NEET 2023 Notification PDF : NEET Exam Date, Application Fees, Syllabus and Other Details

NEET 2023 Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट 2023 का विज्ञापन (NEET Notification 2023) आज 6 मार्च को जारी कर दिया है. 2023 में एमबीबीएस में दाखिला लेकर डॉक्टर बनने का सपना देख रहें छात्र-छात्राएं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी यानि NEET UG 2023 का फॉर्म आज 6 मार्च से भर सकते हैं. साइंस वर्ग के जीव विज्ञान सब्जेक्ट के 12वीं पास विद्यार्थी फॉर्म भरने के लिए पात्र है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 तय की गई है.

एनटीए ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया है कि 17 साल से अधिक उम्र फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी की होनी चाहिए. नीट 2023 का फॉर्म भरने के लिए अधिकतम उम्र सीमा नही है. नीट 2023 में अभ्यर्थियों को 13 भाषाओँ में पेपर उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल हैं. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा.

Organization National Testing Agency (NTA)
Exam Name National Eligibility Cum Entrance Test 2023 UG
Category Entrance Test
Last Date to Apply 06 April 2023
Apply Mode Online
Exam Date 07 May 2023
Official Website neet.nta.nic.in

NEET 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 06-03-2023
  • Application Last Date: 06-04-2023
  • Fee Payment Last Date: 06-04-2023
  • Exam Date: 07-05-2023

NEET 2023 Application Fees

नीट का फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1700 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1600 रुपए फॉर्म फीस भरनी होगी. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित हैं.

  • General: 1700/-
  • OBC / EWS: 1600/-
  • SC / ST: 1000/-
  • PH: 1000/-

NEET 2023 Age Limit

विद्यार्थी नीट 2023 का फॉर्म भरना चाहते है, तो उनकी उम्र 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा नीट 2023 के लिए नही रखी गई हैं.

  • Minimum Age Limit: 17 Years
  • Maximum Age Limit: No Upper Age Limit
  • Age Count Date: 31/12/2023

NEET 2023 Eligibility

छात्र-छात्राएं 12वीं पास है, और 12वीं में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान था तो वह अप्लाई करने लिए पात्रता रखते हैं. इसके अलावा जो स्टूडेंट्स फिलहाल 12वीं में अध्ययनरत है, वह भी आवेदन करने हेतु योग्य है.

  • Education Qualification: 12th Pass in Science Stream (PCB)

NEET 2023 Exam Pattern

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective
  • Total Question: 200 (अभ्यर्थी को 180 प्रश्न के ही उत्तर देने हैं, सेक्शन बी के 15 में से 10 सवाल ही इच्छानुसार विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका में करने हैं)
  • Total Marks: 720
  • Negative Marking: 1 Marks
  • Subject: Physics, Chemistry, Botany & Zoology

सेक्शन बी के 15 प्रश्न में से विद्यार्थी को 10 प्रश्न ही करने हैं. विद्यार्थी 10 प्रश्न अपनी इच्छानुसार कोई भी 15 प्रश्न में से कर सकता हैं.

Exam Pattern
Subject Section No. of Questions No. of Marks
Physics Section A 35 140
Section B 15 40
Chemistry Section A 35 140
Section B 15 40
Botany Section A 35 140
Section B 15 40
Zoology Section A 35 140
Section B 15 40
Total 200 720

NEET 2023 Form Kaise Bhare (How To Fill NEET Form 2023)

  1. NEET Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर आ रहे ‘Candidate Activity’ सेक्शन के ‘NEET UG 2023 Registration’ ऑप्शन को चुनें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन करे और फिर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर Sign In करें.
  4. स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  5. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

NEET 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Short Notification PDF Download
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About NEET UG 2023

Q. नीट 2023 फॉर्म कब भरें जाएंगे?

Ans. नीट 2023 के आवेदन फॉर्म 6 मार्च से भरने शुरू हो चुके है.

Q. नीट 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. नीट 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल तय की गई है.

Q. नीट 2023 का फॉर्म कौन भर सकता है?

Ans. नीट 2023 का आवेदन फॉर्म साइंस वर्ग से 12वीं पास और 17 साल से अधिक उम्र के अभ्यर्थी भर सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment