PSTET 2023 Admit Card Download: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें पंजाब टीईटी का एडमिट कार्ड

Punjab TET Admit Card 2023: पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) का प्रवेश पत्र आज 9 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया है. PSTET Admit Card आधिकारिक वेबसाइट- pstet2023.org पर अपलोड किया गया है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है. उम्मीदवारों की सुविधा हेतु नीचे PSTET Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक हमने दे दिया हैं.

PSTET Admit Card 2023 Direct Link

पंजाब टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा. पेपर 1 का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा, जबकि पेपर 2 का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा. पेपर 1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी क्लास 1 से 5 तक के लिए निकलने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकते है. वहीं पेपर 2 में क्वालीफाई उम्मीदवार राज्य में क्लास 6 से 8 तक के शिक्षको के पद पर आने वाली भर्तियों में फॉर्म भर सकते है.

पीएसटीईटी के पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के 30 प्रश्न, लैंग्वेज-1 के 30 प्रश्न, लैंग्वेज-2 के 30 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न और पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित किया गया है. पेपर में सभी 150 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप रहेंगे. पेपर हल करने की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट है.

Paper 1 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Child Development & Pedagogy 30 30
Language I 30 30
Language II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

पेपर 2 में अभ्यर्थी के संबंधित विषय के 60 प्रश्न रहेंगे. इसके अतिरिक्त्त बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के 30 प्रश्न, लैंग्वेज-1 के 30 प्रश्न और लैंग्वेज-2 के 30 प्रश्न होंगे. इस पेपर में भी हर प्रश्न 1 मार्क्स का होगा तथा पेपर को 2 घंटे 30 मिनट में हल करना होगा.

Paper 2 Exam Pattern
Subject No. of Question No. of Marks
Child Development & Pedagogy 30 30
Language I 30 30
Language Il 30 30
Related Subject 60 60
Total 150 150

PSTET Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download PSTET Admit Card 2023)

  1. Punjab TET Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- pstet2023.org पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Login सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में Admit Card Download पर क्लिक कर दें.
  5. स्क्रीन पर PSTET 2023 Admit Card ओपन हो जाएगा.

PSTET 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 18-02-2023
Application Last Date 02-03-2023
Exam Date 12-03-2023
Admit Card Release Date 09-03-2023

PSTET 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Pattern PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment