटनर साथ में नहीं लेकर जाएं.
  • सिख धर्म के परीक्षार्थियों को पगड़ी, कड़ा, कृपाण पहनकर आने की अनुमति प्रदान की गई है.

Rajasthan CHO Recruitment 2022 Details

राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के तहत 3531 रिक्तियों को भरा जाएगा, इसमें नॉन-टीएसपी क्षेत्र में 3071 पद और टीएसपी क्षेत्र में 460 पद है. नॉन-टीएसपी एरिया में जनरल के लिए 1112 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 306 पद, ओबीसी के लिए 638 पद, एमबीसी के लिए 152 पद, एससी के लिए 486 पद, एसटी के लिए 364 और सहरिया के लिए 13 पद है. टीएसपी क्षेत्र में जनरल हेतु 230 पद, एससी हेतु 23 पद और एसटी हेतु 207 पद निर्धारित है.

Rajasthan CHO Recruitment 2022
Category Non-TSP TSP
UR 1112 230
EWS 306 --
OBC 638 --
MBC 152 --
SC 486 23
ST 364 207
Sahariya 13 --
Total 3071 460
Grand Total 3531

Rajasthan CHO Recruitment 2022 Exam Pattern

सीएचओ की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का 4 अंक रहेगा. इस परीक्षा में पेपर हल करनें के लिए 90 मिनट का समय उम्मीदवारों को दिया जाएगा. नेगेटिव मार्किंग एग्जाम में 1/4 अंक की होगी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 400
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/4 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Awareness 100 400
Basics of Human Body, Basic Concept of Public Health, Child Health, Famliy Planning And Adolescent Health
Maternal Health, Communicable Diseases, Non-Communicable Diseases, Nutrition, And Skills Based
General Medicine And Medical Emergencies, General Pharmacology, General Surgery, Trauma And Burns, ENT & Ophthalmology And Miscellaneous Questions
Total 100 400

Rajasthan CHO Recruitment 2022 Selection Process

राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा के बाद द्वितीय चरण में दस्तावेज सत्यापन आयोजित होगा.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Document Verification

Rajasthan CHO Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 08-11-2022
Application Last Date 07-12-2022
Exam Date 19-02-2023
Re-Exam Date 03-03-2024
Re-Exam Admit Card Release Date 26-02-2024

Rajasthan CHO Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan CHO Admit Card 2024

Q. Rajasthan CHO Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. CHO Admit Card आज 26 फरवरी 2024 को जारी हुआ है.

Q. Rajasthan CHO Admit Card Kaise Nikale?

Ans. CHO Admit Card 2024 Download ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment