NVS Admit Card 2022: यहां से निकालें टीजीटी और पीजीटी का एडमिट कार्ड

NVS TGT PGT Admit Card 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आयोजित करवाई जा रही पीजीटी (Post Graduate Teacher), टीजीटी (Trained Graduate Teacher), संगीत शिक्षक (Music Teacher), कला शिक्षक (Art Teacher), शारीरिक शिक्षक (Physical Education Teacher) और पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian) भर्ती की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गए हैं. इन भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (NVS Exam Admit Card 2022) अधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in पर अपलोड हुए हैं. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से एनवीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड (NVS Admit Card Download) कर सकते है. भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (NVS Admit Card Download Link) नीचे दे दिया गया है.

जानकारी दें दे कि एनवीएस ने परीक्षा शहर की सूचना (NVS Exam City) 19 नवंबर को जारी कर दी थी. फिलहाल आज एडमिट कार्ड जारी हो चुके है, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर के साथ परीक्षा सेंटर का भी पता लग चुका हैं.

NVS Exam City Direct Link

NVS Admit Card 2022 Link

टीजीटी, संगीत टीचर, कला शिक्षक, शारीरिक शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी. वहीं प्रिंसिपल की परीक्षा 10 और 11 दिसम्बर को आयोजित हुई थी. अब पीजीटी का एग्जाम 15 और 16 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो पारियों में संचालित होगी. पहली पारी का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.

NVS TGT PGT 2022 Exam Date
Post Exam Date Exam Timing
Special Recruitment TGT 28-11-2022 09:00 AM to 12:00 PM
Special Recruitment Miscellaneous Teacher 30-11-2022 02:00 PM to 05:00 PM
TGT 29-11-2022 09:00 AM to 12:00 PM
02:00 PM to 05:00 PM
Miscellaneous Teacher 30-11-2022 09:00 AM to 12:00 PM
Direct Recruitment Principal 11-12-2022 03:00 PM to 06:00 PM
Special Recruitment Principal 11-12-2022 09:00 AM to 12:00 PM
Limited Departmental Principal 10-12-2022 03:00 PM to 05:30 PM
PGT 15-12-2022 & 16-12-2022 09:00 AM to 12:00 PM
02:00 PM to 05:00 PM

एनवीएस की इस भर्ती परीक्षा का संचालन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. सीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन भारत के 231 शहरों में किया जाएगा. एग्जाम पेपर में 150 प्रश्न शामिल होगे और प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का रहेगा. उम्मीदवारों को पेपर हल करने हेतु अधिकतम 3 घंटे दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद पर्सनल इंटरेक्शन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चलेगी.

आपको बता दें कि एनवीएस की इस शिक्षक भर्ती (NVS Teacher Vacancy 2022) के जरिए कुल 1616 पदों को भरा जाएगा. इसमें प्रिंसिपल के 12, पीजीटी के 397, टीजीटी के 683, टीजीटी तृतीय भाषा के 343, म्यूजिक टीचर के 33, आर्ट टीचर के 43, शारीरिक शिक्षक के 52 और लाइब्रेरियन के 53 पद शामिल है.

NVS Teacher Recruitment 2022
Post No. of Vacancy
Principal 12
PGT Biology 42
PGT Chemistry 55
PGT Commerce 29
PGT Economics 83
PGT English 37
PGT Geography 41
PGT Hindi 20
PGT History 23
PGT Maths 26
PGT Physics 19
PGT Computer Science 22
TGT English 144
TGT Hindi 147
TGT Maths 167
TGT Science 101
TGT Social Studies 124
TGT Assamese 66
TGT Bodo 09
TGT Garo 08
TGT Gujarati 40
TGT Kannada 08
TGT Khasi 09
TGT Malayalam 11
TGT Marathi 26
TGT Mizo 09
TGT Nepali 06
TGT Odiya 42
TGT Punjabi 32
TGT Tamil 02
TGT Telugu 31
TGT Urdu 44
Music 33
Art 43
PET Male 21
PET Female 31
Librarian 53
Total Post 1616

NVS Exam City Kaise Dekhe (How To Check NVS Exam City 2022)

  1. NVS Exam City Check करने के लिए सबसे पहले- navodaya.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Menu’ पर क्लिक कर ‘Recruitment’ सेक्शन के ‘Exam’ ऑप्शन पर प्रेस करें.
  3. अब NVS Exam Date Notice को ओपन कर ‘cbseitms.nic.in’ लिंक पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Sign In करें.
  5. NVS TGT PGT Exam City स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

NVS Admit Card 2022 Kaise Download Kare (How To Download NVS Admit Card 2022)

  1. पीजीटी एडमिट कार्ड (NVS PGT Admit Card), टीजीटी एडमिट कार्ड (NVS TGT Admit Card) और अन्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड (NVS Recruitment 2022 Admit Card Download) करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर आ रहे ‘Menu’ पर क्लिक करें.
  3. अब ‘Recruitment’ सेक्शन के ‘Admit Card’ ऑप्शन पर प्रेस करें.
  4. उसके बाद ‘NVS Admit Card’ के डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर दें.
  5. फिर Registration Number, Date of Birth और Captcha Code डालकर Sign In करें.
  6. अगले पेज में ‘Admit Card’ पर प्रेस कर Download पर क्लिक कर दें.
  7. NVS Admit Card Download 2022 हो जाएगा.

NVS TGT PGT 2022 Important Dates

NVS Teacher Recruitment 2022 Important Dates
Application Start Date 02 July 2022
Application Last Date 22 July 2022
Exam Date 28 November To 1 December 2022
TGT Exam City Release Date 19 November 2022
PGT & Principal Exam City Release Date 07 December 2022
TGT Admit Card Release Date 25 November 2022
Principal Admit Card Release Date 07 December 2022
PGT Admit Card Release Date 12 December 2022

NVS TGT PGT 2022 Important Links

NVS Teacher Recruitment 2022 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here to Download
Exam Date Notice Click Here to Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Watch Video Click To View

Questions About NVS TGT PGT 2022

Q. NVS Admit Card 2022 Kab Aayega?

Ans. एनवीएस टीजीटी पीजीटी का एडमिट कार्ड 25 नवंबर को जारी किया गया है.

Q. NVS Exam Date 2022 Kya Hai?

Ans. टीजीटी पीजीटी की परीक्षा 28 नवंबर से 30 नवंबर के बीच नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से आयोजित की जाएगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment