Railway WCR Recruitment 2021: दसवीं पास के लिए रेलवे में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, जल्दी करें ऐसे आवेदन

Highlights:

  • बिना लिखित परीक्षा और बिना इंटरव्यू होगा चयन
  • दसवीं में प्राप्त अकों के आधार पर मिलेगी नौकरी
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु और फीस में छूट

अगर आप भी सरकारी नौकरी के इंतजार में हो तो आपके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि भारतीय रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए सैकड़ो पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और न ही कोई साक्षात्कार यानी (इंटरव्यू) होगा, जबकि चयन उस अभ्यर्थी का किया जाएगा जो 10वीं में 50 फीसदी अंकों से पास हुआ हो.  

आपको बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) में डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, होटल क्लर्क, डिजिटल फ़ोटोग्राफ़र, हिंदी-अंग्रेजी टाइपिस्ट सहित ट्रेड अपरेंटिस के सैकड़ो पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 500 से ऊपर पदों पर वेकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रेलवे ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2021 है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए wcr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें.

इस आधार पर होगी भर्ती –

  • इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना भी जरूरी है.
  • अभ्यर्थी 50 फीसदी अकों के साथ 10वीं पास हो या फिर इसके समकक्ष (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी.

पद एवं फीस –

  • कुल पदों की संख्या – 561
  • आवेदन फीस – सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 170 रुपए, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 70 रुपए निर्धारित है.
Act-Apprentice-Notificatioin-2020-21

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के कुल 561 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जो इस प्रकार है –  

पदसंख्या
डीजल मैकेनिक30
इलेक्ट्रीशियन160
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)30
मशीनिस्ट05
फिटर140
टर्नर05
वायरमैन15
मेसन15
कारपेंटर15
पेंटर10
माली (गार्डनर)02
फूलवाला और भूनिर्माण02
पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक20
बागवानी सहायक05
इलेक्ट्रोनिक मेकेनिक  05
सूचना संचार प्रौद्योगिकी सिस्टम रखरखाव05
सीओपीए50
आशुलिपिक (हिंदी )07
आशुलिपिक (अंग्रेजी)08
अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (सामान्य)02
अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाकाहारी)02
अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग)05
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट01
डिजिटल फ़ोटोग्राफ़र01
एसेस्ट फ्रंट ऑफिसर मैनेजर01
कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन04
क्रेच मैनेजमेंट असिस्ट01
सचिवालय असिस्ट04
हाउस कीपर07
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर02
डेंटल लेबोरेटरी तकनीशियन02
कुल पद561

>> CAG Recruitment 2021: देश के इन राज्यों में हजारों पदों पर निकली सरकारी भर्ती, बेरोजगार युवा यहां से ऐसे करें आवेदन

सरकारी भर्तियों से जुड़ी ऐसी ही खबरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Teg: रेलवे भर्ती 2020-21, रेलवे भर्ती 2021 10 वीं पास, रेलवे भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती की जानकारी, रेलवे भर्ती अपडेट, रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021, रेलवे भर्ती आयु सीमा, रेलवे भर्ती एमपी, रेलवे भर्ती ऑनलाइन, रेलवे भर्ती ऑनलाइन अप्लाई, रेलवे की भर्ती, रेलवे भर्ती ताजा खबर, रेलवे भर्ती की ताजा खबर, रेलवे भर्ती 2020 10 वीं पास, रेलवे भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती की जानकारी, रेलवे भर्ती अपडेट, रेलवे भर्ती आयु सीमा, रेलवे भर्ती ऑनलाइन, रेलवे भर्ती ऑनलाइन अप्लाई, रेलवे की भर्ती, रेलवे भर्ती ताजा खबर, रेलवे भर्ती की ताजा खबर, रेलवे भर्ती जबलपुर, रेलवे भर्ती दसवीं पास, रेलवे भर्ती दसवीं पास 2021, रेलवे भर्ती नौकरी, रेलवे भर्ती न्यूज़, रेलवे भर्ती प्रक्रिया, रेलवे भर्ती फॉर्म 2021, रेलवे भर्ती भोपाल, रेलवे भर्ती बोर्ड भोपाल, railway vacancy 2021, railway vacancy 2021 in hindi 10th pass, railway vacancy 2021 10th pass, railway vacancy apply, railway vacancy apply online, railway vacancy application, railway of vacancy, railway board vacancy, railway vacancy for 10th pass, railway wcr recruitment 2021, wcr railway recruitment, how to apply for railway recruitment 2021, railway wcr, railway recruitment cell wcr jabalpur

Share to Your Friends Also

Leave a Comment