MP Group 5 Result 2024 Staff Nurse, ANM And Other Post, esb.mp.gov.in Cut Off And Score Card Direct Link: यहां से देखें एमपी ग्रुप 5 भर्ती का रिजल्ट

MP Group 5 Result 2024: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा ग्रुप 5 के स्टाफ नर्स सहित विभिन्न 4852 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट (MPESB Group 5 Result) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. ग्रुप 5 की भर्ती पूर्व में 4792 पदों पर हो रही थी, जिसें वर्तमान में बढ़ाकर 4852 पदों पर कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Group 5 Result) आज 12 फरवरी 2024 को जारी किया गया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट (MP Group 5 Result) ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड हुआ है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (MPESB Result) नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक (MP Group 5 Result Direct Link) पर क्लिक करकें चेक कर सकते है.

MP Group 5 Result 2024 Direct Link

MP Group 5 Cut Off 2024 Direct Link

MP Group 5 Result 2024 Direct Link
Post Name Paper Code Result Link
स्टाफ नर्स, मेल नर्स A Click Here
ए.एन.एम., मिडवाइट, मल्टीपर्पज वर्कर फीमेल B Click Here
फार्मासिस्ट ग्रेड-2, औषधि संयोजन (कंपा.) C Click Here
प्रयोगशाला सहायक, लैब टेक्नीशियन, तकनीकी सहायक, टेक्नीशियन, स्लिप टेक्नीशियन D Click Here
कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर टेक्नीशियन, रेडियो ग्राफिक टेक्नीशियन E Click Here
ओ.टी. टेक्नीशियन, इंडोस्कोपिक टेक्नीशियन, यूरोडायनामिक टेक्नीशियन F Click Here
टी.बी. एंड चेस्ट हेल्थ विजिटर G Click Here
ओक्युपेशनल थेरेपिस्ट H Click Here
आप्टोमेट्रिस्ट, रिफ्रेक्शनिस्ट, नेत्र सहायक I Click Here
ई.सी.जी. टेक्नीशियन J Click Here
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी K Click Here
डेंटल टेक्नीशियन, डेंटल हाईजिनिस्ट L Click Here
प्रोस्थोटिक एंड औथोटिक टेक्नीशियन, प्रोस्थो टेक्नीशियन M Click Here
औथोपैडिक टेक्नीशियन N Click Here
स्पीच थेरेपिस्ट O Click Here
रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन P Click Here
डायलिसिस टेक्नीशियन Q Click Here
एनेस्थीसिया टेक्नीशियन R Click Here
ई.ई.की. टेक्नीशियन S Click Here
ड्रेसर, ड्रेसर ग्रेड-2, ड्रेस ग्रेड-3, लैब सहायक, डार्क रूम सहायक, ओ.टी. सहायक, पट्टी बंधक, लैब अटेंडेंट, ओ.टी. अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट T Click Here
कैथलेब टेक्नीशियन U Click Here

मध्य प्रदेश ग्रुप 5 भर्ती का रिजल्ट (MPESB Group 5 Result) स्कोर कार्ड (Group 5 Score Card)) के रूप में जारी हुआ है, जिसें कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और आधार नंबर की मदद से चेक (MP Group 5 Result Check) कर सकते है. एप्लीकेशन नंबर याद नहीं पर इसे पुनः प्राप्त फॉरगॉट एप्लीकेशन नंबर (MPESB Forgot Application Number) पर क्लिक कर सकते है. फॉरगॉट एप्लीकेशन नंबर (MP Group 5 Forgot Application Number) करनें के लिए प्रोफाइल पंजीयन क्रमांक, डेट ऑफ बर्थ और प्रोफाइल पासवर्ड की जरूरत होगी.

एमपी ग्रुप 5 के स्कोर कार्ड में कैंडिडेट द्वारा प्राप्त अंक तथा नोर्मलाईजड अंक लिखें होंगे. वहीं स्कोर कार्ड में रिजल्ट स्टेटस के क्वालिफाइड तथा नॉन-क्वालिफाइड लिखा होगा. स्कोर कार्ड में एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, कैंडिडेट का नाम, पिता/पति का नाम, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी/ क्लास, जेंडर, निवास इत्यादि जानकारी भी लिखी होगी.

रिजल्ट के साथ कट ऑफ (MP Group 5 Cut Off) भी जारी हुई है. कट ऑफ पीडीएफ (MP Group 5 Cut Off PDF) में जारी हुई है. पीडीएफ में कैटेगरी वाइज, जेंडर वाइज और पोस्ट वाइज कट ऑफ लिखी होगी. कट ऑफ के साथ वेटिंग लिस्ट (MP Group 5 Waiting List) की जानकारी भी लिखी रहेगी. भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट (MP Group 5 Merit List) भी जारी हुई है, जिसमें टॉप-10 कैंडिडेट्स का नाम, रोल नंबर, मार्क्स, कैटेगरी और जिला लिखा हुआ है.

MP Group 5 Result 2024 Kaise Dekhe (How To Check MP Group 5 Result 2024)

  1. MP Group 5 Result 2024 Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘English’ या ‘हिंदी’ सेलेक्ट करकें आगे बढ़ें.
  3. फिर Results पर क्लिक कर MP Group 5 Result Link पर प्रेस करें.
  4. यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर MP Group 5 Result ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें MP Group 5 Result Download कर लें.

MP Group 5 Cut Off 2024 Kaise Check Kare (How To Check MP Group 5 Cut Off 2024)

  1. Group 5 Cut Off चेक करनें के लिए सबसे पहले- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘English’ या ‘हिंदी’ में से एक का चयन करें.
  3. अब Results पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में MP Group 5 Cut Off पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर Group 5 Cut Off PDF ओपन हो जाएगी.
  6. MP Group 5 Cut Off PDF में कैटेगरी वाइज, जेंडर वाइज और पोस्ट वाइज कट ऑफ लिखी रहेगी.

MP Group 5 Merit List 2024 Kaise Check Kare (How To Check MP Group 5 Merit List 2024)

  1. MPESB Group 5 Merit List Check करनें के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर ‘English’ या ‘हिंदी’ में से एक सेलेक्ट करें.
  3. फिर Results विकल्प पर क्लिक करें.
  4. अब MP Group 5 के Top 10 Merit List पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर Group 5 Merit List ओपन हो जाएगी.

MP Group 5 Result 2024 Kab Aayega ? MP Group 5 Result Release Date

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ग्रुप 5 भर्ती का रिजल्ट कब जारी होगा (Group 5 Result Kab Jari Hoga), इसकी तिथि (MP Group 5 Result Date) का इंतजार सभी कैंडिडेट्स बेसब्री से कर रहें थे. ग्रुप 5 रिजल्ट (MP Group 5 Result) जारी होने की तिथि (Group 5 Result Release Date) 12 फरवरी रही है. आज 12 फरवरी 2024 को रिजल्ट (MP Group 5 Exam Result 2024) जारी हो गया है.

MP Group 5 Recruitment 2023 Exam Schedule

मध्य प्रदेश ग्रुप 5 भर्ती की परीक्षा 25 जून से 3 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. ग्रुप 5 का एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित हुआ था. परीक्षा प्रत्येक दिन 2 पारी में आयोजित की गई थी. प्रथम पारी का समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक था. प्रथम शिफ्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों हेतु एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग का समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक निर्धारित किया गया था.

सेकंड शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे 5.00 बजे तक आयोजित की गई थी. दूसरी पारी के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1.00 बजे से 2.00 बजे तक निर्धारित हुआ था.

MP Group 5 Final Answer Key 2024 Kab Aayegi ? MP Group 5 Final Answer Key Release Date

ग्रुप 5 भर्ती परीक्षा की आंसर की 4 जुलाई 2024 को जारी की गई थी. इस आंसर की पर कैंडिडेट्स ने 4 से 7 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज कराई थी. इन आपत्तियों का निस्तारण हो जानें के बाद फाइनल आंसर की भर्ती मंडल ने जारी कर दी है. फाइनल आंसर की रिजल्ट के साथ आज 12 फरवरी को जारी हुई है.

MP Group 5 Recruitment 2023 Details

एमपी ग्रुप 5 भर्ती के जरिए कुल 4852 पदों को भरा जाएगा. इसमें स्टाफ नर्स, मेल नर्स के 131 पद, ए.एन.एम, मिडवाइट, मल्टीपर्पज वर्कर फीमेल के 2612 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, औषधि संयोजन (कंपा.) के 563 पद, प्रयोगशाला सहायक, लैब तकनीशियन, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, तकनीशियन असिस्टेंट, तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, स्लिप असिस्टेंट के 378 पद, कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर असिस्टेंट, रेडियोग्राफिक तकनीशियन के 174 पद, ओ.टी. तकनीशियन, इंडोस्कोपिक तकनीशियन, यूरोडायनामिक तकनीशियन के 10 पद, टी.बी. एंड चेस्ट हेल्थ विजिटर के 5 पद, ओक्युपेशनल थेरापिस्ट का 1 पद और ऑप्टोमेट्रिस्ट, रिफ्रेक्शनिस्ट, नेत्र सहायक के 10 पद है.

इसके अलावा ई.सी.जी. तकनीशियन के 9 पद, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 747 पद, डेंटल तकनीशियन, डेंटल हाईजिनिस्ट के 12 पद, प्रोस्थोटिक एंड ओर्थोटिक तकनीशियन, प्रोस्थो तकनीशियन के 9 पद, ओर्थोपेडिक तकनीशियन के 3 पद, स्पीच थेरेपिस्ट के 4 पद, रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 19 पद, डायलिसिस तकनीशियन का 1 पद, एनेस्थिसिया तकनीशियन के 6 पद, ई.ई.जी. तकनीशियन का 1 पद, ड्रेसर, ड्रेसर ग्रेड-2, ड्रेसर ग्रेड-3, लैब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ.टी.सहायक, पट्टी बंधक, लैब अटेंडेंट, ओ.टी. अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट के 155 पद और कैथलैब तकनीशियन के 2 पद भर्ती में शामिल है.

MP Group 5 Recruitment 2023
Post Name Post Code No. of Post
स्टाफ नर्स, मेल नर्स 01, 09, 38 131
ए.एन.एम, मिडवाइट, मल्टीपर्पज वर्कर फीमेल 02, 22, 34, 35 2612
फार्मासिस्ट ग्रेड-2, औषधि संयोजन (कंपा.) 03, 20, 26, 28, 29, 39, 77, 101, 107, 109 563
प्रयोगशाला सहायक, लैब तकनीशियन, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, तकनीशियन असिस्टेंट, तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, स्लिप असिस्टेंट 05, 11, 12, 23, 32, 33, 37, 40, 42, 48, 49, 56, 81, 82, 88, 94, 104, 106, 110, 112 378
कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर असिस्टेंट, रेडियोग्राफिक तकनीशियन 06, 13, 30, 31, 43, 45, 57, 60, 67, 68, 72, 74, 91 174
ओ.टी. तकनीशियन, इंडोस्कोपिक तकनीशियन, यूरोडायनामिक तकनीशियन 07, 15, 97, 99, 111 10
टी.बी. एंड चेस्ट हेल्थ विजिटर 46, 70, 75, 102 05
ओक्युपेशनल थेरापिस्ट 08 01
ऑप्टोमेट्रिस्ट, रिफ्रेक्शनिस्ट, नेत्र सहायक 10, 14, 53, 58, 83, 85 10
ई.सी.जी. तकनीशियन 16, 55, 79, 89 09
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 36 747
डेंटल तकनीशियन, डेंटल हाईजिनिस्ट 44, 66, 73, 98, 108 12
प्रोस्थोटिक एंड ओर्थोटिक तकनीशियन, प्रोस्थो तकनीशियन 47, 59, 78, 92, 103 09
ओर्थोपेडिक तकनीशियन 54, 87 03
स्पीच थेरेपिस्ट 69, 71 04
रेडियोथेरेपी तकनीशियन 65, 84, 90 19
डायलिसिस तकनीशियन 93 01
एनेस्थिसिया तकनीशियन 63, 64, 96 06
ई.ई.जी. तकनीशियन 86 01
ड्रेसर, ड्रेसर ग्रेड-2, ड्रेसर ग्रेड-3, लैब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ.टी.सहायक, पट्टी बंधक, लैब अटेंडेंट, ओ.टी. अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट 04, 17, 18, 19, 21, 24, 25, 27, 41, 50, 51, 52, 61, 62, 76, 80, 95, 105, 113, 114 155
कैथलैब तकनीशियन 100 02
Total 4852

MP Group 5 Recruitment 2023 Exam Pattern

ग्रुप 5 भर्ती का पेपर ऑनलाइन मोड में हुआ था. पेपर में 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे गए थे. सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामान्य अभिरुचि के 25 प्रश्न तथा तकनीकी ट्रेड पर आधारित 75 प्रश्न पेपर में थे. परीक्षा में पेपर को कैंडिडेट्स ने 2 घंटे की अवधि में हल किया था.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
सामान्य ज्ञान 25 25
सामान्य हिंदी
सामान्य अंग्रेजी
सामान्य गणित
सामान्य विज्ञान
सामान्य अभिरुचि
तकनीकी ट्रेड पर आधारित प्रश्न 75 75
Total 100 100

MP Group 5 Recruitment 2023 Selection Process

एमपीईएसबी द्वारा ग्रुप 5 की चयन प्रक्रिया कुल 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हो चुकी है. द्वितीय चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी.

  • Phase 1: Written Exam (CBT)
  • Phase 2: Document Verification

MP Group 5 Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-03-2023
Application Last Date 29-03-2023
Exam Date 25 June to 03 July 2023
Exam Date & City Release Date 18-06-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 04-07-2023
Result Release Date 12-02-2024
Final Answer Key Release Date 12-02-2024

MP Group 5 Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Paper Code Details PDF Download
Exam City & Date Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Vacancy Increased Notice PDF Download
Result Click Here
Cut Off Click Here
Merit List Click Here
Final Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Group 5 Result 2024

Q. MP Group 5 Result 2024 Kab Aayega?

Ans. MP Group 5 Result आज 12 फरवरी को जारी किया गया है.

Q. MP Group 5 Result Kaise Dekhe?

Ans. Group 5 Result ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment