PM Garib Kalyan Scheme: फ्री राशन योजना | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब 31 मार्च 2022 तक मिलेगा मुफ्त राशन

Free Ration Scheme: तो दोस्तों आज मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Yojana) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया.

कैबिनेट की बैठक में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (Pm Garib kalyan Anna Yojana)  को मार्च 2022 तक बढ़ाने की मंजूरी दी है. आपको बता दें कि अब इस PMGKAY योजना के तहत मार्च 2022 तक देश के सभी 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में राशन मिलता रहेगा. दरअसल यह मुफ्त राशन वितरण की योजना पिछले साल मार्च महीने में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब शुरू की गई थी.  

शुरुआत में इस स्कीम को अप्रैल से जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया. अब फिर इस योजना को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

तो दोस्तों यह एक अच्छी खुशखबरी है कि देश के गरीब परिवारों को मोदी सरकार फिर पांच महीने तक राशन बिलकुल फ्री देने जा रही है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना PMGKAY Scheme के तहत देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति माह 5 किलो गेहूं अथवा चावल के आलावा 1 किलो चना फ्री में दिया जा रहा है. यह 5 किलो मुफ्त अनाज राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज कोटे के अतिरिक्त दिया जा रहा है.

किसे मिलता है Free Ration Scheme का लाभ?

  • पीएम गरीब कल्याण योजना का फायदा लेने के लिए सबसे पहले तो आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है.
  • राशन कार्ड में जितने सदस्यों के नाम दर्ज होंगे, उसी हिसाब से सभी को फ्री में पांच-पांच किलो अनाज दिया जाता है.
  • इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 5 किलो गेहूं अथवा चावल और 1 किलो चना या दाल दी जाती है.
  • मान लीजिए अगर आपके राशन कार्ड में परिवार के 4 सदस्यों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मिलेगा. यह अनाज आपको हर महीने मिलने वाले अनाज से अतिरिक्त दिया जाएगा.
  • एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी मजदूर अपना पुराना राशन कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी कि एक राशन कार्ड से दूसरे राज्य में भी सरकारी राशन खरीदा जा सकता है.
  • केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि नया राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है. ‘वन नेशन, वन राशन’ कार्ड योजना के तहत पुराना राशन कार्ड मान्य होगा.

मुफ्त राशन योजना का मार्च 2022 तक 80 करोड़ लोगों को मिलेगा फ़ायदा-

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक के बाद यह जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पर कुल 53344 करोड़ रुपए खर्च आएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से क़रीब 80 करोड़ लोगों को फ़ायदा मिलता रहेगा. अब तक 600 लाख मीट्रिक टन स्वीकृत किया जा चुका है. कुल मिलाकर इस पर 2.6 लाख करोड़ रुपए खर्च होगा.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-

आपको बता दें कि अगर आपके पास राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन डीलर इस योजना के तहत आपके कोटे का आनाज देने से आनाकानी कर रहा हैं, तो आप टोल-फ्री नंबर (PM Garib Kalyan Scheme Toll Free Number पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) पर हर राज्यों के लिए टोल फ्री नंबर मौजूद होते हैं.

वहीं इसके अलावा अगर आप चाहें तो NFSA की वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाकर मेल लिखकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment