NEET Admit Card 2022 Download: नीट परीक्षा प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें | NEET Admit Card 2022 Direct Link

NEET UG Admit card 2022 Download Link: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी परीक्षा का प्रवेश पत्र (NEET UG exam 2022 admit card) जारी कर दिया गया है. एनटीए द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG) का एडमिट कार्ड (नीट परीक्षा प्रवेश पत्र) आज 11.30 बजे जारी किया गया.

अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (NTA Official Website)- neet.nta.nic.in पर नीट यूजी एडमिट कार्ड (NEET 2022 Admit Card)  डाउनलोड कर सकेंगे.

neet uG admit card 2022 release date: आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले सप्ताह में 17 जुलाई 2022 को स्नातक स्तरीय चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नीट यूजी एग्जाम 2022 (NEET uG test) का आयोजन करने जा रही है. उससे पहले अभ्यर्थियों को नीट प्रवेश परीक्षा के लिए नीट यूजी एडमिट कार्ड 2022 (NEET UG admit card) डाउनलोड करना होगा.

बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) (nEET UG exam) में नीट प्रवेश पत्र (nEET admit card 2022) के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा. क्योंकि नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपनी पहचान सिद्ध करने के  लिए नीट परीक्षा प्रवेश पत्र (nEET admit card 2022 uG) दिखाना होगा. इस नीट एडमिट कार्ड 2022 में परीक्षार्थी की पर्सनल डिटेल होगी, जिसमें परीक्षार्थी का नाम, परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, जन्म तिथि आदि विवरण अंकित होगा.

नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड के डायरेक्ट लिंक

नीट का एडमिट कार्ड 2022: How to Download NEET UG Admit Card 2022 –

नीट परीक्षा प्रवेश पत्र (NEET Admit Card 2022) डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करें.

  • स्टेप-1. NEET Admit Card 2022 Download करने के लिए सबसे पहले आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप-2. जहां होम पेज पर ‘NEET Admit Card Download 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3. इसके बाद NEET Application Form Number और अपनी Date of Birth भरकर  कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • स्टेप-4. फिर ‘सबमिट’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • स्टेप-5. ‘सबमिट’ पर क्लिक करते ही NEET UG Admit Card 2022 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप-6. अब नीट प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड प्रिंट कर लें. नीट का एडमिट कार्ड 2022 नीट की परीक्षा के दौरान अपने पास रखना होगा.

18 लाख से ऊपर अभ्यर्थी देंगें नीट का एग्जाम-

इस बार नीट यूजी एग्जाम देश के करीब 543 शहरों में आयोजित होगा. वहीं भारत के अलावा अन्य देशों के 14 शहरों में भी नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि इस साल नीट की परीक्षा में 18 लाख से ऊपर अभ्यर्थी शामिल होंगे.  

Neet Admit Card 2022 Link Official Website | Is NEET UG 2022 Admit Card Released? How To Download Neet Hall Ticket 2022? www Neet Nta Nic In 2022 Exam City | How To Check Neet Exam City 2022? How To Check Neet Exam Centre? nta neet city allotment 2022 link | neet admit card 2022 login | how to download neet admit card 2022

Share to Your Friends Also

Leave a Comment