MPTET Varg 2 Result 2023: यहां से चेक करें एमपीटेट वर्ग 2 का परीक्षा परिणाम

MPTET Varg 2 Result 2023 Link: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने आज 4 जुलाई 2023 को एमपीटेट वर्ग 2 का रिजल्ट रिलीज कर दिया है. मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीचर एलिजिलिबिटी टेस्ट यानि वर्ग 2 शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आवेदन संख्या, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और टीएसी कोड के जरिए चेक कर सकते है. रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

MPTET Varg 2 Result 2023 Direct Link

एमपीईएसबी द्वारा वर्ग 2 टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 3 से 19 मई तक किया गया था. वर्ग 2 में विषय शिक्षक के अलावा खेल और संगीत गायन वादन के शिक्षक के लिए भी पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी. वर्ग 2 की शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ वर्ग 3 के खेल, संगीत गायन वादन और नृत्य के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन हुआ था. 2 और 3 मई को वर्ग 3 की शिक्षक पात्रता परीक्षा संपन्न हुई थी.

प्रत्येक दिन परीक्षा का सफल आयोजन दो शिफ्टों में किया गया था. प्रथम पाली का समय सुबह 9.00 बजे से 11.30 बजे तक था, जबकि दूसरी पाली का टाइम दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक था. वर्ग 2 टीईटी परीक्षा की ऑफिसियल उत्तर कुंजी 23 मई को बोर्ड ने जारी की थी. इस आंसर की पर उम्मीदवारों ने 50 रुपए प्रति ऑब्जेक्शन का शुल्क अदा कर आपत्तियां दर्ज कराई थी. वह अब आंसर की पर लगाई आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है.

MPTET Varg 3 Exam 2023 Schedule
Subject Exam Date
Dance 2 May 2023
GAYAN VADAN 3 May 2023
PHYSICAL EDUCATION 4 May 2023
MPTET Varg 2 Exam 2023 Schedule
GAYAN VADAN 3 May 2023
PHYSICAL EDUCATION 4 May 2023
ENGLISH 6 May 2023
URDU 6 May 2023
HINDI 7 & 15 May 2023
MATH 8, 9 & 10 May 2023
SOCIAL SCIENCE 10, 11, 16, 17 & 18 May 2023
SCIENCE 12 & 13 May 2023
SANSKRIT 18 May 2023

MPTET Varg 2 Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check MPTET Varg 2 Result 2023)

  1. MPTET Varg 2 Result Check करने के लिए सबसे पहले- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट कर MPTET Varg 2 Result Link पर क्लिक करें.
  3. अब आवेदन संख्या या रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और टीएसी कोड भरकर Search पर क्लिक कर दें.
  4. स्क्रीन पर Result ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करके MPTET Varg 2 Result डाउनलोड कर लें.

MPTET Varg 2 Result 2023 Passing Marks

वर्ग 2 शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत यानि 90 अंक पेपर में लाने होंगे. वहीं ईडब्ल्यूए, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन को न्यूनतम 50 फीसदी अंक या 75 मार्क्स पेपर में लाने होंगे.

MPTET Varg 2 Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 30-01-2023
Application Last Date 13-02-2023
Exam Date 02-05-2023 to 19-05-2023
Exam Date & Time Release Date 26-04-2023
Exam City Release Date 7 Days Before Exam
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 23-05-2023
Result Release Date 04-07-2023

MPTET Varg 2 Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website PDF Download
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Download Click Here
Answer Key Click Here
Result Notice PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MPTET Varg 2 Result 2023

Q. MPTET Varg 2 Result 2023 Kab Aayega?

Ans. MPTET Varg 2 Result आज 4 जुलाई को जारी हो गया है.

Q. MPTET Varg 2 Result Kaise Dekhe?

Ans. MPTET Varg 2 Result ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment