Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025 Download: यहां से डाउनलोड करें नवोदय विद्यालय क्लास 9 का एडमिट कार्ड

JNV Class 9th Admit Card 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली क्लास नवमी की प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहें विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय क्लास 9 की परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 10 जनवरी 2025 को रिलीज हो गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025 Direct Link

जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा क्लास 9 के एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जारी हुआ है. जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 9 का एडमिट कार्ड स्टूडेंट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से निकाल सकते है.

नवोदय विद्यालय क्लास 9 के एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड में विद्यार्थी को सेंटर नेम, सेंटर कोड, एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, एग्जाम शिफ्ट, रोल नंबर इत्यादि जानकारी देखने को मिल जाएगी. नवोदय विद्यालय कक्षा 9 के प्रवेश-पत्र को विद्यार्थी रंगीन प्रिंट करके सेंटर पर लेकर जाएंगे.

नवोदय विद्यालय क्लास 9 की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को देश के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा का टाइम सुबह 11:15 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक का रहेगा. परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग का टाइम 10:30 बजे का रहेगा.

Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025

  1. नवोदय विद्यालय क्लास 9 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admission सेक्शन के Admission Notifications ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर Click here to download the admit cards for class IX LEST 2025 पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में Click here for Class IX Download Admit Card पर प्रेस कर दें.
  5. यहां रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Sign In करें.
  6. स्क्रीन पर नवोदय विद्यालय क्लास 9 एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करकें नवोदय विद्यालय क्लास 9 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Navodaya Vidyalaya Class 9th Entrance Exam 2025 Pattern

नवोदय विद्यालय क्लास 9 की प्रवेश परीक्षा 2025 में कुल 100 सवाल 100 अंक के पूछे जाएंगे. इस पेपर में अंग्रेजी और हिंदी के 15-15 प्रश्न होंगे. वहीं गणित और जनरल साइंस के 35-35 प्रश्न होंगे. प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलेगा तथा नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
English 15 15
Hindi 15 15
Mathematics 35 35
General Science 35 35
Total 100 100

Navodaya Vidyalaya Class 9th Total School 2025

Total Schools
State/UT Name No. of Schools
Andhra Pradesh 15
Arunachal Pradesh 17
Assam 28
Bihar 39
Chandigarh (UT) 1
Chhattisgarh 28
Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu (UT) 3
Delhi (UT) 5
Goa 2
Gujarat 34
Haryana 21
Himachal Pradesh 12
Jammu & Kashmir (UT) 20
Jharkhand 26
Karnataka 31
Kerala 14
Ladakh (UT) 2
Lakshadweep (UT) 1
Madhya Pradesh 54
Maharashtra 34
Manipur 11
Meghalaya 12
Mizoram 8
Nagaland 11
Odisha 31
Puducherry (UT) 4
Punjab 23
Rajasthan 35
Sikkim 4
Telangana 9
Tripura 8
Andaman & Nicobar Islands (UT) 3
Uttar Pradesh 76
Uttarakhand 13
West Bengal 18
Total 653

Navodaya Vidyalaya Class 9th Entrance Exam 2025 Selection Process

नवोदय विद्यालय क्लास 9 में दाखिला वर्ष 2025 में लेने के लिए विद्यार्थियों को 2 चरणों के माध्यम से गुजरना होगा. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा 100 सवाल की होगी. द्वितीय चरण में काउंसलिंग होगी और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस प्रकार स्टूडेंट्स को स्कूल आवंटन होगा.

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Counselling & Merit List

Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-10-2024
Application Last Date 26-11-2024
Exam Date 08-02-2025
Admit Card Release Date 10-01-2025

Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notifcation Click Here
Admit Card Click Here
Forgot Registration No. Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025

Q. नवोदय विद्यालय क्लास 9 एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा ?

Ans. नवोदय विद्यालय क्लास 9 एडमिट कार्ड आज 10 जनवरी 2025 को आ गया है.

Q. नवोदय विद्यालय क्लास 9 एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. नवोदय विद्यालय क्लास 9 एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- navodaya.gov.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment