MPTET Varg 1 Answer Key 2023: एमपीटेट वर्ग 1 की आंसर की यहां से चेक करें

MPTET Varg 1 Answer Key 2023 Download: मध्य प्रदेश एम्प्लोयी सेलेक्शन बोर्ड (MPSEB) द्वारा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट वर्ग 1 की ऑफिसियल उत्तर कुंजी रिलीज कर दी गई है. मध्य प्रदेश वर्ग 1 की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जारी हुई है. कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए हमने नीचे आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं. उम्मीदवार अपनी आंसर की रोल नंबर और टीएसी कोड भरकर चेक कर सकते है.

MPTET Varg 1 Answer Key 2023 Direct Link

MPTET Varg 1 Final Answer Key 2023 Direct Link

मध्य प्रदेश हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि वर्ग 1 टेट की परीक्षा 1 से 11 मार्च 2023 तक चली थी. प्रत्येक दिन 2 शिफ्टों में एग्जाम आयोजित हुआ था. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9 से 11:30 बजे तक था, जबकि दूसरी पाली का एग्जाम टाइम दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1.80 लाख आवेदन फॉर्म आएं थे.

परीक्षा राज्य के 17 जिलों में आयोजित की गई थी. बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाडा, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में एग्जाम सेंटर का गठन किया गया था. परीक्षा के पेपर में कुल 150 प्रश्न 150 अंक के पूछे गए थे. भाग अ में 30 प्रश्न थे, जो सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य थे. वहीं भाग ब में 120 प्रश्न कैंडिडेट के द्वारा सेलेक्टेड सब्जेक्ट से पूछे गए थे.

MPTET Varg 1 Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check MPTET Varg 1 Answer Key 2023)

  1. MP Varg 1 Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट करें.
  3. अब Online Question Objection Varg 1 पर प्रेस करें.
  4. फिर Varg 1 पर प्रेस कर दें.
  5. यहां रोल नंबर और टीएसी कोड भरकर ‘Login’ का बटन दबाएं.
  6. स्क्रीन पर Varg 1 Answer Key 2023 ओपन हो जाएगी.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment