MP Forest Guard Result 2023 Roll Number Wise: यहां से निकालें एमपी वनरक्षक का परिणाम

MPESB Forest Guard 2023 Result: फॉरेस्ट गार्ड के परीक्षा परिणाम (Forest Guard Result) का इंतजार कर रहें उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक की सयुंक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम (MP Vanrakshak Result) आज 14 मार्च को जारी कर दिया गया है. एमपी फॉरेस्ट गार्ड का परीक्षाफल (MP Forest Guard Exam Result 2023) मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर रिलीज किया गया है. परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और आधार कार्ड नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक (MP Forest Guard Result Check) कर सकते है. मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (MP Vanrakshak Result Link) हमारे द्वारा परिणाम (MP Vanrakshak Exam Result) जारी होने के बाद नीचे दे दिया गया है.

MP Forest Guard Result 2023 Direct Link

MP Forest Guard Qualified Candidates List 2023 Direct Link

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक की भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में हुआ था. परीक्षा राज्य में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी, रीवा, बैतूल, बालाघाट, कटनी और छिंदवाडा शहरों के सेंटरों पर संपन्न हुई थी. परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण ईएसबी (ESB) द्वारा किया गया था. ईएसबी ने 25 मई से 20 जून 2023 तक परीक्षा का सफल संचालन किया था. प्रत्येक दिन 2 पाली में एग्जाम पेपर हुआ था. प्रथम पाली का टाइम सुबह 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक था. द्वितीय पाली का टाइम दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक था.

फर्स्ट शिफ्ट के लिए एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग का टाइम प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक था. सेकंड शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक था. इसके अतिरिक्त प्रत्येक शिफ्ट में एग्जाम शुरू होने से पूर्व 10 मिनट का समय पेपर पढने के लिए भी सभी कैंडिडेट्स को दिया गया था. इस एग्जाम में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के 100 सवाल 100 अंक पूछे गए थे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के थे, जिन्हें 2 घंटे में हल करना था.

  • Exam Mode: CBT (Online)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge 20 20
General Hindi 20 20
General English 20 20
Mathematics 20 20
Science 20 20
Total 100 100

भर्ती बोर्ड ने एमपी फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा संपन्न होने के 2 दिन बाद 22 जून 2023 को ऑफिसियल उत्तर कुंजी रिलीज कर दी थी. यह प्रोविजनल उत्तर कुंजी अभ्यर्थियों के लिए 25 जून तक वेबसाइट पर अपलोड रही थी.

वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी के पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट्स को प्रति माह 19,500 से 62,000 रुपए सैलरी (MP Forest Guard Salary) दी जाएगी. वहीं सहायक जेल अधीक्षक को 36,200-1,14,800 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा. आपकों बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 2145 पदों को भरा जाएगा. जिसमें वनरक्षक के 1772 पद, क्षेत्र रक्षक के 140 पद, जेल प्रहरी के 200 पद और सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद है. वनरक्षक में जनरल के लिए 549, ईडब्ल्यूएस के लिए 187, ओबीसी के लिए 426, एससी के लिए 237 और एसटी के लिए 373 पद आरक्षित है.

क्षेत्र रक्षक में जनरल हेतु 38, ईडब्ल्यूएस हेतु 14, ओबीसी हेतु 38, एससी हेतु 22 और एसटी हेतु 28 पद रिजर्व है. वहीं जेल प्रहरी में 67 पद जनरल, 07 पद ईडब्ल्यूएस, 54 पद ओबीसी, 32 पद एससी और 40 पद एसटी के लिए निर्धारित किए गए है. इसके अलावा सहायक जेल अधीक्षक में जनरल हेतु 9 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 4 पद, ओबीसी हेतु 14 पद, एससी हेतु 02 पद और एसटी हेतु 04 पद है.

MP Forest Guard Recruitment 2023 Details
Category Forest Guard Kshetra Rakshak Jail Prahari Sahayak Jail Adhikshak
UR 549 38 67 09
EWS 187 14 07 04
OBC 426 38 54 14
SC 237 22 32 02
ST 373 28 40 04
Total 1772 140 200 33
Grand Total 2145 Posts

MP Forest Guard Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check MP Forest Guard Result 2023)

  1. MP Forest Guard Result 2023 Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘English’ या ‘हिंदी’ सेलेक्ट कर ‘Results’ ऑप्शन पर प्रेस करें.
  3. अब ‘MP Forest Guard Result 2023 Link’ पर प्रेस करें.
  4. यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर ‘Search’ पर प्रेस कर दें.
  5. स्क्रीन पर MP Forest Guard Result ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर क्लिक करके MP Forest Guard Result 2023 PDF Download कर लें.

MP Forest Guard Result 2023 Kab Aayega (MP Forest Guard Result 2023 Release Date)

एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट (MP Forest Guard Exam Result) का इंतजार कर रहे उम्मीदवार के लिए खुशखबरी है. एमपी फॉरेस्ट परिणाम घोषित होने की तिथि (MP Forest Guard Result Date 2023) 14 मार्च है. मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड का परीक्षा परिणाम (MP Forest Guard 2023 Result) 14 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है.

MP Forest Guard Recruitment 2023 Selection Process

एमपी फॉरेस्ट गार्ड की चयन प्रक्रिया (MP Forest Guard Selection Process) कुल 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में हो चुकी है. द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट (MP Forest Guard Physical Test) होगा. फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स तृतीय चरण में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. अंत में जिला वाइज फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों को वनरक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Physical Test
  • Phase 3: Document Verification

MP Forest Guard Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 25-01-2023
Application Last Date 08-02-2023
Correction Date 25 January to 13 February 2023
Exam Date 25 May to 20 June 2023
Admit Card Release Date 18-05-2023
Answer Key Release Date 22-06-2023
Result Release Date 14-03-2024

MP Forest Guard Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Result Click Here
Qualified Candidates List PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Forest Guard Result 2023

Q. MP Vanrakshak Result Kab Aaega?

Ans. MP Vanrakshak Result 2023 आज 14 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है.

Q. MP Vanrakshak Result 2023 Kaise Dekhe?

Ans. MP Vanrakshak Result ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment