MP SET Notification 2023: MP SET Application Form, Syllabus and Other Details

MP SET Exam 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा, मध्यप्रदेश (MP SET 2023) का विज्ञापन जारी कर दिया है. असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपने देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है कि एमपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया आज 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण या स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में अध्यनरत अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए पात्र है. सेट परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

एमपी सेट के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है. मध्य प्रदेश और बाहरी राज्यों के पुरुष व महिला दोनों उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है. एमपी सेट एग्जाम में दो पेपर होगे. पहला पेपर हर विषय के अभ्यर्थी हेतु शिक्षण और शोध अभिवृति का होगा, जबकि दूसरा पेपर अभ्यर्थी के चयनित विषय के सवालों का रहेगा. इस बार एमपी सेट कुल 36 विषयों के लिए आयोजित किया जा रहा है.

MP SET 2023 Overview

Oragnization Madhya Pradesh Public Service Commssion (MPPSC)
Advt No. 01/ SET/ Exam/ 2023
Exam Name Madhya Pradesh State Eligibility Test
Category Eligibility Test
Last Date to Apply 26-02-2023
Mode of Apply Online
Official Website mppsc.mp.gov.in

MP SET 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 27-01-2023
  • Application Last Date: 26-01-2023
  • Correction Last Date: 28-02-2023

MP SET 2023 Application Fees

  • General/ EWS/ Other State: 540/-
  • OBC: 290/-
  • SC/ ST: 290/-
  • PH: 290/-

MP SET 2023 Age Limit

एमपी सेट एग्जाम फॉर्म भरने के लिए अधिकतम उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है. किसी भी आयु के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है.

  • Age Limit: No Limit

MP SET 2023 Eligibility

जिस विषय में अभ्यर्थी फॉर्म भरेगा, उस विषय में अभ्यर्थी के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

  • Education Qualification: Master Degree in Related Subject

MP SET 2023 Exam Pattern

एमपी सेट में 2 पेपर होगे. प्रथम पेपर हर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य जबकि द्वितीय पेपर अभ्यर्थी के फॉर्म भरने वाले विषय का होगा.

Paper 1 Exam Pattern

  • Exam Type: Objective Type
  • Paper Mode: Offline
  • Total Questions: 50
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: No
  • Topic: General Paper on Teaching and Research Aptitude

Paper 2 Exam Pattern

  • Exam Type: Objective Type
  • Paper Mode: Offline
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2 Hour
  • Negative Marking: No
  • Topic: सम्बंधित विषय के पाठ्यक्रमानुसार

MP SET Online Form 2023 Kaise Bhare (How To Fill MP SET Online Form 2023)

  1. MP SET Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब MP SET के फॉर्म लिंक पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में Application Form पर प्रेस कर दें.
  5. स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट कर दें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

MP SET 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
SET Subject List PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP SET 2023

Q. MP SET Online Apply Last Date क्या है?

Ans. MP SET Online Apply Last Date 26 फरवरी है.

Q. MP SET Form कौन कौन भर सकता है?

Ans. MP SET Form 2023 को मास्टर डिग्री वाले अभ्यर्थी भर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment