PM Awaas Yojana Gramin: ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट

दोस्तों केंद्र सरकार चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 20 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के करीब 6 लाख परिवारों के बैंक खातों में आवास निर्माण के लिए राशि ट्रांसफर की गई. यह राशि उन परिवारों के खातों में डाली गई है, जिन परिवारों ने इस योजना के तहत पूर्व में अपना आवेदन यानी रजिस्ट्रेशन करके रखा था.

>> PM Kisan Yojana: हर साल 6 हजार रुपए लेने है तो पीएम किसान निधि योजना के लिए ऐसे करें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस

आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुल 2691 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. इस राशि से यूपी के 6 लाख 10 वे परिवार लाभन्वित हुए जिनके कच्चे मकान थे या फिर कई परिवार बेघर थे. वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश के कुछ लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद भी किया.

>> Online Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे ऐसे कराएं रिन्यु? जानिए पूरी प्रक्रिया, चंद मिनटों में होगा ये काम

https://twitter.com/narendramodi/status/1351783183038119939

बता दें कि इस योजना में शामिल 5.30 लाख लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्हें यह पहली किस्त मिली है, वहीं 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त की राशि मिल गई है. इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी के खाते में कुल 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह राशि लाभार्थी को एकमुश्त नहीं दी जा रही, बल्कि किस्तों में उनके आवास निर्माण कार्य के पूरे होने तक दी जाएगी.

लाभार्थी ऐसे चैक करें अपनी क़िस्त की राशि –

>> सबसे पहले तो लाभार्थी पीएम आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाएं.

>> इसके बाद ऊपर की तरफ ब्लू कलर की पट्टी आ रही जहां ‘Stakeholders’ (हितधारक) के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो उसमें ‘IAY/PMAYG Beneficiary’ (IAY/PMAYG लाभार्थी) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

>> जिसके बाद ‘Registration Number’ मांगे जाएंगे. जिसमें आपको लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन नंबर डालने है और ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

>> इसके आलावा यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर मौजूद नहीं है तो आपको ‘Advanced Search’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

>> जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘State’ यानी (राज्य का नाम भरना है) उसके बाद ‘District’ यानी (जिले का नाम भरना है) बाद में ‘Block’ यानी (तहसील का नाम भरना है) और बाद में ‘Panchayat’ (पंचायत का नाम भरना है) 

>> उसके बाद ‘Search’ पर क्लिक कर देना है, इसके साथ ही आपके सामने पूरी पंचायत के लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी.

>> वहीं अगर वर्षवार लिस्ट चेक करनी है तो ये कॉलम भी भरने होंगे –

  • फिर ‘Scheme Name’ (यानी योजना का नाम भरना है) और ‘Financial Year’ (यानी वित्तीय वर्ष भरना है) इसके बाद ‘Search’ पर क्लिक कर देना है.

>> इसके बाद नीचे आ रहे किसी भी ऑप्शन में से किसी एक को भर दें और ‘Search’ पर क्लिक करें.

  • ‘Search By Name’ (लाभार्थी का नाम)
  • ‘Search by BPL Number’ (बीपीएल है तो राशनकार्ड से नंबर डाल दो)
  • ‘Account No’ (यानी बैंक खाता नंबर)
  • ‘Search by Sanction Order’ (इस योजना में आपके स्वीकृति आदेश नंबर)
  • ‘Search by Father/Husband Name’ (पिता या पति का नाम)

केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Tags : pm awas yojana gramin list, pm awas yojana gramin list 2021, pm awas yojana gramin UP, pm awas yojana gramin online 2021, pm awas yojana gramin status, pm awas yojana gramin apply, pm awas yojana gramin apply online, pm awas yojana gramin amount, pm awas yojana gramin apply online 2021, pm awas yojana gramin beneficiary status, pm awas yojana gramin bihar online apply, pm awas yojana gramin UP new list

Share to Your Friends Also

Leave a Comment