JKSSB VLW Answer Key 2023 Out: यहां से जम्मू कश्मीर पंचायत सेक्रेटरी की आंसर की देखें

VLW Answer Key 2023: जम्मू & कश्मीर स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) द्वारा निकाली गई पंचायत सेक्रेटरी भर्ती यानि विलेज लेवल वर्कर (Village Level Worker- VLW) भर्ती 2022 विज्ञापन संख्या 03/2022 की परीक्षा की उत्तर कुंजी (VLW Answer Key 2023) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. जेकेएसएसबी ने पंचायत सेक्रेटरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (JKSSB VLW Answer Key) आज 10 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दी है. परीक्षार्थी अपनी आंसर की पीडीएफ में सीरिज वाइज डाउनलोड (JKSSB VLW Answer Key Download) कर सकते है. आपकी सुविधा हेतु हमारें द्वारा आंसर की डाउनलोड करने का नीचे डायरेक्ट लिंक (VLW Answer Key 2023 Download Link) दे दिया गया है.

JKSSB VLW Answer Key 2023 Direct Link

जम्मू कश्मीर पंचायत सेक्रेटरी (JKSSB VLW) भर्ती की परीक्षा 10 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई है. परीक्षा के लिए जम्मू & कश्मीर के अलग-अलग जिलों में सेंटर बनाएं गए थे. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु कुल 1,99,136 आवेदन फॉर्म भर्ती बोर्ड को प्राप्त हुए थे. इनमें कश्मीर डिविजन से 91,643 कैंडिडेट्स के आवेदन फॉर्म है, जबकि जम्मू डिवीजन से 1,07,493 अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म है.

जम्मू कश्मीर पंचायत सेक्रेटरी भर्ती परीक्षा में कुल 120 प्रश्न 120 अंक के होंगे. एग्जाम पेपर में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश & कॉम्प्रिहेंशन और जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग के 24-24 प्रश्न होंगे. इसके अलावा क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड के 18 प्रश्न और कंप्यूटर की सामान्य जानकारी के 30 प्रश्न होंगे. इस पेपर को हल करने हेतु 2 घंटे का समय मिलेगा. पेपर ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड में कैंडिडेट्स को प्राप्त होगा. नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की रहेगी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions/ Marks
General Awareness 24
General English & Comprehension 24
General Intelligence & Reasoning 24
Quantitative Aptitude 18
Knowledge of Computer 30
Total 120

JKSSB VLW Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check JKSSB VLW Answer Key 2023)

  1. JKSSB VLW Answer Key Check करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- jkssb.nic.in पर जाए.
  2. होम पेज पर What’s New सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब JKSSB Panchayat Secretary Answer Key पर प्रेस कर दें.
  4. स्क्रीन पर VLW Answer Key PDF ओपन हो जाएगी.
  5. VLW Answer Key 2023 PDF में सीरिज वाइज आंसर की दी गई है, परीक्षार्थी अपनी सीरिज की आंसर की चेक कर लें.

JKSSB VLW Recruitment 2022 Details

जेकेएसएसबी द्वारा पंचायत सेक्रेटरी भर्ती 2022 के तहत कुल 1395 पदों को भरा जाएगा. 1395 पदों में से ओएम कैटेगरी के लिए 697 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 132 पद, पीएसपी के लिए 57 पद, आरबीए के लिए 145 पद, एएलसी/आईबी के लिए 54 पद और ओएससी के लिए भी 54 पद रिजर्व है. इसके अलावा एससी के लिए 118 पद और एसटी के लिए 138 पद आरक्षित है.

JKSSB VLW Recruitment 2022
Category No. of Post
OM 697
EWS 132
PSP 57
RBA 145
ALC/ IB 54
OSC 54
SC 118
ST 138
Total 1395

JKSSB VLW Recruitment 2022 Selection Process

जम्मू कश्मीर पंचायत सेक्रेटरी भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट फेज 2 में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में भाग लेंगे. दस्तावेज सत्यापन के पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी तथा कैंडिडेट्स को पंचायत सेक्रेटरी के पद पर जोइनिंग मिलेगी.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Document Verification

JKSSB VLW Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 06-06-2022
Application Last Date 16-07-2022
Exam Date 10-12-2023
Admit Card Release Date 04-12-2023
Answer Key Release Date 10-12-2023

JKSSB VLW Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About JKSSB VLW Answer Key 2023

Q. JKSSB VLW Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. JKSSB VLW Answer Key आज 10 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई है.

Q. JKSSB VLW Answer Key Kaise Dekhe?

Ans. VLW Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- jkssb.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment