PTET Result 2023 GGTU Direct Link: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Rajasthan PTET Result 2023: प्री-टीचर एजुकेशन टेस्‍ट (PTET 2023) का रिजल्ट आज 22 जून को जारी कर दिया गया है.राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट (GGTU PTET Result 2023) जीजीटीयू की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी रोल नंबर के जरिए PTET Result Check कर सकते है.

PTET Result 2023 Direct Link

PTET Result 2023 Direct Link
Course Name Result Link
2 Year Course Result Click Here
4 Year Course Result Click Here

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा, राजस्थान द्वारा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड एवं 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम हेतु पीटीईटी 2023 का आयोजन 21 मई को सिंगल शिफ्ट में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक किया गया था. यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित हुई थी. प्रदेशभर में इस परीक्षा के लिए 1494 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. इस साल आयोजित हुई पीटीईटी परीक्षा में कुल 4 लाख 18 हजार 36 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि इस परीक्षा के लिए 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. यानी 1 लाख 3 हजार 540 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे.

जीजीटीयू ने पीटीईटी परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की 22 मई को रिलीज करने बाद 24 से 26 मई के बीच अभ्यर्थियों को ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने हेतु तीन दिन का समय दिया था.

पीटीईटी का रिजल्ट कैसे देखें ? (How to Check PTET Result 2023)

  1. पीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले GGTU की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course और Click Here for B.A. B.Ed. 2 Year Course दोनों अलग-अलग ऑप्शन दिए हुए हैं. जिनमें से अभ्यर्थी को अपने कोर्स अनुसार ऑप्शन का चयन करना है.
  3. दो वर्षीय बीएड कोर्स के अभ्यर्थी ‘Result PTET 2023‘ पर क्लिक करें. वहीं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड करने वाले अभ्यर्थी को Result Integrated 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  4. अगले पेज में अपने रोल नंबर डालकर “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  5. अभ्यर्थी रोल नंबर नहीं होने की स्थिति में Name, Mother’s Name और Date of Birth (DOB) डालकर Proceed करें.
  6. PTET GGTU Result 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

PTET GGTU 2023 Important Dates

Online Application Form Date 15 March to 30 April 2023
Exam Date 21 May 2023
Admit Card Release Date 15 May 2023
Answer Key Release Date 22 May 2023
Result Release Date 22 June 2023

PTET GGTU 2023 Important Links

PTET GGTU Official Website Click Here
Official Notification Download PDF
2 Year Result Link Click Here
4 Year Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About PTET Result 2023

Q. PTET Result 2023 Kab Aayega?

Ans. पीटीईटी का रिजल्ट आज 22 जून को जारी कर दिया गया है.

Q. PTET Result Kaise Check Kare?

Ans. पीटीईटी रिजल्ट जीजीटीयू की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com से यहां बताई गई प्रक्रिया से चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment