MPPSC Pre Notification 2023: State Service Exam and State Forest Service Exam Vacancy 2023 Details

MPPSC Notification 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा (State Service Examination) और राज्य वन सेवा परीक्षा (State Forest Service Examination) का विस्तृत विज्ञापन गत 30 दिसंबर को जारी कर दिया है. राज्य सेवा परीक्षा के जरिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानि एमपीपीएससी स्टेट के अलग-अलग विभागों में कुल 427 रिक्तियों पर भर्ती कराएगा. वहीं फॉरेस्ट स्टेट सर्विस एग्जाम के तहत मध्यप्रदेश वन विभाग में परियोजना क्षेत्रपाल के 15 पदों को भरा जाएगा. फिलहाल राज्य वन सेवा परीक्षा में सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के पद विज्ञापित होना शेष है. उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रशासन में नौकरी करने के इच्छुक है तो उनके लिए यह शानदार भर्ती है. स्टेट सर्विस एग्जाम और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है. पूर्व में यह तिथि 9 फरवरी तय की गई थी.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में स्नातक पास अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकते है. उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. राज्य सेवा परीक्षा की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी, इसके बाद दूसरे फेज में मुख्य परीक्षा विवरणात्मक होगी. अंत में इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा जाएगा. स्टेट फौरेस्ट सर्विस एग्जाम की चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी आयोजित होगा.

MPPSC 2023 Overview

Organization Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)
Advt No. SSE - 11/2022
SFS - 12/2022
Vacanices SSE -427 Posts
SSF - 15 Posts
Mode of Apply Online
Last Date to Apply (Extended) 16-02-2023
Job Location Madhya Pradesh
Official Website mppsc.mp.gov.in

MPPSC 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 10-01-2023
  • Application Last Date (Extended): 16-02-2023
  • Correction Start Date: 16-01-2023
  • Correction Last Date: 18-02-2023
  • Admit Card Release Date: 14-05-2023
  • Exam Date: 21-05-2023

MPPSC 2023 Application Fees

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करानी होगी.

  • General / EWS: 500/-
  • OBC: 250/-
  • SC / ST: 250/-
  • PH: 250/-

MPPSC 2023 Age Limit

MPPSC State Service Exam (SSE) 2023 Age Limit

  • Non Uniformed Posts (गैर वर्दीधारी पदों हेतु): 21 to 40 Years
  • Uniformed Posts (वर्दीधारी पदों हेतु): 21 to 33 Years
  • Age Count Date: 01-01-2023

MPPSC State Forest Service Exam (SFS) 2023 Age Limit

  • Assistant Forest Conservator (सहायक वन संरक्षक): 21 to 40 Years
  • Forest Ranger (वन क्षेत्रपाल): 21 to 33 Years
  • Forest Project Ranger (वन परियोजना ): 21 to 33 Years
Age Relaxation
Category Relaxation
OBC 5 Years
SC / ST 5 Years
PH 5 Years
Female 5 Years

MPPSC 2023 Eligibility

State Service Exam (SSE) Education Qualification: Graduation

किसी भी संकाय से स्नातक पास या स्नातक तृतीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी फॉर्म भरने के योग्य है.

State Forest Service Exam (SFS) Education Qualification: Graduation In Science / Engineering / Technology

विज्ञान / इंजीनियरिंग / तकनीकी की किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि है तो राज्य वन सेवा परीक्षा का फॉर्म भर सकते है.

MPSSC 2023 Selection Process

MPPSC State Service Exam 2023 Selection Process

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

वर्दीधारी पदों के लिए फिजिकल भी आयोजित होगा.

MPPSC State Forest Service Exam 2023 Selection Process

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview
  • Physical Test
  • Medical Test

How To Fill MPPSC Online Form 2023

  • MPPSC SSE और SFS का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  • Home Page पर Apply Online सेक्शन को सेलेक्ट करें.
  • अब SSE (State Service Exam) या SFS (State Forest Service Exam) पर प्रेस कर दें.
  • अगले पेज में रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  • अंत में फीस का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

MPPSC 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification SSE
SFS
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment