LPG Gas Cylinder Price Check: ऐसे देखिए आज गैस सिलेंडर की रेट क्या है

गैस सिलेंडर की जरूरत हर घर में पड़ती है. क्योंकि इसके बिना तो घर में चाय और खाना भी बनाना मुश्किल हो जाता है. देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में हर महीने की एक तारीख को बदलाव होता है. इस माह में भी फरवरी महीने की 1 तारीख को व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दामों में तो 190 से 191 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. मगर आज 4 फरवरी 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव सरकारी तेल कंपनियां हर माह करती है.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

आज गुरुवार को घरेलू रसोई गैस के लिए बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की रेट में भारी वृद्धी देखने को मिली है. आपको बता दें घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीमत में 25 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है, जबकि व्यावसायिक यानी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की दरों में 6 रुपए की पुन: कटौती कर दी गई है. अब उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी वाले 14 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए 25 रुपए कीमत ज्यादा चुकानी पड़ेगी. वहीं 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक यानी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 6 रुपए कम देने होंगे.

ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट

आपको बता दें दिल्ली में 14 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी गैस (LPG Gas) सिलेंडर की जनवरी माह महीने में 694 रुपए कीमत थी, जो अब फरवरी में बढ़कर 719 रुपए हो गई है. इसी प्रकार कोलकाता के लिए पूर्व में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 720 थी, जो बढकर अब 745 रुपए हो गई है. वहीं मुम्बई की बात करें तो यहां जनवरी महीने में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की रेट 694 रुपए थी, जो अब बढ़कर 719 रुपए हो गई है. इसी तरह चेन्नई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की रेट पूर्व में 710 थी, जो अब बढ़कर फरवरी महीने में 735 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है.

पीएम किसान निधि योजना के लिए ऐसे करें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इसी प्रकार 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक यानी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी पूर्व में 1539 रुपए थी जो अब घटकर 1533 रुपए हो गई है, वहीं कोलकाता में इसकी रेट 1604 रुपए थी, जो अब घटने पर 1598 रुपए हो गई है. इसी प्रकार मुम्बई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की पूर्व में 1488 रुपए थी, वह अब घटकर 1482 रुपए हो गई है. चेन्नई की बात की जाए तो वहां पूर्व में इस गैस सिलेंडर की रेट 1654 थी, जो अब गिरकर 1649 रुपए हो गई है.

Online Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे ऐसे कराएं रिन्यु? जानिए पूरी प्रक्रिया

तो आपके जिले, गांव और क्षेत्र में प्रति गैस सिलेंडर की क्या कीमत है, इसके बारे में आप अपने घर बैठे ऑनलाइन गैस सिलेंडर की लेटेस्ट रेट यानी कीमत का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा.    

ऐसे चेक करें अपने क्षेत्र में गैस सिलेंडर की रेट –

>> सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा.

>> जिसके बाद होम पेज खुलने पर आपको For Prices (Rs./14.2 kg cylinder) in other cities  के ‘click here’ पर क्लिक करना है.  

>> जहां नये खुले पेज में State (राज्य), District (जिला) और उसके बाद में आपके क्षेत्र की गैस एजेंसी का नाम यानी वितरक Distributor को सलेक्ट करने के बाद ‘SEARCH’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, इसके साथ ही आपके एरिया (क्षेत्र) में जो रेट चल रही है वह सामने आ जाएगी.   

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021, ऑनलाइन प्रक्रिया

अपने राज्य, जिले, गांव से जुड़ी लेटेस्ट खबरें और ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए. 

Tag: इंडेन गैस रेट | indane gas rate | indane gas price today | indane gas price | bharat gas price | bharat gas price today | आज गैस सिलेंडर के दाम | इंडियन गैस सिलेंडर कितने का है| इंडियन गैस सिलेंडर कितने का है 2021 | इंडियन गैस की कीमत Today | ऑनलाइन गैस सिलेंडर रेट | ऑनलाइन गैस सिलेंडर कीमत बताओ | एलपीजी गैस का दाम

Share to Your Friends Also

Leave a Comment