NEET Answer Key 2023 Download: यहां से देखें नीट यूजी की आंसर की | NEET UG Answer Key

NEET 2023 Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी या एनटीए ने नीट यूजी की ऑफिसियल आंसर की आज 5 जून को जारी कर दी है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी की ऑफिसियल उत्तर कुंजी अधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर अपलोड हुई है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपनी आंसर की एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से देख सकते है. आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमारे द्वारा नीचे दे दिया गया है.

NEET Answer Key 2023 Direct Link

NEET Answer Key Last Challenge Date: एनटीए ने ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने हेतु 06 जून तक समय दिया है. जिन अभ्यर्थियों को आंसर की आपत्ति है, वे ऑनलाइन प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर की निर्धारित शुल्क 200/- रुपए जमा कर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है. आंसर की नोटिस पीडीएफ चेक करने के लिए टेबल में लिंक दिया हुआ है.

नीट यूजी 2023 की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 7 मई 2023 को आयोजित की गई थी. नीट की परीक्षा एकल शिफ्ट में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक आयोजित हुई थी. इस परीक्षा का आयोजन देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर हुआ था, इसके अलावा देश के बाहर भी 14 शहरों में एग्जाम हेतु सेंटर बनाएं गए थे. परीक्षा में शामिल होने हेतु 20 लाख 87 हजार 449 छात्र-छात्राओं ने नीट 2023 का आवेदन फॉर्म 6 मार्च से 6 अप्रैल 2023 के बीच भरा था.

नीट यूजी के पेपर में सेक्शन A और B के अंतर्गत कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, इसमें से 180 प्रश्न 3 घंटे और 20 मिनट में हल करने थे. सेक्शन A में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के 35 प्रश्न थे, जो की सभी करने अनिवार्य थे. सेक्शन B में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान के 15-15 प्रश्न में से इच्छानुसार स्टूडेंट को 10-10 प्रश्न करने थे. नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की निर्धारित की गई थी.

NEET 2023 Exam Pattern

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective
  • Total Questions: 180
  • Total Marks: 720
  • Time Duration: 3 Hours 20 Minutes
  • Negative Marking: 1 Marks
  • Topic: Physics, Chemistry, Botany & Zoology

नीट की परीक्षा का पेपर हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 विविध भाषाओँ में स्टूडेंट्स को वितरित किया गया था. जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू और पंजाबी भी शामिल थे.

NEET Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check NEET Answer Key 2023)

  1. NEET Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन के NEET Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर Submit का बटन दबाएं.
  4. फिर Answer Key पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर NEET Exam 2023 Answer Key ओपन हो जाएगी.
  6. ‘Print’ पर प्रेस करके NEET Answer Key Download कर लें.

NEET 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 06-03-2023
Application Last Date 06-04-2023
Application Form Re-Open 11 to 13 April 2023
Exam Date 07-05-2023
Exam City Release Date 30-04-2023
Admit Card Release Date 04-05-2023
Answer Key Release Date 05-06-2023
Answer Key Challenge Last Date 06 June 2023

NEET 2023 Important Links

Important Dates
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Click Here
Answer Key Link-1
Link-2
Answer Key Challenge Date Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About NEET Exam 2023

Q. NEET Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. नीट यूजी की आंसर की आज 5 जून को जारी हो गई है.

Q. NEET Answer Key Kaise Dekhe?

Ans. नीट यूजी की आंसर की neet.nta.nic.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment