PMJDY: प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021, बैंक खाते में पैसा नहीं होने पर भी मिलते है 10 हजार, आप भी ऐसे उठाएं फायदा

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) की घोषणा देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को की थी, जिसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में कर दिया गया.

जन धन खाता खुलवाने का उद्देश्य –

भारत सरकार द्वारा जन-धन योजना चलाने का उद्देश्य था कि देश का हर गरीब परिवार बैंकिंग सेवाओं से जुड़े, जिससे कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से दी जाने वाली अनुदान की राशि प्रत्येक गरीब परिवार के बैंक खाते में सीधी जमा हो, जिससे योजनाओं के तहत मिलने वाली पूरी राशि गरीब परिवारों को मिलें और वे आर्थिक रूप से सशक्त भी होंगे.

जन धन योजना के फायदे – 

सबसे पहला फायदा तो यह कि जन धन योजना के तहत खाता जीरो बेलेंस से खोला जाता है. वहीं खाता खुलवाने पर जमा राशि पर अच्छा ब्याज भी मिलता है साथ ही एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलता है. इसके आलावा 30,000 का जीवन बीमा, वहीं यदि खाताधारक द्वारा इस खाते का सही तरीके से इस्तेमाल यानी संचालन किया जाता है तो खाताधारक को ओवरड्राफ्ट यानी बैंक बैलेंस से ज्यादा रकम निकलने की सुविधा दी भी जाती है. सरकारी योजनाओं से मिलने वाले अनुदान की राशि भी इस जन धन खाते में लाभार्थी के सीधी हस्तानांतरित की जाती है. खाताधारक को रुपे कार्ड यानी एटीएम भी मिलता है, जिससे खाताधारक को अपने खाते से पैसे निकलने भी सुविधा मिले. रुपे कार्ड धारकों को अकाल मृत्यु होने पर या फिर किसी दुर्घटना में संपूर्ण विकलांग हो जाने पर 2 लाख तक बीमा सुरक्षा भी दी जाती है.

10 हजार तक का ऋण बिना गारंटी लेने की सुविधा –

जन-धन योजना के तहत खाताधारक को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए तक का लोन यानी ऋण भी मिलता है. इस योजना के तहत जब कभी खाताधारक को आपातकालीन स्थिति में 10,000 रुपए तक की जरूरत पड़ जाती है तो खाताधारक के बैंक खाते में पैसे नहीं होने पर भी उसे 10 हजार रुपए मिल जाते है. इसके लिए एक शर्त यह है कि खाताधारक का खाता (अकाउंट) करीब 6 माह पुराना होना चाहिए और इस अवधि के दौरान खाताधारक द्वारा अपने खाते की लेन-देन सही और सुचारू रूप से होनी चाहिए. वहीं दूसरी शर्त है कि आपका जन-धन खाता आपके आधार से लिंक होना चाहिए.

खाता खुलवाने के लिए इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत –

अगर कोई ही व्यक्ति जन-धन योजना के तहत किसी भी बैंक में खाता खुलवाना चाहता है तो उसके लिए पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड इनमें से कोई भी एक का होना अनिवार्य है. इसके आलावा पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की आवश्यकता रहती है.

ऐसे खुलवाएं जन-धन खाता –

जन-धन खाता खुलवाने के इच्छुक व्यक्ति को किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर वहां से जन-धन खाता खोलने के लिए फॉर्म यानी आवेदन लेना होगा. इसके बाद में आवेदन में पूछी गई सारी जानकारी भरने के बाद अपना पासपोर्ट फोटो फॉर्म पर चिपका दें या फिर पिन करके पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज भी साथ में अटैच करके बैंक में जमा अरवा दें.

जन-धन योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment