Mausam Vibhag Today News: राजस्थान में मानसून का प्रवेश | मौसम विभाग की चेतावनी इन जिलों में होगी भारी बारिश

राजस्थान मानसून अपडेट Today: राजस्थान के लोगों को अब जल्द ही उमसभरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग जयपुर (IMD) ने मानसून 2022 की ताजा जानकारी (monsoon update)  देते हुए कहा है कि राजस्थान में मानसून प्रवेश की वर्तमान स्थिति मजबूत बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल है. मौसम विभाग राजस्थान (IMD) ने बताया कि राजस्थान में मानसून का प्रवेश 29 या 30 जून 2022 को हो जाएगा.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक राजस्थान में मानसून 2022 की एंट्री राज्य के दक्षिणी रास्ते से होगी.  मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि मानसून राजस्थान में प्रवेश करते ही 29 जून से 1 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि जयपुर मौसम विभाग ने राजस्थान के 15 जिलों में 29 जून को भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में आज बारिश कहां कहां होगी (Weather Forecast Today Rajasthan)-

rajasthan weather today: मौसम केंद्र जयपुर, IMD के अनुसार आज यानी 29 जून को राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

कल राजस्थान में कहां-कहां बारिश होगी (Rajasthan Weather Update)-

mausam vibhag latest news today: जयपुर मौसम विभाग ने कल यानी 30 जून को राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़ और सीकर जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. साथ ही इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा विभाग ने प्रदेश के चूरू, पाली, जोधपुर और नागौर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. आईएमडी ने बताया कि इस दौरान इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.

राजस्थान में बारिश कहां-कहां होने वाली है (Rajasthan Mausam Update)-

mausam ki latest news: अब अगर 1 जुलाई के मौसम की बात करें तो प्रदेश के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में राजस्थान मौसम विभाग, जयपुर ने भारी से अति भारी बारिश की चेतावानी दी है.

राजस्थान में मानसून कब आएगा | राजस्थान में बारिश कब होगी | आज का पूर्वी राजस्थान का मौसम | राजस्थान में बारिश कब आएगी 2022| राजस्थान में बारिश कहां होगी | राजस्थान में बारिश कहां होगी आज | राजस्थान में कहां-कहां बारिश होगी बताइए | राजस्थान में भारी बारिश कहां कहां होगी | कल राजस्थान में कहां-कहां बारिश होगी |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment