MP Board 8th Class Result 2024: एमपी बोर्ड 8वीं का रिजल्ट यहां से चेक करें

MP Board 8th Result 2024: एमपी बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट आज 23 अप्रैल को 12 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया है. 8वीं बोर्ड का रिजल्ट (MP Board 8th Class Result 2024) राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश (RSKMP) की ऑफिसियल पोर्टल- rskmp.in पर अपलोड किया गया ही. एमपी कक्षा 8 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. छात्र अपना रिजल्ट समग्र आई-डी की मदद से चेक कर सकते है.

MP Board 8th Class Result 2024 Direct Link

मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं 06 मार्च से 14 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. सभी परीक्षाएं प्रतिदिन एक ही पारी में सुबह 9.00 बजे से सुबह 11.30 बजे के मध्य ली गई. 06 मार्च को प्रथम दिन परीक्षा की शुरुआत हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी विषय से हुई थी. वहीं 07 मार्च को दृष्टीबाधितों के लिए गणित/संगीत विषय की परीक्षा थी. इसी प्रकार 11 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी, 12 मार्च को विज्ञान, 13 मार्च को तृतीय भाषा एवं 14 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर लिया गया. मध्य प्रदेश में इस बार 8वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में कुल 16.70 लाख लड़के-लड़कियां शामिल हुए, जिसमें गवर्नमेंट स्कूल्स के 8.30 लाख और प्राइवेट स्कूल्स के 8.40 लाख छात्र थे.

MP Board 8th Class Result 2024 Kab Aayega?

MP 8th Result 2024 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 8th क्लास रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो गया है. एमपी बोर्ड की आठवीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद छात्रों का एक ही सवाल था कि एमपी बोर्ड 8th का रिजल्ट कब जारी होगा? छात्रों के इसी सवाल के जबाब में बता दें कि एमपी बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी दिया गया है.

एमपी बोर्ड कक्षा 8 का रिजल्ट 2024 अवलोकन (MP 8th Class Result 2024 Overview)

विवरणजानकारी
बोर्ड का नाममध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE)
परीक्षा संगठनराज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश (RSKMP)
परीक्षाएमपी बोर्ड 8th क्लास
रिजल्टएमपी बोर्ड 8वीं क्लास का रिजल्ट
रिजल्ट डेट23 अप्रैल
आवश्यक क्रेडेंशियलसमग्र आई-डी
आधिकारिक वेबसाइटrskmp.org, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in
पासिंग मार्क्स33 प्रतिशत

MP Board 8th Class Result 2024 Kaise Check Kare?

  • MP Board 8th Result Check करने के लिए rskmp.in पोर्टल पर जाएं
  • होम पेज पर Results के विकल्प को चुने.
  • अगले पेज में 8th Class Result 2024 पर क्लिक करें.
  • फिर उसके बाद Samagra ID और Captcha Code डालकर Show पर प्रेस करें.
  • MP Board Class 8th Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

MP Board 8th Class Exam Result 2024 Important Dates

Important Dates
Exam Date 06 March to 14 March 2024
Result Date 23 April 2024

MP Board 8th Class Exam Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Board Class 8th Result 2024

Q. MP 8th Class Result 2024 Kab Aayega?

Ans. MP Board 8th Result 2024 आज 23 अप्रैल को घोषित किया गया है.

Q. MP Board 8th Class Result Kaise Dekhe?

Ans. MP Class 8 Result 2024 आरएसकेएमपी की ऑफिसियल पोर्टल- rskmp.in से चेक कर पाएंगे.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment